Wednesday 31 August 2016

सांस लेना मना है इस घर में

अमेरिकी फिल्म समीक्षकों द्वारा श्रेष्ठ हॉरर फिल्मों में शुमार की जा रही निर्देशक फेड अल्वारेज़ की फिल्म 'डोंट ब्रीद' कहानी है दोस्तों के एक ग्रुप की, जो एक अंधे धनी व्यक्ति के घर यह सोच कर घुस जाते हैं कि वह आराम से बड़ी डकैती डाल लेंगे. लेकिन, वास्तव में वह गलत थे. क्यों!
इस फिल्म में स्टेफेन लैंग ने अंधे धनी का किरदार किया है. डोंट ब्रीद अमेरिका में २६ अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है. ८८ मिनट लम्बी इस फिल्म के निर्माण में १० मिलियन डॉलर से कम खर्च हुए थे. लेकिन, यह फिल्म अब तक ३०.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर चुकी है. भारत में यह फिल्म इस शुक्रवार २ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म का रीढ़ कंपा देने वाला ट्रेलर-

ट्रक ड्राइवर से डिटेक्टिव बनेंगे एंड्रू स्कोट

टीवी सीरीज शर्लाक और बांड फिल्म स्पेक्टर के विलेन एंड्रू स्कोट क्राइम थ्रिलर फिल्म स्टील कंट्री में मुख्य भूमिका कर रहे हैं।  बैंकसाइड फिल्म्स की पेंनसिल्वानिया की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म का निर्देशन साइमन फेलोज कर रहे हैं।  ब्रेंडन हिगिंस की लिखी इस फिल्म में एंड्रू एक ट्रक ड्राइवर डोनाल्ड का किरदार कर रहे हैं, जो एक यवक की रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने के लिए डिटेक्टिव का काम करने लगता हैं। इस जांच पड़ताल से पता चलता है कि उस युवक का क़त्ल किया गया था।  इस पर्दाफाश के बाद उसे भयानक घटनाओं से दोचार होना पड़ता है। साइमन फेलोज ने इस फिल्म से पहले मलिस इन वंडरलैंड का निर्देशन किया था। टीवी सीरीज शर्लाक के लिए बाफ्टा अवार्ड जीत चुके एंड्रू स्कोट के साथ इस फिल्म में टीवी क्राइम सीरीज द फॉल की एक्ट्रेस ब्रोना वॉघ और हाल ही में ओलिवियर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड जीत चुकी अभिनेत्री डेनिस गफ भी है।  इस फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में २६ अगस्त से शुरू हो गई है।  एंड्रू स्कोट की आगामी फिल्मों में  रेचल वेष, टॉम विल्किंसन और टिमोथी स्पैल के साथ डेनियल, फिलिप्पा लोथोर्पे की फिल्म स्वेलोज एंड अमजोंस और जॉन बटलर की फिल्म हैंडसम डेविल उल्लेखनीय है।    


भारत में सात अक्टूबर को रिलीज होगी ‘क्वीन ऑफ काटवे’

भारतीय मूल की अमेरिकन फिल्मकार मीरा नायर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित फिल्म क्वीन ऑफ काटवेभारत के सिनेमाघरों में सात अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है । परन्तु, इससे पहले डिज्नी की इस फिल्म का प्रीमियर सितंबर में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया होगा । क्वीन ऑफ़ काटवे सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। 'क्वीन ऑफ काटवे' युगांडा के ग्रामीण इलाके की एक साधारण लड़की की प्रेरित करने वाली सच्ची कहानी है, जिसकी शतरंज के खेल से परिचय होने के बाद दुनिया बदल जाती है। अपने परिवार और समुदाय के सहयोग से उसके अंदर अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियन बनने और अपने सपने पूरे करने का आत्मविश्वास पैदा होता है। यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में डेविड ओयेलोवो, ल्युपिटा न्योंगो और मैडिना नालवांगा मुख्य भूमिका में हैं। मैडिन नालवंगा ने शतरंज चैंपियन फिओना म्यूटेसी की भूमिका की है।
 

Tuesday 30 August 2016

'अन्ना' का पोस्टर

समाजसेवी अन्ना हजारे पर फिल्म 'अन्ना' का पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।  यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होगी। 

बैंजो के लिए गीतकार रितेश देशमुख

​इरॉस इंटरेनशनल की ​मराठी फिल्म निर्देशक रवि जाधव निर्देशित फिल्म "बैंजो" में अभिनेता रितेश देशमुख मुख्य किरदर कर रहे हैं।  सूत्र बताते हैं कि रितेश ने फिल्म के 'राडा राडा' गीत  की कुछ पंक्तियाँ  भी लिखी है। ​दिलचस्प बात यह है कि ​बैंजो का चरित्र मुम्बई से जुड़ा हुआ है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भी मुम्बई में रियल लोकेशंस पर हुई है। इस से यह फिल्म महाराष्ट्र की संस्कृति से जुड़ गयी है। मराठी होने के नाते रितेश 
​ने 
डांस नंबर
​ ​
राडा ​
के मूड के अनुसार अमिताभ भट्टाचार्य से गीत
​ लिखने
 के लिए 
​कहा जिसमे ​
'
​खुल्ला करायचा
'
​ राडा राडा ​
, आदि सहित स्थानीय मराठी शब्द का 
​इस्तेमाल करने का ​
सुझाव दिया । अमिताभ ने तदनुसार गीत की रचना की। ​इरोज इंटरनेशनल की इस फिल्म में रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की मुख्य भूमिका में हैं।  यह फिल्म 23 सितंबर २०१६ को पूरे देश में  सिनेमाघरो  में प्रदर्शित होगी ।​

नहीं रहे हॉलीवुड के यंग फ्रैंकेंस्टीन जीन वाइल्डर

यंग फ्रैंकेंस्टीन, सिल्वर स्ट्रीक, विली वोंका, ब्लेजिंग सैडलस, स्टिर क्रेजी के हास्य अभिनेता

जीन वाइल्डर नहीं रहे। २९ अगस्त की रात अल्ज़्हेइमरस की बिमारी से ग्रस्त जीन की तबियत यकायक बिगड़ी और उनका देहांत हो गया। वह ८३ साल के थे। जीन वाइल्डर अपने समय के श्रेष्ठ हास्य अभिनेताओं में शुमार किये जाते थे। बोनी एंड क्लाइड से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जीन वाइल्डर को फिल्म निर्देशक मेल ब्रूक की फिल्म द प्रोडूसरस से ज़बरदस्त शोहरत मिली।  इस फिल्म में लियो ब्लूम की उनकी भूमिका से उनके अभिनय की अविश्वसनीय रेंज का पता चलता था। इस फिल्म के बाद मेल ब्रुक्स और जीन वाइल्डर का आजीवन का साथ बन गया। जीन ने मेल ब्रुक्स की ब्लेजिंग सैडल और यंग फ्रैंकेंस्टीन में यादगार भूमिकाएं की। द प्रोडूसरस के लिए जीन को ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था। विली वोंका और चॉकलेट फैक्ट्री में उन्होंने मुख्य भूमिकाएं की। जीन अपनी फिल्मों से श्रेष्ठ अभिनेता तो साबित होते ही थे, यह फ़िल्में क्लासिक फिल्मों में भी शुमार हो जाती थी। सत्तर-अस्सी के दशक में रिचर्ड प्रयोर के साथ उनकी लोकप्रियता आसमान पर थी। वाइल्डर में किसी भी प्रकार की भूमिकाएं करने की क्षमता थी। इसीलिए उन्हें जीवन के आखिरी सालों में फिल्मों से दूर हो जाने के बावज़ूद याद किया जाता था। वह फिल्म द वर्ल्डस ग्रेटेस्ट लवर के निर्माता, निर्देशक और लेखक थे।  जीन ने द एडवेंचर ऑफ़ शर्लाक होम्स स्मार्टर ब्रॉदर, संडे लवर्स, द वुमन इन रेड और हॉन्टेड हनीमून का भी निर्देशन किया।  उनकी आखिरी फिल्म रिचर्ड प्रयोर के साथ अनदर यू १९९१ में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म प्रयोर और वाइल्डर, दोनों की आखिरी फिल्म थी।
   

Sunday 28 August 2016

हॉलीवुड सितारों का आर्कटिक जस्टिस

आरोन वूडली और डिमोस राइसेलास   की डायरेक्टर जोड़ी की एनिमेटेड ३ डी फिल्म आर्कटिक जस्टिस: थंडर स्क्वाड में हॉलीवुड के सितारों की भरमार है।  एलेक बाल्डविन, जेम्स फ्रांको, एंजेलिका ह्यूस्टन और ओमर सय के बाद फिल्म से जेरेमी रेनर को भी जोड़ लिया गया है।  लेकिन, यह सितारे रूपहले परदे पर दिखाई नहीं, सुनाई पड़ेंगे।  इस फिल्म का निर्माण एम्बी के एंड्रिया इरवोलिनो और मोनिका बकार्डी द्वारा किया गया है।  फिल्म के एनीमेशन पर टोरंटो स्टूडियो ने काम किया है।  इस स्टूडियो के डिमोस ने शार्क टेल, द प्रिंस ऑफ़ इजिप्ट जैसी फिल्मों पर काम किया है।  फिल्म के एनिमेटर डेस्पिकेबल मी और आइस एज के कैल ब्रुनकर हैं।  आर्कटिक ब्लास्ट डिलीवरी सर्विस में काम करने वाला आर्कटिक फॉक्स स्विफ्टी टॉप डॉग बनना चाहता है।  इसके लिए  वह गुप्त ढंग से एक रहस्यमय डिलीवरी के गन्तव्य का पता लगाने का प्रयास करता है।  यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होगी।