फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने आज ऐलान किया कि वह नक्सली नईमुद्दीन पर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनाई जायेगी। इससे पहले रामगोपाल वर्मा दो हिस्सों में गैंगस्टर से नेता बने परिताला रवि पर फिल्म रक्त चरित्र का निर्माण कर चुके हैं। लेकिन, नईमुद्दीन पर वर्मा की फिल्म तीन हिस्सों में इसलिए है कि नईम का चरित्र बड़ा काम्प्लेक्स है। वह कभी नक्सल हुआ करता था। फिर वह पुलिस का मुखबिर बन गया। उसकी मुखबिरी पर गुजरात पुलिस को आतंकी गतिविधियों में लिप्त शोहराहबुद्दीन और उसकी बीवी का सुराग मिला था। उसे बाद में गुजरात पुलिस ने एक एनकाउंटर में शोहबरुद्दीन को मार गिराया था । नईम बाद में गैंगस्टर बन गया। वह दक्षिण का नंबर वन किलर था। उसने कई नेताओं का क़त्ल किया। उस पर बीस हत्याओं का आरोप था। उसके बारे में कई विधायकों ने उगाही करने का आरोप लगाया था। वह लीबिया के कर्नल गद्दाफी की तरह अपनी कुंवारी महिला सुरक्षा गार्ड्स की सुरक्षा में चला करता था। इसी गैंगस्टर को तेलंगाना पुलिस ने पिछले दिनों मार गिराया। उसके १२ साथी गिरफ्तार कर लिए गए। रामगोपाल वर्मा इसी किरदार पर फिल्म बनाना चाहते हैं। तीन हिस्सों में फिल्म क्यों ! पर रामगोपाल वर्मा कहते हैं, "नईमुद्दीन की कहानी इतनी जटिल है और उसमे इतनी जानकारी जुटाई गई है कि इसे एक फीचर फिल्म तक सीमित रखना न्याय नहीं होगा। मैंने उसके बारे में जितनी जानकारी जुटाई है, वह रोंगटे खडी करने वाली है।" देखें रामगोपाल वर्मा की फिल्म का नईम कौन अभिनेता बनाता है। फिलहाल तो वह विवेक ओबेरॉय को लेकर गैंगस्टर ड्रामा रॉय बना रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 24 August 2016
नक्सली नईमुद्दीन पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा
Labels:
Ramgopal Varma,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment