Saturday, 14 March 2015

विनय आनंद का पॉप एल्बम

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया और  दिल ने फिर याद किया जैसी फिल्मों में यादगार  भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता विनय आनंद अब एक पॉप एलबम के साथ वापसी करने की तैयारी में है।  हिंदी और क्षेत्रिय भाषाओ की फ़िल्मो में  व्यस्त विनय आनंद ने पिछले दो वर्ष से इस एल्बम की तैयारी के लिए फ़िल्मो से ब्रेक ले रखा था। जबकि, कभी रियालिटी शो तो कभी टीवी शो में उनकी वापसी की अटकले लगायी जा रही थी। दरअसल, विनय आनंद कॉलेज के दिनों से ही पॉप स्टार बनना चाहते थे। पिछले कुछ सालों से विनय आनंद  क्षेत्रीय सिनेमा में अभिनय कर रहे है। उन्होंने पचास से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।  इस एल्बम का निर्देशन ज्योती आनंद ने किया हैं  जो तमिल स्टार सिमरन की बहन है। ज्योति आनंद फिल्म आर ... राजकुमार में  प्रभु देवा के साथ बतौर सहायक निर्देशक जुडी थी।  एल्बम का निर्माण  विनय आनंद की कंपनी  फ्लाइंग हॉर्सेस  द्वारा  किया गया  है । दुर्गेश विश्वकर्मा संगीतकार है, जबकि सभी गाने विनय  आनंद के द्वारा गाया गया है। ज्योति आनंद और संजय कबीर एल्बम में गीतकारों के रूप में काम किया है। फ्लाइंग हॉर्सेस जल्द हिन्दी फिल्मों और क्षेत्रीय सिनेमा का निर्माण भी शुरू करेगी । विनय आनंद बताते हैं  "हम एक संगीत परिवार के हैं और मुझमे हमेशा गायन के लिए जुनून था। हालांकि अभिनय प्राथमिक हो गया और गायन पृष्ठभूमि में चला गया। मुझे लगता है मैं हमेशा एक पॉप स्टार बनना चाहता था  और इस एलबम से मैं बहुत खुश हूँ। एल्बम में आठ गाने हैं और वहाँ हर गीत के हर आयु वर्ग के लिए एक अलग ट्रेक  है। और उम्मीद हैं कि यह सबको पसंद आयेगा "

राजेंद्र कांडपाल

No comments: