Thursday 15 September 2016

फ़िल्मी गीतों के कवर वर्शन की गायिकाएं

हिंदी फिल्मों के गीतों की लोकप्रियता गायक या गायिका की सफलता का पैमाना होती ही है, फिल्म की सफलता में भी इन गीतों का बड़ा हाथ होता है। आजकल, टेलीविज़न पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हो रहे म्यूजिक आधारित रियलिटी शो में प्रतिभागियों की भीड़ हिंदी फिल्मों में नाम और नामा कमाने की दृष्टि से उल्लेखनीय है। लेकिन, ऎसी भी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में सफलता मिली हो या न मिली हो, लाखों दर्शकों द्वारा उन्हें सुना और पहचाना जाता है। इन प्रतिभाओं की पहचान बनती है यू-ट्यूब से। ऐसी कई प्रतिभाशाली गायिकाये है, जिन्हें यू-ट्यूब पर अपलोड अपने गीतों के कारण दर्शक और श्रोता दोनों ही मिले। इन आवाजों को किसी भी तरह से ओरिजिनल आवाजों से कमतर आंका नहीं जा सकता। आइये जानते हैं ऎसी ही कुछ यू-ट्यूब प्रतिभाओं के बारे में –
श्रद्धा शर्मा- देहरादून की श्रद्धा शर्मा ने सफलता का पहला स्वाद चखा फिल्म विरसा के तेनु समझावन की के एकॉस्टिक कवर वर्शन के अपने विडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर। फिल्म मर्डर २ के गीत हालेदिल के चौथे कवर वर्शन विडियो ने उन्हें २६ लाख दर्शक दिला दिए। अपने यू-ट्यूब सब्सक्राइबरों की बड़ी संख्या के लिहाज़ से वह टॉप पर बताई जाती हैं। उनके कुछ लोकप्रिय कवर वर्शन गीतों में रास्ते, मुस्कुराने, हर किसी को नहीं मिलता और इकतारा उल्लेखनीय हैं। उनका पहला एल्बम रास्ते में आठ गीत हैं।  
शिरली सेतिया- भारतीय और कीवी मूल की शिरली सेतिया को यू-ट्यूब की दूसरी सबसे लोकप्रिय गायिका बताया जाता है। ,फिल्म आशिकी २ के गीत तुम ही हो के अपने पहले ही कवर वर्शन के विडियो से वह यू-ट्यूब की पसंदीदा गायिका बन गई थी। कहते हैं कि उन्होंने जितने भी कवर वर्शन विडियो अपलोड किये, सभी लोकप्रिय हुए और देखे गए। दावा तो यह भी किया जाता है कि उनके हर कवर वर्शन विडियो ने दस लाख से ज्यादा हिट पाए। उनके लोकप्रिय कवर वर्शन विडियो में तू ज़रूरी जिद, कुछ न कहो, बारिश, आदि उल्लेखनीय हैं। 
विद्या अय्यर - अन्य गायिकाओं से विद्या इस मायने में अलग हैं कि वह भारत में जन्मी अमेरिकन हैं। उन्हें मैशअप क्वीन कहा जाता है। उनके कवर वर्शन की खासियत होती है कि उनके पाश्चात्य एल्बमों में देसी धुनों का तड़का लगा होता है। न जाने क्या बात है कि उनका हर मैशअप दर्शकों की पसंद के अनुरूप बैठता है। सूत्र बताते हैं कि आजकल विद्या हिन्दुस्तानी क्लासिकल संगीत के साथ साथ पाश्चात्य वोकल भी सीख रही हैं। यू-ट्यूब पर उनका पहला विडियो बिग गर्ल्स क्राई और कभी जो बादल हैं का मैशअप था। उनके इस पहले ही प्रयास को हज़ारों हज़ार प्रशंसा मिली .
प्रियंका पराशर- संगीत का शौक रखने वाली दिल्ली की प्रियंका पराशर की खासियत है कि वह कभी हताश नहीं होती। यू-ट्यूब पर पिछले दो सालों से उनका चैनल सफलतापूर्वक चल रहा है। वह अच्छी गायिका होने के अलावा गिटार भी ख़ूब बढ़िया बजा लेती हैं। वह ऎसी गायिका संगीतकार हैं, जो मौलिक गीत भी बनाती हैं और एकॉस्टिक कवर भी। उनके कुछ मौलिक गीतों में दिल का आशियाना, क्या कोई फिर, वुड यू लव मी लवर, आदि हैं। 
लिसा मिश्रा – भारत में जन्मी और शिकागो में पली-बढ़ी लिसा की गायन शैली अनूठी मानी जाती है। वह अपनी गायिकी और लुक से दर्शकों को सम्मोहित कर लेती हैं। उनके लिए कोई ऐसा नोट नहीं, जिसे वह अच्छी तरह से गा न सकें। लिसा मिश्रा को गिटार के साथ गीत गाना पसंद है। उन्होंने भी इंग्लिश और हिंदी गीतों के कवर वर्शन बनाए हैं। लिसा मिश्रा के सबसे ज्यादा देखे गए कवर में जीना जीना, हंसी बन गई, चल वहाँ जाते हैं और एज लॉन्ग एज यू लव मी हैं। 
अवनी जोशी- दिल्ली की छोरी अवनी के बारे में कहा जाता है कि वह कई दिलों की धड़कन हैं। उन्हें ओरिजिनल गीत रचना करने में भी महारत हासिल है। उनके कई कवर वर्शन बड़े हिट साबित हुए हैं। उनके विडियो अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं। अपनी आवाज़ और लुक्स के कारण अवनी जोशी को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल भी कहा जाता है। उनके सुपरहिट कवर्स में चाहूं मैं या न, बंजारा, चित्तियाँ कलईयां, सजना, आदि उल्लेखनीय हैं। 
अमिका शैल- रियलिटी शो भारत की शान- सिंगर स्टार के तीसरे सीजन की उपविजेता अमीक शैल में गायिका माँ ने गायन के प्रति रुझान पैदा किया, जिसे उन्होंने अपना पेशा बना लिया। उनकी आवाज़ सुरीली तो है ही, थोड़ी सेक्सी भी है। इसी वजह से वह जब कोई गीत पेश करती हैं तो दर्शक सांस रोक कर सुनना चाहता है। यू-ट्यूब पर अमिका शैल के एकॉस्टिक कवर्स के अलावा इंस्ट्रुमेंटल कवर और ओरिजिनल गीत भी लोकप्रिय हुए हैं। अमिका शैल अन्य तमाम यू-ट्यूब गायिकाऑ से इस मायने में अलग हैं कि उन्होंने कई विज्ञापनॉ को अपनी आवाज़ दी है। अमिका के अपनी माँ को श्रद्धांजलि स्वरुप गीत मेरी माँ ने काफी दर्शको का दिल छू लिया। 
श्वेता सुब्रम- विद्या की तरह श्वेता भी भारत में जन्मी कैनेडियन गायिका हैं। हालाँकि, वह कई बॉलीवुड फिल्मों में गीत गा चुकी हैं, लेकिन उन्हें ख़ास बनाता है आकाश गाँधी के साथ उनका चैनल। श्वेता सुब्रम को संदीप ठाकुर के पियानो आधारित कवर वर्शन गीत गा कर यू-ट्यूब पर ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। उनके भारत के अलावा विदेशों में भी लाखों प्रशंसक हैं। आकाश गाँधी और स्व्हेता सुब्रम का कवर वर्शन जीना जीना २० लाख दर्शक संख्या पार कर चूका है। 

वर्षा त्रिपाठी- मुम्बई की वर्षा के खाते में कई उल्लेखनीय सफलताएँ दर्ज हैं। वह कई कॉन्सर्ट का हिस्सा बन चुकी हैं और लाइव कॉन्सर्ट करती रहती हैं। वह क्लोज-अप वेब सिंगर हैं। हालाँकि, उनके कवर वर्शन ज्यादा नहीं, लेकिन जो भी हैं वह काफी अनमोल माने जाते हैं। ख़ास तौर पर उनके कवर वर्शन मैया मैया, दुआ, महबूबा महबूबा, आदि। 
यू-ट्यूब पर लोकप्रिय यह गायिकाएं अपनी ख़ास गायन शैली के कारण लोकप्रिय तो कही जा सकती है। लेकिन, यह अपने लुक से भी पसंदीदा बन जाती हैं।  इनका चेहरा आकर्षक हैं। कई गायिकाएं अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन करने से नहीं हिचकती।  खूबसूरत चेहरा और सुरीली आवाज़ इन गायिकाओं को यू-ट्यूब की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल गायिका बना देती है।  

Wednesday 14 September 2016

साल के आखिरी तीन महीने और बचे खुचे दिन !

२०१६ ख़त्म होने को है।  वैसे अभी इस साल की पूरी तिमाही बाकी है और दो शुक्रवार भी। इन बचे खुचे कुछ दिनों और तीन महीनों में बॉलीवुड जलवा दिखाने के लिए बेताब है। बॉलीवुड के सुपर स्टार अपना स्टारडम साबित करने की ज़द्दोजहद में होंगे। दर्शकों को दिलचस्प नज़ारा देखने को मिलेगा।  फिल्मों का दिलचस्प मुकाबला दिखाई देगा। एक्शन का ड्रामा से मुकाबला होगा, बड़े स्थापित चेहरों के सामने युवा चेहरे ताल ठोंक रहे होंगे। ऐसी ऎसी फ़िल्में रिलीज़ होंगी, विपरीत शैलियाँ टकराएंगी कि दर्शक तक कह उठेंगे, उफ़ ! कौन सी फिल्म देखूं
सीक्वल फिल्मों का जलवा
साल के शुरू में सीक्वल फ़िल्में बनाए जाने की चर्चा थी। तमाम फ्रैंचाइज़ी सीक्वल बन रहे थे। सीक्वल फ़िल्में क्या कूल हैं हम ३ और हाउसफुल ३ साल के पहले महीनों में रिलीज़ हो गई। राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी कड़ी राज़ ४ नहीं, राज़ रिबूट कही जा रही है। इस फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं। फिल्म के नायक इमरान हाशमी भी हैं। लेकिन, उन्हें साथ देने के लिए गौरव अरोड़ा हैं। राज़ रिबूट दक्षिण की कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री कृति खरबंदा का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। भट्ट की राज़ श्रंखला में राज़ रिबूट भी हौंटेड हाउस फिल्म है। राज़ रिबूट के अलावा २००८ में रिलीज़ रॉक म्यूजिक पर आधारित हिट फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २, २०११ की निशिकांत कामथ निर्देशित फिल्म फ़ोर्स की सीक्वल फिल्म फ़ोर्स २, २००१ की हिट म्यूजिकल रोमांस फिल्म तुम बिन की रीमेक तुम बिन २ और विद्या बालन की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म कहानी की सीक्वल फिल्म कहानी २ जैसी सीक्वल फ़िल्में भी रिलीज़ होनी हैं। 
दीवाली के बाद सीक्वल रॉक ऑन
दीवाली में एक्शन और रोमांस के मुकाबले के बाद सीक्वल फिल्मों की रिलीज़ शुरू हो जायेगी। शुरुआत ११ नवम्बर को रॉक ऑन २ से होगी। १८ नवम्बर को दो सीक्वल फ़िल्में फ़ोर्स २ और तुम बिन २ रिलीज़ होंगी। इसके अगले हफ्ते कहानी २ रिलीज़ होगी। यह फ़िल्में भिन्न शैलियों में बनाई गई हैं। फ़ोर्स २ एक्शन फिल्म है। तुम बिन २ खालिस रोमांस-ड्रामा फिल्म है। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहानी २ ठीक बाद के हफ्ते में २५ नवम्बर को रिलीज़ होगी। इन सभी फिल्मों की मूल फ़िल्में सफल हुई थी। इसलिए फ़ोर्स २ को फ़ोर्स के एक्शन का जवाब बनना होगा। तुम बिन २ को तुम बिन की जितनी म्यूजिकल और रोमांस फिल्म साबित होना होगा। तुम बिन ने तो २००१ में अमिताभ बच्चन की फिल्म अक्स को धूल चटा दी थी। हालाँकि, अपनी स्टार कास्ट और निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के कारण अक्स को तुम बिन पर भारी माना जा रहा था। क्या आम तौर पर सीक्वल फिल्मों को मिलने वाली सफलता जैसी सफलता यह तीनों सीक्वल  फ़िल्में भी पा सकेंगी ?
भिन्न शैलियों के मुकाबले
इस हफ्ते यानि १६ सितम्बर को दो भिन्न शैलियों वाली फ़िल्में पिंक और राज़ रिबूट रिलीज़ होंगी। निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की ड्रामा फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू, एंड्रिया तारिंग, कीर्ति कुल्हारी और ममता शंकर हैं। यह बलात्कार के बाद महिलाओं को होने वाली प्रताड़ना का चित्रण करती फिल्म है। अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में हैं। पिंक के ड्रामे को डराने आ रही है निर्देशक विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म राज़ रिबूट। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ कृति खरबंदा और गौरव अरोरा हैं। क्या इसे फिल्मों की हॉरर और ड्रामा शैलियों का मुकाबला कहा जाये ? क्या अमिताभ बच्चन जैसे सितारे के सामने सीरियल किसर इमेज वाले इमरान हाश्मी टिक पाएंगे ? आम तौर पर हॉरर फ़िल्में खूब दर्शक बटोरती हैं। वहीँ पिंक एक ऑफबीट और क्लास दर्शकों की फिल्म है। इस लिहाज़ से राज़ रिबूट को ज्यादा दर्शक मिलने ही है। लेकिन, क्या राज़ रिबूट बॉक्स ऑफिस पर पिंक को वाशआउट करने वाली फिल्म साबित होगी ?
भिन्न शैली में तीन युवा फ़िल्में
आज कल यूथ टार्गेटेड फ़िल्में जैसे शब्द सुनने को तो मिलते हैं। लेकिन, कोई भी यूथ फिल्म बहुत चर्चित नहीं हो पाती। अब मनमर्जियां, डेज ऑफ़ तफरी और बैंजो को ही लीजिये। मनमर्जियां रोमांस फिल्म है। डेज ऑफ़ तफरी में कॉमेडी है और बैंजो एक ड्रामा फिल्म है। इनके तमाम एक्टर मसलन बैंजो के रितेश देशमुख और नर्गिस फाखरी, डेज ऑफ़ तफरी के यश सोनी, अंश बागड़ी और संचय गोस्वामी तथा मनमर्जियां के आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर युवा एक्टर हैं। क्या यह तीनों फ़िल्में युवा दिलों को धड़का पाएंगी ? इस लिहाज़ से आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्म मनमर्जियां को सबसे ज्यादा नंबर दिए जा सकते हैं। क्योंकि, इस जोड़ी की पहली फिल्म दम लगा के हईशा को अच्छी सफलता और प्रशंसा मिली थी। 
सनी लियॉन की ऊम्फ, धोनी का बल्ला
दिलचस्प होगा ३० सितम्बर को बेईमान लव और एम् एस धोनी अन अनटोल्ड स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होना। डायरेक्टर राजीव चौधरी की ड्रामा फिल्म बेईमान लव में एक बार फिर सनी लियॉन के जोड़ीदार रजनीश दुग्गल हैं। इस फिल्म में सनी के हस्बैंड डेनियल वेबर का भी एक्टिंग डेब्यू हो रहा हैं। इस फिल्म में सनी लियॉन अपनी चिरपरिचित मुद्रा और स्टाइल में नज़र आएँगी। इस फिल्म के मुकाबले में एक बायोपिक फिल्म, डायरेक्टर नीरज गुप्ता की फिल्म एम् एस धोनी अन अनटोल्ड स्टोरी होगी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी का किरदार किया है। किअरा अडवाणी धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और दिशा पटनी धोनी की पूर्व प्रेमिका और मंगेतर प्रियंका झा का किरदार कर रही हैं। यह ऑन स्क्रीन मुकाबला सनी लियॉन और सुशांत सिंह राजपूत का नहीं बल्कि सुशांत के किरदार धोनी का सनी लियॉन का है। क्या सनी लियॉन की ऊम्फ से धोनी का बल्ला टकरा पायेगा ?
साल का सबसे चर्चित टकराव
हमेशा की तरह इस साल की दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धमाके होंगे। इस साल २८ अक्टूबर को निर्देशक जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुशकिल, निर्देशक अजय देवगन की फिल्म शिवाय से टकराएगी। यह कुछ कारणों से बहुकोणीय मुकाबला होगा। बतौर निर्देशक करण जौहर और अजय देवगन मुकाबिल होंगे। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के रणबीर कपूर और शिवाय के अजय देवगन के नायक का भी टकराव होगा। यह टकराव रोमांस और एक्शन का भी होगा। बॉलीवुड की ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसी स्थापित अभिनेत्रियो के सामने सायेशा सैगल और एरिका कार का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है। अजय देवगन के एक्शन का कोई जवाब नहीं। रणबीर कपूर युवा पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय रोमांटिक अभिनेताओं में हैं। कितना धमाकेदार होगा यह मुकाबला ? पहल तो शिवाय करेगी---बाद में ! 
लगातार एक्शन और रोमांस सीक्वल
पहले ११ नवम्बर को सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २ रिलीज़ होगी। २००८ की हिट फिल्म रॉक ऑन की इस सीक्वल फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट नहीं कर रहे। रॉक ऑन २ के डायरेक्टर सुजात सौदागर हैं। इस फिल्म में रॉक ऑन के फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, शहाणा गोस्वामी, प्राची देसाई और पूरब कोहली के अलावा श्रद्धा कपूर को भी शामिल किया गया है। इसके बाद, १८ नवम्बर को एक्शन फ़ोर्स २ और रोमांटिक तुम बिन २ आमने सामने होंगी। फ़ोर्स २ को निशिकांत कामथ नहीं, बल्कि अभिनय देव निर्देशित कर रहे हैं। फ़ोर्स २ में सोनाक्षी सिन्हा अकीरा के बाद एक बार फिर एक्शन कर रही होंगी।  वह २०११ की हिट फिल्म फ़ोर्स के इस सीक्वल में अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ कठिन एक्शन दृश्य कर रही हैं। अनुभव सिन्हा ही अपनी २००१ की हिट फिल्म तुम बिन के सीक्वल तुम बिन २ को निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में नेहा शर्मा, आदित्य सियाल और आशिम गुलाटी १५ साल पहले का रोमांस ताज़ा करना चाहेंगे। 
नायिकाओं का टकराव
साल के आखिर में दो नायिका प्रधान फिल्मों का टकराव सुनिश्चित सा है। २५ नवम्बर को गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म डिअर ज़िन्दगी और सुजोय घोष की कहानी २ रिलीज़ होगी। डिअर ज़िन्दगी में अलिया भट्ट और अली ज़फर की जोड़ी है। शाहरुख़ खान का कैमिया बड़ा ख़ास बताया जा रहा है। इसी दिन सुजोय घोष के निर्देशन में कहानी २ भी रिलीज़ होगी। यह फिल्म २०१२ की हिट फिल्म कहानी का सीक्वल है। कहानी की तरह कहानी २ भी विद्या बालन पर निर्भर होगी। उनका साथ अर्जुन रामपाल दे रहे हैं। अलिया भट्ट ने उड़ता पंजाब में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया था। क्या डिअर ज़िन्दगी की अलिया कहानी २ की विद्या बालन पर भारी पड़ेगी ? 

दो एपिसोड के बीच की स्टार वार्स स्टोरी

मशहूर स्टार वार्स सीरीज की अगली कहानी ‘रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी इसी साल रिलीज़ होने जा रही है। पूरी दुनिया को इस फिल्म का इंतज़ार है।  दर्शकों की इस उत्सुकता का अपनी फिल्म की पॉपुलैरिटी के लिए इस्तेमाल करने के लिए लुकासफिल्म समय समय पर टीवी स्पॉट या प्रमोशनल विज्ञापनों के जरिये टीज़र प्रसारित करता रहता है। इस फिल्म के चित्र भी दर्शकों में उत्तेजना पैदा करने का काम करते रहते हैं। पिछले दिनों भी लुकास फिल्म ने रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी के जिन एर्सो और इम्पीरियल के डायरेक्टर ओरसों क्रेंनिक जैसे करैक्टरों के चित्र जारी किये थे। इन चित्रों में घने जंगल वाले दृश्य भी हैं, जिनमे करैक्टर एक्शन कर रहे हैं। लेकिन, यह सभी चित्र दर्शकों में उत्सुकता भरे सवाल ही पैदा करते हैं कि इन चित्रों में फलां करैक्टर क्यों नहीं है ? रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी की कहानी स्टार वार्स एपिसोड ३: रिवेंज ऑफ़ द सिथ तथा स्टार वार्स एपिसोड ४: अ न्यू होप की घटनाओं से कुछ पहले की है। फिल्म में रजिस्टेंस फाइटर डेथ स्टार के लिए एम्पायर के जहाज को चुराने का प्रयास करते हैं। रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी में फ़ेलिसिटी जोंस, डिएगो लूना, रिज़ अहमद, बेन मेंडेलसन, डोंनिए येन, जिआंग वेन, फारेस्ट व्हिटकर, मैड्स मिकेल्सन, एलन ट्युडिक और जोनाथन एरिस जैसे सितारें हैं। फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स कर रहे हैं। गैरी व्हिटा और क्रिस वेट्ज़ की लिखी रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी १६ दिसम्बर २०१६ को रिलीज़ होगी।   

हॉलीवुड के बड़े सितारों की गैलेक्सी २

गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी २ में पहली फिल्म वाला रोमांच कायम रहने वाला है। कॉस्मोस के बाहरी क्षेत्र में पहुंची कहानी में द गार्डियन्स को अपने नए परिवार को सुरक्षित रखना है। पुराने शत्रुओं के साथ गठबंधन उभरेंगे। साथ ही कुछ नए शत्रु भी। मार्वल कॉमिक्स के कुछ नए पर कॉमिक्स की दुनिया में लोकप्रिय करैक्टर इस फिल्म में नज़र आयेंगे। डायरेक्टर जेम्स गन की इस फिल्म में पुराने गार्डियन्स यानि क्रिस प्राट का पीटर क्विल, जोए सल्दाना का गमोरा, डेव बौटिस्टा का ड्रेक्स नज़र आएगा। ग्रूट की आवाज़ में विन डीजल, राकेट की आवाज़ में ब्रेडले कूपर, योंडू की आवाज़ में माइकल रुकर, नाब्युला की आवाज़ में करेन गिलन और क्रग्लिन की आवाज़ में सीन गन सुनाई देंगे। इनके अलावा पाम क्लेमेंटिएफ, एलिज़ाबेथ डेबिकी, क्रिस सुलिवान और कर्ट रसेल भी अपने करैक्टर निभाते दिखाई देंगे। गार्डियन्स ऑफ़ द ग्लाक्स्य वॉल्यूम २ अगले साल ५ मई को रिलीज़ होगी। 

Tuesday 13 September 2016

इस दिवाली टकराएंगी रईस और काबिल भी

खबरें आम थी कि हृथिक रोशन और शाहरुख़ खान की फिल्मों का टकराव टल गया है।  हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की फिल्म रईस दोनों ही अगले साल रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ होने जा  रही  हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर आई  कि मोहनजोदड़ो की असफलता से घबरा कर हृथिक रोशन ने शाहरुख़ खान की फिल्म से अपनी घरेलु फिल्म का टकराव टाल दिया है।  लेकिन, अब यह अफवाह ही साबित हो रही  है।  अभी तक की पुख्ता खबर यही है कि काबिल भी रईस की  रिलीज़ की तारिख यानि २६ जनवरी को ही रिलीज़ होगी। इस लिहाज़ से हृथिक रोशन और शाहरुख़ खान की फिल्मों का टकराव और इस टकराव में कौन जीतेगा का अनुमान लगाना बेहद दिलचस्प गपशप करना जैसा साबित होगा।  लेकिन इस टकराव से पहले एक और टकराव की बात, जिसके कारण हृतिक रोशन और शाहरुख़ खान एक बार फिर टकरायेंगे।  इस दिवाली अजय देवगन की फिल्म शिवाय करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के सामने रिलीज़ होगी।  यह एक बड़ा टकराव है।  पूरी इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट चुकी है।  कोई करण जौहर के साथ है तो कोई अजय देवगन के साथ।  शाहरुख़ खान अपने परम मित्र करण जौहर के साथ हैं।  करण जौहर की पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ ही थी।  ऐ दिल है मुश्किल में भी वह एक कैमिया कर रहे हैं।  करण जौहर ने शाहरुख़ खान की फिल्म रईस का खुला समर्थन करना शुरू कर दिया है।  इसीलिए, उन्होंने अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म रईस का ट्रेलर जोड़ने का फैसला किया है।  इसे देख कर अजय देवगन के पाले में हृतिक रोशन खड़े नज़र आ रहे हैं।  उनकी फिल्म काबिल का ट्रेलर शिवाय के साथ दिखाया जायेगा।  इसी का नतीजा है कि शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल की टकराहट के साथ रईस और काबिल भी टकरा रही हैं।


Monday 12 September 2016

तीन भाषाओं में डराती है तूतक तूतक तूतिया

यह ट्रेलर प्रभुदेवा, तमन्ना भाटिया और सोनू सूद अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म का है। विजय निर्देशित यह फिल्म तीन भाषाओँ में बनाई गई है। फिल्म की स्टार कास्ट सभी भाषाओं में सामान है। अलबत्ता, तीनों भाषाओं में फिल्म के टाइटल अलग अलग हैं। तेलुगु में इस फिल्म का टाइटल अभिनेत्री है, तमिल में देवी (ल) तथा हिंदी में इसे तुतक तूतक तूतिया टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। तमिल टाइटल को आप डेविल भी समझ सकते हैं। 7 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का पोस्टर पिछले दिनों हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन द्वारा रिलीज़ किया गया था। यह अभिनेता सोनू सूद के प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इस फिल्म में कहानी का वौइस्ओवर शाहरुख़ खान ने किया है। खबर यह भी है कि शाहरुख़ खान फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आयेंगे। जैसा कि टाइटल से साफ़ है, पूरी फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर केन्द्रित है। फिल्म में तमन्ना की दोहरी भूमिका है। तमन्ना दोनों ही भूमिकाओं में बीवियों का किरदार कर रही हैं। एक रोल में फिल्म में एक्टर का रोल कर रहे सोनू सूद की ग्लैमरस अभिनेत्री पत्नी बनी हैं तो दूसरे रोल में प्रभुदेवा की साडी पहने घरेलु बीवी के किरदार में हैं। लेकिन, यहाँ भय का मामला जुडा हुआ है। फिल्म में सोनू सूद की फिल्म हैप्पी न्यू इयर की डायरेक्टर फराह खान का कैमिया है। तमन्ना भाटिया के बावजूद फिल्म में ग्लैमर की भरमार है। एमी जैक्सन और एषा गुप्ता का ग्लैमर फिल्म में छलकता नज़र आएगा।


'काबिल' में हृथिक रोशन के ब्लाइंड स्टंट

हृथिक रोशन की अगले साल २६ जनवरी को, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के अपोजिट रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म काबिल, इसके बावजूद कि हृथिक रोशन की एक बड़ी फिल्म मोहनजोदड़ो इसी साल बुरी तरह से फ्लॉप हुई है, ज़बरदस्त चर्चा में हैं ।  निर्माता राजेश रोशन की फिल्म काबिल के निर्देशक संजय गुप्ता है।  इस फिल्म में पहली बार हृथिक रोशन और यामी गौतम की जोड़ी बन रही है। कुछ दिनों पहले काबिल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ था । इस पोस्टर में हृथिक रोशन की आँखे दिखाई गई थी । जी हाँ, फिल्म में हृथिक रोशन का किरदार एक अंधे व्यक्ति का है।  आजकल इस फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जा रहा है।  इस क्लाइमेक्स में अंधे हृथिक रोशन पर एक्शन सीन फिल्माए गए हैं।  इन स्टंट दृश्यों को इस प्रकार से रखना है कि वह एक अंधे के स्टंट लगे और साथ ही इतने ज़बरदस्त और उत्तेजक लगे कि दर्शक तालियां बजा उठे।  इसलिए इन स्टंट दृश्यों को एक अंधे आदमी  के अनुकूल बनाया गया है।  सब जानते हैं कि अंधे व्यक्ति की कोई न कोई इंद्री (सेंसरी ऑर्गन) अधिक सक्रिय हो जाती है।  काबिल का हृथिक रोशन का अंधा किरदार आँखों की कमी को अपनी श्रवण शक्ति से पूरा करता है।  काबिल का यह क्लाइमेक्स इसी प्रकार के स्टंट से भरा हुआ है।  अपने एक्शन को लेकर हृथिक रोशन कहते हैं, "बड़े उन्मादी एक्शन हैं।  मुझे इन्हें करते हुए बड़ा मज़ा आया।  एक अंधे के सेंस कितने शार्प हो सकते हैं।  मुझे क्लाइमेक्स में एक अंधे आदमी की तरह एक्शन करने पड़े, न कि हृथिक रोशन की तरह।"