निर्माता जोड़ी आनंद एल राज और कृषिका लूला की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) की हरप्रीत कौर उर्फ़ हैप्पी शादी के दिन घर से भाग निकलती है और पहुँच जाती हैं पाकिस्तान। हैप्पी की हिंदुस्तान से पाकिस्तान और फिर वापसी की इस हास्य कथा का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था। फिल्म में हैप्पी की भूमिका में डायना पेंटी (हालिया फिल्म लखनऊ सेंट्रल) थी। हैप्पी की जिस व्यक्ति से शादी हो रही है, उसका किरदार जिमी शेरगिल ने किया था। अभय देओल पाकिस्तानी बिलाल अहमद बने थे और अली ज़फर ने हैप्पी के प्रेमी गुड्डू का किरदार किया था। १८ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ४६.५२ करोड़ का ग्रॉस किया था। अब इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स बनाया जा रहा है तो इसका कैनवास बड़ा हो गया है। फिल्म में डायना पेंटी तो हैं ही, सोनाक्षी सिन्हा को भी लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ही कर रहे हैं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को लिए जाने की खबर कुछ यों ट्वीट की, "सो यस सोनाक्षी इस माय हैप्पी २! एंड आई एम वैरी प्राउड तो ब्रिंग हर टू यू ! किल इट सोना !" इस ट्वीट से ऐसा लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म में हैप्पी का रोल किया है। संभव है कि कॉमेडी ऑफ़ नेम जैसा कुछ हो। इस सीक्वल फिल्म में पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल को भी लिया गया है। संभव है कि आगे किसी दूसरी एक्ट्रेस की भी गुंजाईश हो।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 3 October 2017
क्या 'हैप्पी' है सोनाक्षी सिन्हा भी !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment