आजकल फिल्म एक 'पहेली लीला' के ट्रेलर में सनी लियॉन धूम मचाए हुए है। हाल ही में इसका एक गाना 'तेरे बिन' रिलीज हुआ है। सोशल साइट्स पर इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। यह गाना मूलत: पाकिस्तानी गायक उज़ैर जसवाल ने गाया है। इसे सोशल साइट्स में सुन कर ही टीसीरीज के भूषण कुमार को फिल्म की एक सिचुएशन में लेने का ख्याल आया। इसके बाद उज़ैर से संपर्क किया गया और इसे प्रकार 'एक पहेली लीला' के लिए प्रयुक्त इस गाने में भी उन्होंने ही आवाज दी । 'तेरे बिना' के पीछे की कहानी 'एक पहेली लीला' के निर्देशक अहमद खान ने बताई। वे कहते हैं 'उज़ैर कमाल के गायक हैं। 'तेरे बिन' गाने को यू-ट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा था। इस कारण कई निर्माताओं की नजर इस गाने पर थी। वे इसके राइट्स लेना चाहते थे। जब मैंने गाना सुना तो मुझे लगा कि यह मेरी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होगा। भूषण ने गाना सुना तो उन्हें भी पसंद आया। इस प्रकार से हम इसके राइट्स लेने में सफल रहे।'
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 7 March 2015
'एक पहेली लीला' के लिए पाकिस्तानी गायक उज़ैर जसवाल का गीत
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment