Tuesday 3 October 2017

दि हाऊस नेक्स्ट डोअर का पोस्टर हुआ रिलीज

वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर का फस्ट लुक पोस्टर आज रिलीज किया गया है।  इस फिल्म में चश्मे बद्दूर फेम अभिनेता सिध्दार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । सिध्दार्थ के अलावा लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री एन्ड्रिया जेरेमिया और अभिनेता अतुल कुलकर्णी भी इस फिल्म में हैं। यह देश की सबसे ज़्यादा डरावनी फिल्म बताई जा रहे है। सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर पेज पर इस फिल्म के बारे में बताया भी था। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और इताकी एन्टरटेन्मेंट के बैनर तले मिलिंद राव निर्देशित फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर ३ नवंबर २०१७ को रिलीज होनेवाली हैं। 

सोनम कपूर ने लिए ‘दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स’ के राइट्स

सोनम कपूर को किताबे पढने का शौक हैं। उन्होंने हमेशा से ही ज़्यादा से ज़्यादा किताबें पढ़ने की इच्छा जाहिर की हैं।  वह ज्यादा से ज्यादा किताबों का फिल्मों में रूपांतरण होते हुए भी देखना चाहेंगीं। सोनम कपूर ने इसी कड़ी में सिंगापुर की लेखिका कृष्णा उदयशंकर की बेस्टसेलर श्रृंखला, ‘दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स’ के राइट्स ले लिए हैं। गोविंदाकौरवों और कुरूक्षेत्र की पृष्ठभूमि पर दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स मॉडर्न जमाने के हिसाब से लिखी हुई श्रृंखला हैं। इस खबर की पुष्टि करतें हुए लेखिका कहतीं हैं, “जब मुझे सोनम ने आर्यवर्त क्रॉनिकल्स पढने के बाद संपर्क किया तो मैं बेहद खुश हो गयी थी। आर्यवर्त क्रॉनिकल्स सीरिज के राइट्स अब उसके पास हैं। और मुझे खुशी हैंकी यह राइट्स ऐसी व्यक्ति के पास हैं जिसके पास अच्छी सौंदर्यदृष्टि हैं। सोनम कपूर के बारे में वह आगे कहतीं हैं, “सोनम का कहानियों को और अपने किरदारों को लेकर रहा जुनून और उसका विनम्र स्वभाव मुझे पसंद हैं। उसके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूँ।

बकिंघम पैलेस में श्रीया सरन

श्रीया सरन हाल ही में एक विज्ञापन के शूट के लिए लंदन गयी थी। तब उन्हें ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट द्वारा बकिंघम पैलेस की यात्रा करने का विशेष निमंत्रण मिला। दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रस्ट ने खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीया सरन के लिए बकिंघम पैलेस का एक निजी दौरा भी आयोजित किया था। श्रीया बताती हैं, "इस खास यात्रा से मैं काफी खुशी हुँ। वहाँ की हर एक चीज से मैं काफी प्रभावित हुई। वहाँ काफी आलिशान कमरें हैं। मेरे लिए यह काफी यादगार अनुभव था। "

जब राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की ट्रैपेज़िस्ट आर्टिस्ट मरीना (सेनेया रयबिंकिना) से मिले मधुर भंडारकर



सेनेया रयबिंकिना और मधुर भंडारकर 
सेनेया रयबिंकिना

निकिता दत्ता अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में एक दूसरी टीवी एक्ट्रेस को शामिल कर लिया गया है। यह एक्ट्रेस निकिता दत्ता हैं। वह सोनी पर ७ नवंबर से प्रसारित होने जा रहे रोमांटिक थ्रिलर शो हासिल में जायद खान और वत्सल सेठ के साथ आँचल श्रीवास्तव का किरदार निभाती नज़र आएँगी।  निकिता ने रीमा कागती निर्देशित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गोल्ड की शूटिंग शुरू भी कर दी है।सितम्बर के पहले हफ्ते में मॉरीशस में 'हासिल' का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के तुरंत बाद निकिता दत्ता अमृतसर में इस फिल्म की शूटिंग पर पहुंच गईं। गोल्ड का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद वह मुंबई में फिर से हासिल की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी । यह बेहद फोकस्ड एक्ट्रेस अपने दोनों प्रोजेक्ट्स का ख़ास ध्यान रख रही है और अपना सवोत्तम दे रही हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म गोल्ड में निकिता सनी कौशल (विकी कौशल) की प्रेमिका की भूमिका में है। निकिता दत्ता को दर्शक शो एक दूजे के लिए में देख चुके है। हासिल में, निकिता दत्ता का आंचल का किरदार एक साहसी और निडर महिला का है। 

क्या 'हैप्पी' है सोनाक्षी सिन्हा भी !

निर्माता जोड़ी आनंद एल राज और कृषिका लूला की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) की हरप्रीत कौर उर्फ़  हैप्पी शादी के दिन घर से भाग निकलती है और पहुँच जाती हैं पाकिस्तान।  हैप्पी की हिंदुस्तान से पाकिस्तान और फिर वापसी की इस हास्य कथा का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था।  फिल्म में हैप्पी की भूमिका में डायना पेंटी (हालिया फिल्म लखनऊ सेंट्रल) थी। हैप्पी की जिस व्यक्ति से शादी हो रही है, उसका किरदार जिमी शेरगिल ने किया था।  अभय देओल पाकिस्तानी बिलाल अहमद बने थे और अली ज़फर ने हैप्पी के प्रेमी गुड्डू का किरदार किया था।  १८ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ४६.५२ करोड़ का ग्रॉस किया था।  अब इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स बनाया जा रहा है तो इसका कैनवास बड़ा हो गया है।  फिल्म में डायना पेंटी तो हैं ही, सोनाक्षी सिन्हा को भी लिया गया है।  इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ही कर रहे हैं।  उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को लिए जाने की खबर कुछ यों ट्वीट की, "सो यस सोनाक्षी इस माय हैप्पी २! एंड आई एम वैरी प्राउड तो ब्रिंग हर टू यू ! किल इट सोना !" इस ट्वीट से ऐसा लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म में हैप्पी का रोल किया है।  संभव है कि कॉमेडी ऑफ़ नेम जैसा कुछ हो।  इस सीक्वल फिल्म में पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल को भी लिया गया है।  संभव है कि आगे किसी दूसरी एक्ट्रेस की भी गुंजाईश हो।  

फेसबुक टीम के साथ वायआरऍफ़ व्यूअरस चॉइस अवार्ड्स

जब भी जगत और सोशल मीडिया के दिग्गज एक साथ आते हैं तो निश्चित तौर पर कुछ ज़बरदस्त होता ही है।  ऐसा ही फिल्म निर्माण संस्था यश राज फिल्म्स और फेसबुक टीम के पहली बार एक साथ आने के बाद हुआ।  फेसबुक बॉलीवुड अवार्ड्स की तरह वायआरऍफ़ व्यूअरस चॉइस अवार्ड्स का आयोजन, यशराज बैनर द्वारा पिछले सालों में किये गए कार्यों की श्रेष्ठता के आंकलन के लिए किया गया।  यह आयोजन १२ सितम्बर से प्रारम्भ हो कर २९ सितम्बर तक चला। यह आयोजन फेसबुक पर वायआरऍफ़ ब्रांड पेज पर हुआ।  इस आयोजन मे  श्रेष्ठता की अप्रचलित १५ श्रेणियां निर्धारित की गई थी, जिनमे प्रशंसकों को अपनी पसंदीदा श्रेणी में किसी को नामित करना था।  इस आयोजन में दाग़ (१९७३) से बेफ़िक्रे (२०१६) तक की फ़िल्में शामिल थी।  इस आयोजन में पसंदीदा नामांकन करने वाले चार करोड़ प्रशंसकों ने हिस्सा लिया।  यह वोटर भारत के अलावा अमेरिका यूके, कनाडा, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के भी थे।  इस अवार्ड्स में हिस्सा लेने वाले १०० भाग्यशाली प्रतिभागियों को वायआरऍफ़ और फेसबुक की ओर से ब्रांडेड वस्तुएं भेंट की जाएगी। इन अवार्ड्स का ऐलान जल्द किया जायेगा।