आम तौर पर फैशन शो और रैंप की बात की जाये तो आँखों के सामने रैम्प पर लहराती -बलखाती कुछ खूबसूरत हसीनायें घूम जाती हैं । लेकिन पिछले दिनों मुंबई में कुछ अलग ही तरह का फैशन शो देखने को मिला । यह फैशन शो था ४ , ५, ६ और ८ महीने की गर्भवती महिलाओं का। हालाँकि, फैशन शो का हिस्सा बनना कोई आसान काम नहीं। इसके बावजूद यह महिलायें पूरे जी जान से इस शो में जुटी हुई थी । ख़ास बात यह थी कि यह शो लगातार ५ घंटे तक चला, इसके बावजूद यह युवतियां ख़ुशी - ख़ुशी रैंप पर चल रही थी । इस शो के लिए मुंबई से २५ गर्भवती महिलाओं का चुनाव किया गया था । शो तीन दौर तक चला । पहले दौर में सभी सुंदरी माताओं ने अपने बारें में बताया। दूसरे दौर में सभी ने अपनी गर्भावस्था की सुंदर स्मृतियों को साझा किया। आखिरी दौर में जजों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया । इस शो की जज मॉडल अमृता रायचंद, टीवी और फिल्म अभिनेत्री बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, मुंबई की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण कोल्हो तथा गर्भ विशेषज्ञ सोनाली शिवलानी थी। इनके अलावा कोर्डल लाइफ के प्रबंध निदेशक श्री मेघनाथ रॉय और चाइल्ड मेगज़ीन की संपादक चौधरी गीतिका सुसन भंडारी भी जज के पैनल में शामिल थी । इस शो की विजेता रही श्रीमती प्रियंका गांधी, जो कि एयर होस्टेज रह चुकी हैं। दूसरे नंबर पर रही श्रीमती नंदिनी रविशंकर और तीसरे स्थान पर रही श्रीमती गोधूलि दुबे । इस अनूठे फैशन शो की जज बन कर खुश अभिनेत्री बरखा ने कहा, " मैं रैम्प पर चल रही सभी माँओ को देख कर हैरान हूँ। सभी गर्भवती होने के बावजूद कितनी खूबसूरती के साथ चल रही थी। ऐसे समय में मैं तो इतने विश्वास के साथ नहीं चल सकती थी। " इस शो की आयोजक गीतिका सुसन भंडारी ने बताया, "इस तरह के फैशन शो आयोजित होने से गर्भवती महिलाओं के जीवन में कुछ रोमांच आता है, जो कि उनके लिए बहुत ही अच्छा रहता है। इसी तरह के कुछ शो हम निकट भविष्य में दिल्ली, बंगलौर और हैदराबाद में भी आयोजित करेगें ।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 17 March 2015
एक फैशन शो ऐसा भी !
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment