सत्तावन साल बाद, एक
बार फिर आइकोनिक रथ दौड़ बड़े परदे पर उतरने जा रही है। लेव वालेस के उपन्यास बेन-हर:
अ टेल ऑफ़ द क्राइस्ट के उपन्यास पर आधारित १९५९ में रिलीज़ फिल्म बेन-हर अपनी चार्लटन हेस्टन, जैक हॉकिन्स, हय हैरारित, स्टीफेन बॉयड, ह्यू ग्रिफिथ, मार्था स्कोट, आदि जैसी बड़ी स्टार
कास्ट के कारण जितनी मशहूर हुई थी, उससे कहीं अधिक दर्शकों ने इस फिल्म को रथों की
दौड़ के लिए देखा था। इसीलिए, अब जब बेन-हर की कहानी को फिर से परदे पर उतारा जा रहा
है, दर्शकों की आँखों में ५७ साल पहले की रथ दौड़ का नज़ारा घूम रहा है। क्या
डायरेक्टर तिमूर बेक्मम्बतोव अपनी फिल्म को ५७ साल पहले की भव्यता दे पाएंगे ?
पिछले दिनों रिलीज़ इस फिल्म के ट्रेलर मे रथ दौड़ ही ख़ास थी। इस
दौड़ के दृश्य में रथ पर सवार अभिनेता जैक ह्यूस्टन रथ दौड़ाते नज़र आते हैं। उनके रथ के पीछे दूसरा
रथ आ भिड़ता है। इसे देखना बड़ा रोमांचक लगता है। निर्देशक तिमूर का दावा
है कि यह दृश्य फिल्म का ‘क्राउन ज्वेल’ होगा। १९ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही
फिल्म बेन-हर: अ टेल ऑफ़ द क्राइस्ट में मुख्य चरित्र जूडा बेन-हर का किरदार जैक ह्यूस्टन कर रहे हैं। इनके अलावा मॉर्गन
फ्रीमैन इल्डेरिम, टोबी केबेल्स मेसाला, नाज़नीन बोनियादी इस्थर और रॉड्रिगो सैंटोरो जीसस क्राइस्ट की भूमिका में नज़र आयेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 3 August 2016
क्या ५७ साल पहले जैसी भव्य होगी रथ दौड़ !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment