सलमान खान एक कन्नड़ फिल्म 'क्रांतिवीर सांगली रायन्ना' के हिंदी रीमेक में मुख्य किरदार में नज़र आ सकते हैं । कन्नड़ फिल्म 'क्रांतिवीर सांगली रायन्ना' कित्तूर राज्य के सैन्य प्रमुख और मशहूर योद्धा सांगली रायन्ना के जीवन पर है। कन्नड़ फिल्म में दर्शन ने रायन्ना का किरदार किया था। उनके श्रेष्ठ अभिनय का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें २०१३ का फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड और कर्णाटक राज्य का स्टेट अवार्ड मिला। कन्नड़ फिल्मों के बजट के लिहाज़ से 'क्रांतिवीर सांगली रायन्ना' का ३० लाख का निर्माण बजट काफी ज़्यादा था। इसके बावजूद यह फिल्म निर्माता के लिए घाटे का सौदा नहीं बनी। इस फिल्म ने २२ दिन में इतनी रकम बॉक्स ऑफिस से जुटा ली।इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स थिएटरों में ज़बरदस्त दर्शक मिले। क्रांतिवीर सांगली रामन्ना ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई । फिल्म ने कई थिएटरों में १०० दिन मनाये। सौ दिन मनाने के बाद जब यह फिल्म सिनेमाघरों से उतरी, तब तक यह आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो चुकी थी। शायद कन्नड़ फिल्म की सफलता ही सलमान खान की नज़रों में घूम रही है। उन्होंने 'क्रांतिवीर सांगली रायन्ना' के हिंदी संस्करण को अपनी मंज़ूरी दे दी है। लेकिन, इससे पहले वह अपने हाथ की फिल्मों 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' को पूरा करेंगे। इसमे दिवाली निकल जाएगी। इसके बाद वह हिंदी संस्करण की स्क्रिप्ट पढ़ना चाहेंगे। तभी वह फिल्म को मंज़ूरी देंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 25 March 2015
फिर योद्धा सलमान खान
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment