सोनाक्षी सिन्हा ने एआर मुरुगडॉस के निर्देशन में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। शूटिंग शुरू होने से पहले तक फिल्म के शीर्षक को गोपनीय रखा गया था। केवल इतना ही साफ़ किया गया था कि सोनाक्षीं सिन्हा की यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में अनुराग कश्यप के विलेन का किरदार करने और शत्रुघ्न सिन्हा के अपनी बेटी के रील लाइफ पिता बनने की खबरें भी थी। शूटिंग शुरू होने पर फिल्म का जो पहला शॉट लिया गया, उसके क्लैप बोर्ड पर 'फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 'अकीरा' डायरेक्टर एआर मुरुगडॉस डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी आरडी राजशेखर लिखा हुआ था। सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्म ५८बी सीन फिल्माया गया। निर्देशक एएआर मुरुगडॉस अब तक दो १०० करोड़िया फ़िल्में 'गजिनी' और 'हॉलिडे अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' बॉलीवुड को दे चुके हैं। अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' के बाद सोनाक्षी सिन्हा की मुरुगडॉस के साथ 'अकीरा' दूसरी फिल्म है। 'अकीरा' एक जापानी शब्द है। संस्कृत भाषा के इस शब्द का अर्थ सुन्दर शक्ति होता है। सोनाक्षी सिन्हा सुन्दर हैं। वह फिल्म में एक्शन कर रही हैं। उनका रोल एक शांत और गंभीर लड़की का किरदार है, जो मज़बूर को कर अपने विरोधियों पर हमला करती है। ज़ाहिर है कि फिल्म का शीर्षक 'अकीरा' उन पर और उनके किरदार पर फिट बैठता है। अभी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के नायक का नाम तय नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और राजस्थान में होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 18 March 2015
मुरुगडॉस की 'अकीरा' सोनाक्षी सिन्हा
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment