आरोन वूडली और डिमोस राइसेलास की डायरेक्टर जोड़ी की एनिमेटेड ३ डी फिल्म आर्कटिक जस्टिस: थंडर स्क्वाड में हॉलीवुड के सितारों की भरमार है। एलेक बाल्डविन, जेम्स फ्रांको, एंजेलिका ह्यूस्टन और ओमर सय के बाद फिल्म से जेरेमी रेनर को भी जोड़ लिया गया है। लेकिन, यह सितारे रूपहले परदे पर दिखाई नहीं, सुनाई पड़ेंगे। इस फिल्म का निर्माण एम्बी के एंड्रिया इरवोलिनो और मोनिका बकार्डी द्वारा किया गया है। फिल्म के एनीमेशन पर टोरंटो स्टूडियो ने काम किया है। इस स्टूडियो के डिमोस ने शार्क टेल, द प्रिंस ऑफ़ इजिप्ट जैसी फिल्मों पर काम किया है। फिल्म के एनिमेटर डेस्पिकेबल मी और आइस एज के कैल ब्रुनकर हैं। आर्कटिक ब्लास्ट डिलीवरी सर्विस में काम करने वाला आर्कटिक फॉक्स स्विफ्टी टॉप डॉग बनना चाहता है। इसके लिए वह गुप्त ढंग से एक रहस्यमय डिलीवरी के गन्तव्य का पता लगाने का प्रयास करता है। यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 28 August 2016
हॉलीवुड सितारों का आर्कटिक जस्टिस
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment