अभिनेत्री विद्या बालन एक अन्य बायोपिक फिल्म में काम करने जा रही है। कुछ समय पहले राइमा सेन और रिया सेन ने यह बताया था कि वह अपनी नानी और फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन के जीवन पर फिल्म बनाना चाहती हैं। विद्या बालन इसी फिल्म में सुचित्रा सेन की भूमिका में होंगी। 'द डर्टी पिक्चर्स' में साउथ की बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के किरदार से विद्या बालन को पुरस्कार और प्रशंसा ढेरों ढेर मिले थे। ऐसे में उन्होंने खुद पर 'बायोपिक की विद्या' का ठप्पा लगने से बचना था। इसीलिए विद्या ने मिल रहे 'बायोपिक फिल्मों' के ज़्यादातर प्रस्तावों को या तो इंकार कह दिया या होल्ड में रखा। उन्होंने दूसरी बायोपिक फिल्म महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट और उनकी माँ शिरीन के जीवन पर मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' ही मंज़ूर की, जिसमें वह शिरीन का रियल किरदार कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ख़त्म होने जा रही है। अब उनके द्वारा सुचित्रा सेन पर फिल्म स्वीकार की गई है। विद्या बालन को बांगला संस्कृति से बेहद लगाव है। इस रोल के लिए वह एक बंगाली फिल्म अभिनेत्री के किरदार के लिए पूरी तरह से तैयारी करना चाहती हैं। सुचित्रा सेन अच्छी डांसर थी। इस के लिए, विद्या बालन कत्थक सीख रही हैं। वक़्त बताएगा कि एक पॉपुलर और सेंसिटिव अभिनेत्री के पेचीदा किरदार को विद्या बालन परदे पर कितनी अच्छी तरह से उतार पाती हैं!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 16 March 2015
अब विद्या बालन बनेंगी सुचित्रा सेन
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment