Thursday 25 August 2016

'पिंक' में १८ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले १० विजेता

शूजित सरकार की १६ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'पिंक' में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले कुल दस विजेताओं के नाम शामिल है।  इन दस हस्तियों ने कुल १८ पुरस्कार जीते हैं।  इनमे सबसे ज़्यादा चार नेशनल अवार्ड्स (पीकू, पा, ब्लैक और अग्निपथ के लिए) पाने वाले अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं।  फिल्म के एक निर्माता शूजित  सरकार  ने फिल्म विक्की डोनर के लिए श्रेष्ठ फिल्म निर्देशक का पुरस्कार जीता था।  इसी फिल्म के लिए निर्माता रोनी लाहिरी ने श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।  फिल्म के निर्देशक और निर्माता अनिरुद्ध रॉय चौधरी की दो फिल्मों अनुरानन और अंतहीन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ बांगला फिल्म का पुरस्कार मिला है। शांतनु मोइत्रा ने तेलुगु फिल्म ना बंगारू टल्ली के लिए श्रेष्ठ संगीतकार (पार्श्व संगीत) का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं।  सिनेमेटोग्राफर अभीक मुखोपाध्याय फिल्म पातालघर, भालो ठेको और अंतहीन के लिए श्रेष्ठ छायाकार साबित हो चुके हैं।  साउंड रिकार्डिस्ट बिश्वदीप चटर्जी फिल्म मद्रास कैफ़े और बाजीराव मस्तानी, री-रिकॉर्डिंग मिक्सर सिनॉय जोसफ गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, साउंड मिक्सर निहार रंजन सामल फिल्म मद्रास कैफ़े और दीपांकर जोजो चाकी निर्बशितो और शब्दो के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते चुके हैं।

No comments: