जेम्स बांड सीरीज की २४वीं फिल्म 'स्पेक्ट्र' की यूनिट अब रोम से मैक्सिको पहुँच चुकी है। यहाँ जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। मैक्सिको में 'स्पेक्ट्र' का शुरूआती सीन फिल्माया जायेगा। यह सीन मैक्सिको के मशहूर 'डे ऑफ़ द डेड' फेस्टिवल का होगा। इसके लिए ख़ास तौर पर सेट तैयार करवाया गया है। स्केलेटन क्रू खड़े किये गए है। फिल्म में जेम्स बांड का किरदार कर रहे डेनियल क्रैग ने भी सेट पर जाकर निरीक्षण किया। 'स्पेक्ट्र ' के तमाम दृश्यों और सूचनाओं को ट्विटर पेज पर देखा जा सकता है।












No comments:
Post a Comment