Wednesday 18 October 2017

सयेशा ने कहा-


तमिल दर्शकों के बीच ज़बरदस्त लोकप्रिय है हंसिका मोटवानी

हिट फिल्म आपका सुरूर के बावजूद हंसिका मोटवानी  बॉलीवुड में  हिट नहीं हो सकी। मनी है तो हनी है उनकी आखिरी हिंदी फिल्म साबित हुई।  दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री, ख़ास तौर पर, तमिल फिल्मों में उन्हें सफलता मिली।  तमिल फिल्मों में उनके कर्व्स दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुए।  २६ साल की हंसिका के पास  फिल्मों की भरमार है।  इस साल, अब तक उनकी तीन फ़िल्में  रिलीज़ हो चुकी हैं।  मोहनलाल के साथ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म विलेन २७ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का हिंदी संस्करण ज़बरदस्त प्राइस में खरीदा गया है। इस फिल्म में हंसिका की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सिंधी परिवार की हंसिका मोटवानी को तमिल प्रशंसकों के बीच ज़बरदस्त लोकप्रियता प्राप्त है।  वह जब कहीं निकल जाती हैं, उनके प्रशंसकों को भीड़ लग जाती है।   


सीक्रेट सुपरस्टार की स्क्रीनिंग पर मिले आमिर खान से रणबीर कपूर


वेडिंग टाइम्स तपसी पन्नू


गर्जनै का मोशन पोस्टर रिलीज़

तृषा कृष्णन की तमिल फिल्म गर्जनी का मोशन पोस्टर आज रिलीज़ हुआ। यह फिल्म २०१५ में रिलीज़ हिंदी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत और निर्मित फिल्म एनएच १० का तमिल रीमेक है। फिल्म में तृषा कृष्णन ने अनुष्का शर्मा वाली भूमिका की है।  फिल्म का निर्देशन सुन्दर बालू ने किया है। अन्य भूमिकाओं में वामसी कृष्णा और अमित भार्गव के नाम उल्लेखनीय हैं। 

टाइगर जिंदा है


एमिली ब्लंट के सैंडल में जैक्विलिन फर्नांडिस

करण जौहर ने २०१५ में हॉलीवुड की हिट फिल्म वारियर का हिंदी रीमेक फिल्म ब्रदर्स बनाई थी।  इसके बाद कुछ दूसरे निर्माताओं ने भी हॉलीवुड फिल्मों के आधिकारिक रीमेक बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया।  इसी साल रिलीज़ सैफ अली खान की फिल्म शेफ भी हॉलीवुड की इसी टाइटल से फिल्म का हिंदी रीमेक है। अब, २०१६ में रिलीज़ रहस्य रोमांच से भरपूर ड्रामा फिल्म द गर्ल ऑन  द ट्रेन का हिंदी रीमेक बनाये जाने की तैयारी है।  रेचल तलाक़ के बाद अकेले ही ट्रेन से यात्रा कर रही है।  वह ट्रेन में एक युवा जोड़े स्कॉट और मेगन को देखती है।  उन्हें देख कर उसे लगता है कि वह आदर्श जोड़ा है।  मेगन गायब हो  जाती है।  रेचल को भी मेगन के गायब होने की जांच में फंसना पड़ता है।  द गर्ल ऑन द ट्रेन का निर्देशन अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ तीन (Te3n) का निर्माण करने वाले ऋभु दासगुप्ता करेंगे।  इस अनाम फिल्म में रेचल का हिंदुस्तानी किरदार  निभाने के लिए श्रीलंका सुंदरी जैक्विलिन फर्नांडिस को लिया गया है।  हॉलीवुड फिल्म में रेचल की भूमिका एमिली ब्लंट ने की थी।  इस प्रकार से जैक्विलिन फर्नांडिस को स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स और बाफ्टा अवार्ड्स  के लिए नामित हुई अभिनेत्री एमिली ब्लंट के जोड़ की अभिनय  प्रतिभा प्रदर्शित करनी होगी।