हॉलीवुड की फिल्म 'द
अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन', जिसका भारतीय फिल्म दर्शकों को बेसब्री से
इंतज़ार है, के रिलीज़ होने में एक महीने से भी कम का वक़्त रह गया है। इसके
साथ ही इस फिल्म के बारे में रोचक जानकारियां सामने आती जा रही हैं।
मार्वल के छह सुपरहीरो वाली फिल्म 'एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' में द आयरनमैन, कैप्टेन
अमेरिका, ब्लैक विडो, थॉर, हॉकये और द हल्क में हल्क खास है। इस सुपरहीरो
की खासियत है कि यह दुश्मन का सामना करते समय अपने शरीर को सिकोड़ लेता और
दैत्याकार फैला भी सकता है। 'द हल्क' के लिए यही समय काफी शर्मनाक होता
है। जब वह अपना शरीर फैलाता होता है तो उसके कपडे फटने शुरू होने लगते
हैं। हल्क को शर्म तब आती है, जब उसका अंडरवियर भी तार तार होने लगता है।
वह नंगे या अधनंगे ही अपने दुश्मनों का सामना करता है। हल्क की इस झेंप को
मिटाने के लिए मार्वल स्टुडिओ ने हल्क को स्ट्रेटचेबल अंडरवियर पहना दिये
हैं। यहाँ तक कि उसकी इनर भी शरीर बढ़ने के साथ फ़ैल जाया करेगी। इसे वह अपने
कपड़ों के अंदर पहना करेगा । इस प्रकार से द हल्क अपने अन्य सुपरहीरो
साथियों के साथ उल्ट्रॉन्स से ब्रह्माण्ड को बचाने के लिए बिना झेंपे युद्ध
कर सकेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 28 March 2015
स्ट्रेचेबल होगा द हल्क का अंडरवियर
Labels:
Hollywood,
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment