Sunday, 22 March 2015

टीवी सीरियलों से फिल्मों तक अर्पिता चक्रवर्ती

अर्पित चक्रवर्ती की आवाज़ को सबसे पहले सुना था टीवी दर्शकों ने स्टार  प्लस के सीरियल 'एक वीर की अरदास…वीरा' के गीत 'हैप्पी शप्पी वाला इश्क़' में।  इस गीत में अर्पिता की आवाज़ से दर्शक प्रभावित हुए थे। इस गीत के बाद अर्पिता को संगीतकारों से गीत गाने के ऑफर मिलने लगे। ऐसा पहला गीत था शफक़त अली के साथ फिल्म सत्याग्रह का 'रस के भरे तोरे नैना' ।  उनका पिछला गीत फिल्म 'रागिनी एमएमएस' का 'लोरी ऑफ़ डेथ' था।  अर्पिता १५  भाषाओं में गीत गा सकती हैं। भारतीय शास्त्रीय संगीत में पारंगत अर्पिता  भांगड़ा, जैज़ और हिप हॉप स्टाइल में भी गा सकती हैं।

No comments: