अभी तक के समाचारों की माने तो इस दिवाली कोई न कोई घायल ज़रूर होने जा रहा है। लेकिन, यह चोट किसी पटाखे या फुलझड़ी से जलने के कारण नहीं लगेगी। यह चोट लगेगी दो फिल्मों के मुकाबले से। घायल हो सकते हैं बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता। इस बार सनी देओल ने सलमान खान को सीधी चुनौती दे डाली है। दिवाली २०१५ को सलमान खान की सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की रिलीज़ की तारिख तय कर दी गई थी। सही मायनों में इस साल ईद से दिवाली तक सलमान खान ही थे। आम तौर पर सलमान खान की फिल्म को चुनौती का हौसला खुद बॉक्स ऑफिस का शहंशाह शाहरुख़ खान तक में नहीं। लेकिन, इस बार पंजाब के शेर सनी देओल ने सलमान खान को सीधी चुनौती दे ही डाली। उनकी १९९० की सुपरहिट एक्शन फिल्म राजकुमार संतोषी निर्देशित 'घायल' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का सीक्वल, सीक्वल फिल्मों की सफलता को देखते हुए, राजकुमार संतोषी बनाना चाहते थे। लेकिन, सनी देओल के साथ बात न बन पाने के कारण इस फिल्म को खुद सनी देओल ने निर्देशित करने का निर्णय किया। सनी देओल इससे पहले एक फिल्म दिल्लगी निर्देशित कर चुके थे। सनी देओल की 'घायल' की सीक्वल फिल्म का टाइटल 'घायल वन्स अगेन' है। इस फिल्म के पूरी होते ही, आज सनी देओल ने फिल्म की तारिख निश्चित कर दी । सनी देओल के घायल वन्स अगेन के दिवाली में रिलीज़ करने के निर्णय से बॉलीवुड का चौंकना स्वाभाविक है। क्योंकि, सनी देओल और सलमान खान के सम्बन्ध ऐसे भी नहीं कि सलमान को सनी चुनौती दें। इसके अलावा, जब चार साल पहले सनी देओल 'घायल' के सीक्वल 'घायल रिटर्न्स' को आश्विन चौधरी के साथ बना रहे थे, तब इसका फर्स्ट ट्रेलर सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के साथ रिलीज़ हुआ था। अपने तीन दशक लम्बे फिल्म करियर के दौरान इन दोनों अभिनेताओं ने केवल दो फिल्मों १९९६ में रिलीज़ राज कँवर निर्देशित फिल्म 'जीत' और समीर कर्णिक की फिल्म 'हीरोज' ही एक साथ की थी। जीत एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। ऐसे में सनी देओल का 'घायल वन्स अगेन' को 'प्रेम रतन धन पायो' के मुकाबले रिलीज़ करना दिवाली के धमाको को दिलचस्प बना सकता है। हालाँकि, सूरज बड़जात्या की ज़्यादातर पारिवारिक फ़िल्में दिवाली वीकेंड में ही रिलीज़ हुआ करती हैं। लेकिन, सलमान खान के कारण 'प्रेम रतन धन पायो' दर्शकों के लिए सलमान खान की तरफ से दिवाली का तोहफा बन गई थी। सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' दो भाइयों की पारिवारिक कहानी है। जबकि, 'घायल वन्स अगेन' खालिस मसाला फिल्म है। मतलब यह की दोनों फ़िल्में अलग शैली में बनी फ़िल्में हैं। इसलिए, दोनों के अपने दर्शक हैं, जिन्हे यह दोनों फ़िल्में अपनी और आकर्षित करेंगी । इस लिहाज़ से केवल यह सोचा जा सकता है कि इस मुकाबले में जीतेगा कौन ? सनी देओल या सलमान खान !
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment