सेफ हैवन के
निर्देशक लास हॉल्स्ट्रॉम की फिल्म द नटक्रैकर एंड द फोर रियाम्स’ में शुगर प्लम फेयरी के किरदार के लिए अभिनेत्री
कीरा नाइटले को साइन कर लिया गया है। यह फिल्म
इटीए हॉफमैन की १८१६ में लिखी लघु कथा द नटक्रैकर एंड द माउस किंग पर आधारित है। इस कहानी को उन्नीसवीं शताब्दी में बैले के रूप में प्रस्तुत किया गया। क्रिसमस
की पूर्व संध्या पर एक लड़की की गुडिया जीवित हो उठती है। उसके साथ एक भला नटक्रैकर भी है, जो चूहों की
सेना से गुडिया की रक्षा करता है। इस फिल्म में क्लारा के किरदार में मकेंजी फोय
के अलावा मिस्टी कोपलैंड और मॉर्गन फ्रीमैन भी नज़र आयेंगे। लेकिन, इन दोनों की
भूमिका अभी साफ़ नहीं है। कीरा नाइटले को १६ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही डेविड
फ्रंकेल निर्देशित फिल्म कोलैटरल ब्यूटी में ऐमी मूर के किरदार में देखा जा सकता है। इस फिल्म में विल
स्मिथ, केट विंसलेट, एडवर्ड नॉर्टन और हेलेन
मिरेन भी अभिनय कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि डिज्नी के द्वारा अपनी कई एनिमेटेड फिल्मों के
लाइव एक्शन संस्करण बनाए जा रहे हैं। इनमे मेलफिसेंट, सिन्ड्रेला, ऐलिस इन
वंडरलैंड और जंगल बुक जैसी फ़िल्में रिलीज़ भी हो चुकी हैं। हालाँकि, ऐलिस पर फिल्म को ख़ास सफलता
नहीं मिली। लेकिन डिज्नी की बाकी फिल्मों ने दुनिया भर में बढ़िया बिज़नस किया है। इसलिए, उम्मीद की जा रही
है कि नटक्रैकर का लाइव एक्शन संस्करण भी सफल होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 24 August 2016
शुगर प्लम के किरदार में कीरा नाइटले
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment