Saturday, 14 March 2015

५० शेड्स ऑफ़ ग्रे ने निकाल दी लाटरी


वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ हो कर पूरी दुनिया के दर्शकों में तहलका मचा देने वाली उत्तेजक रोमांस वाली फिल्म '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' अभी तक भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी।  जैमी डोरनन और डकोटा जॉनसन के बीच जैसे कामुक दृश्य फिल्म में हैं, उनके रहते फिल्म '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' का भारत में रिलीज़ होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है।  फिल्म को  भारत में रिलीज़ करने वाला यूनिवर्सल पिक्चर्स उन कट्स को करने के लिए तैयार नहीं हुआ, जिन पर सेंसर को आपत्ति थी।  वैसे अगर फिल्म के तमाम कामुक दृश्य और संवाद ज्यों का त्यों रहने दिए जाते तो फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट तो होती ही, अपनी फिल्मों में कामुक दृश्य घुसेड़ने के लिए मशहूर एकता कपूर् और महेश  भट्ट जैसे फिल्मकारों के लिए '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' पवित्र पुस्तक बन जाती।  लेकिन, अगर फिल्म से तमाम कामुक दृश्य और संवाद हटा दिए जाएँ तो फिल्म में कुछ बचता भी नहीं है। ऐसे में ऎसी कटी फिल्म को भारत में देखता भी कौन ! लेकिन, जहा तक बाकी दुनिया का सवाल है इन कामुक दृश्यों का तकाज़ा था कि  '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' ने ८५ मिलियन डॉलर का ज़बरदस्त वीकेंड करने के साथ ही अब तक ५५० मिलियन डॉलर का कलेक्शन भी कर डाला है। '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के तगड़े कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पंडित भी भौंचक है।  इस ज़बरदस्त कलेक्शन ने फिल्म की नायिका अनास्तासिया स्टील का किरदार करने वाली अभिनेत्री डकोटा जॉनसन और नायक क्रिस्चियन ग्रे का किरदार करने वाले अभिनेता जैमी  डोरनन  की तो निकल पड़ी हैं। इरोटिका ट्राइलॉजी की पहली फिल्म की  सफलता के बाद डोरनन और जॉनसन को दूसरी फिल्म के लिए पहली फिल्म से १० गुना ज़्यादा फीस दी जाएगी।  इन दोनों को '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के लिए २.५० लाख डॉलर में साइन किया गया था।  हॉलीवुड में जिस तरह से फ्रैंचाइज़ी फिल्मों ट्वाईलाईट और हंगर गेम्स को सफलता मिली है, उसके मद्देनज़र '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' की सफलता का फायदा इसके सितारों को मिलना ही था। कहा जाता है कि अभिनेता जैमी डोरनन '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के कामुक करैक्टर क्रिस्चियन ग्रे की इमेज का प्रभाव अपनी भविष्य की फिल्मों पर पड़ने को लेकर खासे चिंतित थे।  उन्होंने लगभग तय कर लिया था कि  वह सीक्वल फिल्म में काम नहीं करेंगे।  लेकिन, जैसे ही १० गुना ज़्यादा फीस दिए जाने की खबर  सामने आई, डोरनन ने अपना इरादा बदल दिया दिया।  लेकिन, फिल्म के डायरेक्टर सैम टेलर- जॉनसन का सीक्वल फिल्म डायरेक्ट करने इरादा नहीं है।  इसके लिए ज़िम्मेदार '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' ट्राइलॉजी किताब के लेखक  ईएल जेम्स हैं। फिल्म के निर्माण के दौरान जेम्स का सैम के काम में हस्तक्षेप जारी रहा। जेम्स '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' के सेक्स दृश्यों को ज़्यादा मसालेदार बनाने का दबाव टेलर-जॉनसन पर डालते रहे। वह टेलर-जॉनसन को फिल्म के सेक्स सीन दुबारा लिखने के लिए कहते रहे।  फलस्वरूप किताब के लेखक और निर्देशक के बीच सेट पर ही तकरार होती रहती थी। दरअसल, जेम्स ने अपनी किताब के अधिकार यूनिवर्सल को सौंपते समय अनुबंध में 'क्रिएशन' के अधिकार अपने पास रखवा लिए थे।  अब जबकि '५० शेड्स ऑफ़ ग्रे' ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है, ईएल जेम्स चाहेंगे कि सीक्वल फिल्म अपेक्षाकृत काफी ज़्यादा कामुक दृश्यों वाली हो।  सुना है सीक्वल फिल्म की स्क्रिप्ट खुद जेम्स लिखना चाहते हैं। 




अल्पना कांडपाल 

No comments: