राम कपूर अपने टीवी सीरियलों 'दिल से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से गंभीर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। सीरियल 'दिल की बातें दिल ही जाने' में राम कपूर एक कैंसर पेशेंट महिला के पति का किरदार कर रहे हैं, जो नहीं चाहता है कि उसी पत्नी असमय ही मौत को गले लगाए। इन गंभीर सीरियलों में उन्हें देख कर कोई कह नहीं सकता कि वह सत्तर के दशक के हिंदी फिल्मों के नायकों की तरह उछल-कूद स्टाइल में नाच गा भी सकते हैं। लेकिन, फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में वह रंगीन कपडे पहने रैपर बने नाचते गाते दिखाई देंगे। फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में राम कपूर एक गुजरती बिजनेसमैन का किरदार कर रहे हैं। वह फिल्म की नायिका सनी लेओनी को पटाने के लिए कौन कौन से जतन नहीं करता। रैपर का रूप सनी लेओनी को पटाने के लिए राम कपूर का गुजराती टोटका है। जिन लोगों ने इस गीत के फिल्मांकन को देखा है, वह बताते हैं कि राम कपूर सचमुच रैपर नज़र आ रहे थे। लगता नहीं था कि टीवी सीरियलों को एक गंभीर एक्टर इतना मजाकिया किरदार भी इतनी सहजता से कर सकता है। उनका दावा है सिनेमाघरों में बैठे दर्शक राम कपूर का यह किरदार देख कर हँसते हँसते बेहाल हो जायेंगे। राम कपूर की अभिनय क्षमता के प्रशंसक बन गए फिल्म के निर्देशक देवांग ढोलकिया कहते हैं, "राम कपूर बेजोड़ अभिनेता हैं। यह फिल्म साबित करती है कि वह कुछ भी कर सकते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है। उनके रैपर अवतार के साथ तो दर्शक खुद भी नाचने गाने लगेंगे। मैं उनके साथ काम करके बेहद खुश हूँ और आगे भी फ़िल्में करना चाहूँगा।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 18 March 2015
राम कपूर के रैपर बनने में 'कुछ कुछ लोचा है'
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment