Wednesday 29 April 2015

मुसीबत में सलमान खान

सलमान खान मुसीबत में लगते हैं। हिट एंड रन केस उन पर भारी पड़ने जा रहा है।  ६ मई को कोर्ट इस मामले में फैसला सुना सकता है। आखिरी वक़्त में ड्राइवर की गवाही डलवा कर सलमान खान कुछ ज़्यादा मुसीबत में फंस गए हैं।  उन पर झूठी गवाही दिलवा कर कोर्ट को गुमराह करने का मामला भी बन सकता है।  जोधपुर में भी मुसीबत उन पर छाई हुई है। आर्म्स एक्ट पर कोर्ट को निर्णय लेना है कि  सलमान खान ने अवैध हथियार रखे या नहीं। यही कारण है कि दूर खूबसूरत कश्मीर की वादी में भी सलमान खान सुकून से नहीं।  उनके जबड़ों में दर्द है।  यह पुरानी बीमारी है, जिसका वह विदेश में इलाज़ भी करवा चुके हैं। इस दर्द के कारण वह 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग भी ठीक से नहीं कर पा रहे।  सलमान खान को शायद अंदेशा हो गया है कि  कोर्ट से उन्हें सज़ा होने जा रही है। इसीलिए उन्होंने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स होल्ड पर रख दिए हैं।  सलमान ६ मई तक इंतज़ार करना चाहेंगे। लेकिन, जिस प्रकार से उन्हें मानसिक परेशानी के कारण दर्द का दौरा पड़ रहा है, उससे उनके ईद और दीवाली में रिलीज़ होने वाली फ़िल्में भी मुसीबत में पड़ सकती हैं। क्या सलमान खान इस मुसीबत से निजात पा सकेंगे ? फिलहाल तो ६ मई तक इंतज़ार करना ही होगा।

मिशेल रॉड्रिगुएज़ होस्ट करेंगे याहू ऑटोस सीरीज

दर्शकों को फिल्म 'फ्यूरियस ७' में डोमिनिक टोरेंटो की बीवी लेटिसिया उर्फ़ लेटी की याद होगी। यह  भूमिका मिशेल रॉड्रिगुएज़ ने की थी।  यह फिल्म मिशेल की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की चौथी फिल्म थी।  इन फिल्मों में मिशेल ने प्रोफेशनल कार रेसर का रोल किया था।  इन फिल्मों के कारण मिशेल रोड्रिगुएज़ की इमेज एक प्रोफेशनल कार रेसर जैसी ही बन गयी लगती है।  तभी तो उन्हें याहू ऑटोस पर रिलीज़ होने वाली सीरीज 'राइडिंग शॉटगन विथ मिशेल रोड्रिगुएज़ का होस्ट बनाया गया है।  इस बात का ऐलान पिछले दिनों न्यूयॉर्क सिटी में किया गया।  इस सीरीज  में बड़ी कारों पर छलांग मार कर बैठती मिशेल कार की स्पीड और परफॉरमेंस का अंदाज़ा लगाएंगी और दर्शकों को बताएंगी।  वह शो की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर भी होंगी।



माइका मोनरो की इंडिपेंडेंस डे २

इलेवेंथ ऑवर और फ्लाइंग मोंकीस जैसी टीवी सीरीज और बैड ब्लड, ऐट एनी प्राइस, द ब्लिंग रिंग, लेबर डे, द गेस्ट, इट फॉलोज और इकोज ऑफ़ वॉर जैसी फिल्मों की अभिनेत्री माइका मोनरो को १९९६ की हिट फिल्म इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।  इस फिल्म में १९९६ की फिल्म के जेफ़ गोल्ड्ब्लूम, बिल पूलमैन, विविका ए फॉक्स, ब्रेंट स्पैनर और जुड हर्ष जैसे अनुभवी सितारे शामिल किये गए हैं। लिएम हेम्सवर्थ, शेर्लोट गैंसबॉर्ग, जेसी ऊषर, ट्रैविस टोपे और जोए किंग जैसे सितारों को भी पहली बार शामिल किया गया है।  जहाँ तक मोनरो का सवाल है, वह 'द गेस्ट' में एक बड़ा जटिल मनोवैज्ञानिक किरदार कर चुकी हैं। इट फॉलोज में वह एक पिशाच की हवस का शिकार लड़की का किरदार कर चुकी हैं।  ऐसे में इतने ज़्यादा सितारों और अनुभवी स्टार कास्ट के साथ उनके करने के लिए क्या है ? अभी मोनरो का रोल साफ़ नहीं है।  लेकिन, कहा जा रहा है कि  वह फिल्म के अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस जे व्हिटमोर की बेटी पैट्रिशिया व्हिटमोर का किरदार कर सकती हैं।  इस किरदार को १९९६ की फिल्म में मए व्हिटमैन ने किया था।  इंडिपेंडेंस डे २ या इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर की कहानी एलियन अटैक की ही है।  पूरी दुनिया तकनीकी रूप से मज़बूत हो कर इन एलियंस का सामना  करेगी। कार्टर ब्लांचार्ड, जेम्स ए वुड्स और निकोलस राइट की तिकड़ी ने इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर को दो भागों में तैयार किया है।  इन दोनों भागों का निर्देशन रोलां एमरिच ही करेंगे।  इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर पार्ट १ को १५०-१६० मिलियन डॉलर के बजट से बनाया जा रहा है। इतने बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा बनाना माइका मोनरो के लिए बहुत अहम है।  इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर का पहला हिस्सा २४ जून २०१६ को रिलीज़ होगा 


अल्पना कांडपाल

वेलकम बैक ! लेकिन कब होगा !!

अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका वाली अनीस बज़्मी निर्देशित फिल्म 'वेलकम' (२००७) की सीक्वल फिल्म का टाइटल 'वेलकम बैक' रखा गया है।  लेकिन, इस फिल्म के दर्शक हैरान  हैं कि  बॉक्स ऑफिस पर 'वेलकम बैक' का वेलकम कब होगा।   जॉन अब्राहम, अनिल कपूर,  नाना पाटेकर, परेश रावल, शायनी आहूजा और श्रुति हासन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'वेलकम बैक' पहले आमिर खान की फिल्म 'पीके' के अपोजिट पिछले साल १९ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी।  फिर इसे जनवरी तक के लिए खिसक दिया।  बाद में यह तारिख मई के लिए तय कर दी गई।  ऐसा लग रहा था कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार का टकराव हो कर रहेगा।  पर, अब 'वेलकम बैक' की मई रिलीज़ पर ही ग्रहण  लग गया लगता है।  क्योंकि, अभी फिल्म की शूटिंग ही पूरी नहीं हो  सकी है। अभी यह भी तय होना है कि 'वेलकम बैक' का वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर कौन होगा।  अनीस बज़्मी की फिल्म को कोई डिस्ट्रीब्यूटर न मिल पाने का कारण निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला का 'वेलकम बैक' के राइट्स के बदले में ७० करोड़ की मोटी रकम मांगना है।  अगर फिल्म में अक्षय कुमार होते तो शायद फ़िरोज़ को  इतनी रकम मिल भी जाती।  लेकिन, फिलहाल वेलकम बैक में एक भी ऐसा सितारा नहीं है, जिसके विदेश में चमकाने के लिए ७० करोड़ दिए जाएँ।  वहीँ डिस्ट्रीब्यूटर वर्ल्ड राइट के लिए जो रकम दे रहे हैं, उसे फ़िरोज़ मंज़ूर नहीं कर रहे।  बहरहाल, नाडियाडवाला कैंप की खबर यह है कि  फ़िरोज़ नाडियाडवाला जल्द ही वेलकम बैक की रिलीज़ की नई तारिख का ऐलान करने वाले हैं।

Tuesday 28 April 2015

अभी बिपाशा बासु ही है निआ

फैशन डिज़ाइनर विक्रम फडणीस की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'निआ' गलत कारणों से ही चर्चा में रही है।  कभी फिल्म के निर्माता को विक्रम की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती।  वह इसमे बदलाव करने को कहते सुनाई देते हैं। विक्रम ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए राणा डग्गुबाती और बिपाशा बासु की 'दम मारो दम' जोड़ी को साइन किया था।  'दम मारो दम' के निर्माण के दौरान और फिल्म की रिलीज़ के बाद भी राणा-बिपाशा जोड़ी काफी चर्चित हुई थी।  इसीलिए, तमाम फिल्म प्रशंसकों की निगाहें इसी फिल्म पर टिकी हुई थी।  लेकिन, बाद में किन्हीं कारणों से डग्गुबाती फिल्म से निकल गए।  यह फिल्म के लिए बड़ा झटका था।  शायद, राणा डग्गुबाती के निकल जाने के बाद बिपाशा बासु का फिल्म से इंटरेस्ट ख़त्म हो गया था ।  क्योंकि, पिछले दिनों यह खबर थी कि बिपाशा बासु ने भी फिल्म को बाय बाय कर दिया है।  हालाँकि, कहा यह गया कि बिपाशा के दूसरे प्रोजेक्ट रुक रहे थे। बिपाशा बासु के भी 'निआ ' से निकल जाने की खबर विक्रम फडणीस के लिए बड़ा झटका था।  परन्तु, विक्रम ने इस खबर का ज़ोरदार ढंग से खंडन किया है।  उन्होंने बिपाशा बासु की फिल्म छोड़ देने की खबरों को नकारते हुए कहा, "बिपाशा ने फिल्म नहीं छोड़ी है।  वह मेरी फिल्म का हिस्सा है। 'निआ ' सही ट्रैक पर जा रही है।  फिल्म की ख़ास डिज़ाइन है और लंदन के ख़ास सीजन की है।  इसी के अनुरूप फिल्म का शिड्यूल भी रखा गया है।  इसीलिए फिल्म की टाइमलाइन को मैंने शिफ्ट किया है।" सुना गया है कि  'निआ' की शूटिंग नवंबर से लंदन में शुरू होगी।

विलेन श्रेडर की भूमिका में ब्रायन टी

2009 की फिल्म 'द वॉल्वरिन' में भ्रष्ट मंत्री नोबुरो मोरी का किरदार करने वाले अभिनेता ब्रायन टी  को २०१६ में रिलीज़ होने वाली पिछले साल रिलीज़ फिल्म 'टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस की सीक्वल फिल्म 'टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस २' में विलेन श्रेडर का किरदार करने के लिए साइन किया गया है। वह पैरामाउंट पिक्चर्स की इस सीक्वल फिल्म में अभिनेत्री मेगन फॉक्स (अप्रैल ओ'नील), विल अर्नेट (वेरन फेनविक), स्टेफेन अमल (कैसी जोंस) और टाइलर पर्य्य (बैक्सटर स्टॉकमैन) के साथ अपना किरदार कर रहे होंगे।  इस फिल्म का निर्माण माइकल बे प्लैटिनम ड्यून्स के ब्रैड फुलर और एंड्रू फॉर्म के साथ करेंगे।  जॉश अप्पेलबॉम और आंद्रे नेमेक की स्क्रिप्ट पर फिल्म को डेविड ग्रीन डायरेक्ट करेंगे।  २०१४ की फिल्म ने ४८५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था।  जबकि इस फिल्म के निर्माण में १२५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  इस फिल्म में विलेन श्रेडर का किरदार अभिनेता तोहोरु मसामूने ने किया था।  ब्रायन टी ने अभी एनबीसी ड्रामा पायलट 'लव इस अ ४ लेटर वर्ड' पूरी की है। यूनिवर्सल की विज्ञानं फंतासी फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' में वह जुरैसिक पार्क के ओनर तकाशी हमादा का किरदार कर रहे हैं। टीनएज म्युटेंट निंजा टर्टलस २ अगले साल ३ जून को रिलीज़ होगी।