हिंदी पंजाबी फिल्म दर्शकों के लिए साकेत बहल का नाम काफी परिचित नहीं होगा, लेकिन वह लम्बे समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वह १९९६ से टीवी शो, एड फ़िल्में, लघु फ़िल्में, आदि का निर्माण कर रहे हैं। २००३ में रिलीज़ उनकी बतौर निर्माता फिल्म 'धूप' ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा और पुरस्कार बटोरे। यह फिल्म एक ऐसे दम्पति की कहानी थी, जिन्होंने युद्ध में अपना बेटा खो दिया। ओम पूरी और रेवती मुख्य भूमिका में थे। साकेत ने इस फिल्म से आश्विन चौधरी जैसे सक्षम निर्देशक से इंडस्ट्री का परिचय कराया था। अनुराग कश्यप को टीवी शो लास्ट ट्रैन टू महाकाली में निर्देशक के रूप में ब्रेक देने वाले साकेत ही थे । साकेत यशराज के शो पाउडर में भी पार्टनर थे। अब साकेत चौधरी पंजाबी फिल्म 'व्हॉट द जट्ट' के बतौर निर्माता दर्शकों के सामने हैं। ' व्हॉट द जट्ट' पंजाब के एक छोटे गांव के दो दोस्तों राज और फ़तेह है, जो एक्टर बनना चाहते हैं। अपनी इस कोशिश में दोनों एक के बाद एक हास्यास्पद परिस्थितियों में फंसते चले जाते हैं। इसके बावजूद वह कामयाब होते हैं, क्योंकि वह सही मायनों में जाट हैं। अपनी पहली पंजाबी फिल्म के बारे में साकेत कहते हैं, " मुझे पंजाबी कहानी बहुत अच्छी लगी और निर्माता ने मुझे निर्देशन करने को कहा और मैंने हाँ कर दी।" फिल्म में दो दोस्तों की भूमिका हरीश वर्मा और विपुल रॉय ने की है। अन्य भूमिकाओं में बीनू ढिल्लों ,बी एन शर्मा ,ईशा रेकी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। फिल्म 'व्हॉट द जट्ट' कल यानि १३ मार्च को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 12 March 2015
कल से सिनेमाघरों में 'व्हॉट द जट्ट'
Labels:
पंजाबी फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment