आजकल, हॉलीवुड में
बिलकुल नया चलन बन गया है। हॉलीवुड के फिल्म निर्माता फ़ास्ट फ्राइडे मनाने लगे हैं। इसके तहत हर सप्ताह शुक्रवार, फिल्म निर्माता अपनी उस ख़ास हफ्ते में शूट की गई फिल्म
के ख़ास दृश्यों की झलक वीडियो के ज़रिये अपलोड करने लगे है। यह सिलसिला फ़ास्ट एंड फ़्युरिऔस ८ के विडियो के रिलीज़ होने के साथ शुरू हुआ था। इसलिए
इस शुक्रवार को फ़ास्ट फ्राइडे कहा जा रहा है। पिछले शुक्रवार ट्रांसफार्मर्स ५
के शूट ख़ास दृश्य सोशल साइट्स पर अपलोड किये गए। ट्रांसफार्मर्स: द लास्ट नाइट के विडियो में हाईवे पर कई भारी
गाड़ियाँ दौड़ती नज़र आती हैं। एक धमाका होता है और तीन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स
धमाके के साथ हवा में उड़ जाती हैं। इसके बाद एक के बाद एक डगमगाती गाडिया आपस में भिड़ने
लगती हैं। यह वीडियो निर्देशक माइकल बे की शैली में हैं। हस्ब्रो
के खिलौने ट्रांसफार्मर्स पर यह सीरीज की पांचवी फिल्म है। इस फिल्म में रोबोटिक
मानव ऑप्टिमस प्राइम को ट्रांसफार्मर्स की उत्पति के लिए ज़िम्मेदार अब मृत हो चुके ग्रह क्विन्टेसनस की तलाश है, ताकि उसे जीवित किया जा सके । इस फिल्म में मार्क वह्ल्बर्ग ने कैड एगर का किरदार किया है। पीटर कलेन ने प्राइम ऑप्टिमस को आवाज़ दी है। फिल्म में जॉश डुहामेल, टायर्स गिब्सन, इसाबेल मोनेर, आदि सपोर्टिंग रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग डेट्रायट के अलावा क्यूबा की कई लोकेशन में होगी। क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबन्ध हटने के बाद क्यूबा में शूट होने वाली यह पहली हॉलीवुड फिल्म है। पैरामाउंट की इस फिल्म की पटकथा केन नोलन ने आर्ट मरक्यूम और मैट हॉलोवे के साथ लिखी है। यह फिल्म अगले साल २३ जून को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 3 August 2016
क्यूबा में शूट होने वाली पहली फिल्म ट्रांसफार्मर्स ५
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment