एली राफेल रॉथ की पहचान हॉरर फिल्मों के डायरेक्टर के रूप में हैं। उन्होंने केबिन फीवर के अलावा हॉस्टल और इसकी सीक्वल फ़िल्में जैसी हॉरर फ़िल्में निर्देशित करने के अलावा द लास्ट एक्सोर्सिस्म, द मैन विथ द आयरन फिस्ट्स, आफ्टरशॉक, द सक्रेमेंट, क्लाउन और द स्ट्रेंजर जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है। उन्होंने अपनी इन फिल्मों के अलावा कुछ फिल्मों में बतौर एक्टर भी हिस्सा लिया। थैंक्स गिविंग के कोई एक दशक बाद बतौर डायरेक्टर उनकी पिछली दो फिल्मों नॉक नॉक और द ग्रीन इन्फर्नो को अच्छी सफलता मिली थी। परंतु थैंक्स गिविंग के दौरान एली कुछ फिल्मों की कहानी पर काम में व्यस्त हो गए थे। मिशन: फियर उनकी ऎसी ही एक फिल्म है। पिछले दिनों ट्विटर पर अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने के बावजूद एली रोथ ने फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया था। लेकिन, खबर है कि यह फिल्म रोथ की पहली विज्ञानं फंतासी स्पेस हॉरर फिल्म होगी। इस फिल्म के अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होने की खबर है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 24 August 2016
एली रॉथ का मिशन: फियर
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment