Tuesday 23 January 2018

शरद मेहरोत्रा का म्यूजिक एल्बम दस लाख पार.

जी टीवी के टैलेंट हंट शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज के प्रतिभागी के बतौर अपने एक्टिंग करियर की ओर पहला कदम रखने वाले शरद मेहरोत्रा को ऐतिहासिक सीरियल भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप में महाराणा प्रताप के तौर पर बड़ी पहचान मिली। कभी तो नज़र मिलाओं, बनूँ मैं तेरी दुल्हन, कसम तेरे प्यार की तथा एक तेरा साथ चॉकलेटी हीरो शरद मल्होत्रा का एक म्यूजिक वीडियो  पास बैठो न  दर्शकों के दिलों में जगह बना पाने में कामयाब हुआ है।  यह वीडियो अब तक १० लाख  से ज़्यादा दर्शक  संख्या पा चुका है।  इस  वीडियो में शरद अपनी कोस्टार ज़ोया चटर्जी के साथ गहरे  रोमांस में डूबे नज़र आते हैं।  इस वीडियो का निर्देशन दिल देके देखो के निर्देशक असलम ने किया है।  हालाँकि, शरद मेहरोत्रा ने ज़ोया के साथ  पहली बार काम किया है।  लेकिन, वीडियो में इन  दोनों की केमिस्ट्री गज़ब की नज़र आती है।  इसी केमिस्ट्री का  कमाल था कि जब इस वीडियो का एक फोटो लीक हो गया था तब यह अफवाह उड़ गई थी कि  शरद का किसी लड़की से गुपचुप रोमांस चल रहा है। वीडियो पर दर्शकों के इस बढ़िया रिस्पांस से गदगद शरद मेहरोत्रा कहते हैं, "यह सुन कर अच्छा लगा कि मेरे प्रशंसकों को मेरा काम पसंद आया।  मैं उनका शुक्रगुज़ार हूँ कि मेरा वीडियो आज दस  लाख पार  चला गया है।" ज़ोया पहली  बार शरद मेहरोत्रा  के साथ काम कर रही थी।  इसके बावजूद  अभिनय  का इतना अच्छा तालमेल ?  शरद कहते हैं, "ज़ोया गज़ब की  एक्ट्रेस हैं और पेशावर दृष्टिकोण वाली।  यह एक छोटी  प्रेम कहानी वाली शार्ट  फिल्म जैसा है।  


कार्तिक और नुसरत लड़े कुत्ते-बिल्ली की तरह

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा टॉम और जेरी जैसी  भूमिका में हैं ! इस फिल्म में यह दोनों, टीटू के सबसे अच्छे दोस्त सोनू और गर्लफ्रेंड स्वीटी की भूमिका में हैं, जो सनी सिंह द्वारा निभाए गए किरदार टीटू के लिए एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं। फिल्म में एक दूसरे से लगातार लड़ते रहने के कारण यह इन दोनों कलाकारों की आदत में शामिल हो गया है, जो सेट पर भी दिखाई देता था । इसलिए जब इस फिल्म के प्रोमोशनल सॉन्ग "छोटे-छोटे पैग" के शूटिंग की बात आई, जिसके लिए दोनों कलाकारों को कदम से कदम मिलाकर अभिनय करना था, तो उन्होंने कुछ देर के लिए फिल्म में अपने किरदार को भुला दिया। शुरू में थोड़ा अजीब लगा, लेकिन बाद में दोनों कलाकारों ने इसे बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी से पूरा किया। इससे पहले भी उन्होंने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया है, और शायद यह बात उनके लिए मददगार साबित हुई। लेकिन इससे सनी सिंह को जलन होना ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए ।



पाकिस्तान में सराही गई इरफान खान की हिंदी मीडियम

साकेत चौधरी निर्देशित फिल्म हिंदी मीडियम, फिल्मफेयर अवार्ड्स में श्रेष्ठ फिल्म और इरफ़ान खान को श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जितवा चुकी है । साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित तथा  इरफान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अभिनीत फिल्म हिंदी मीडियम आम माध्यम वर्ग की अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने की ललक को दर्शाने वाली फिल्म है । अपने रोचक और वास्तविक विषय पर फिल्म हिंदी मीडियम २०१७ की सबसे सफल फिल्मों में अपनी पहचान बनाने में भी कामयाब रही है । इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा बिज़नेस भी किया। अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भी इस फिल्म को लाखों फिल्म प्रेमियों का प्यार मिला तथा फिल्म को हर बार देखना लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव ही साबित हुआ है। पाकिस्तान के अग्रणी चैनलों में से एक हम टीवी ने हाल ही में हिंदी मीडियम का प्रीमियर किया । प्रीमियर के बाद, बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म, विशेषकर इरफान और सबा कमर की परफॉरमेंस को सराहा तथा फिल्म के संदेश का प्रचार किया। पाकिस्तान में हिंदी मीडियम के टेलीविजन प्रीमियर के बाद फिल्म को काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई है तथा पाकिस्तानी जनता ने भी फिल्म के सार्वभौमिक जुड़ाव की सराहना की । फिल्म के निर्माताओं के लिए यह सुखद अनुभव जैसा रहा कि हिंदी मीडियम जैसी फिल्म पड़ोसी देश में एक बड़ा फैन बेस तैयार कर पाने में सफल रही है।

सिख करैक्टर अब हंसाने के लिए नहीं ! -अंगद बेदी

एक्टर अंगद सिंह बेदी को इंटेंस भूमिकाओं के लिए जाना जाता है । अपनी पहली ही फिल्म फालतू (२०११) से उन्होंने यह ट्रेंड स्थापित किया था । पिंक में उनकी सधी हुई एक्टिंग की खूब प्रशंसा हुई । ऊँगली, डिअर ज़िन्दगी, इनसाइड एज और टाइगर जिंदा है में उनकी भूमिका दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती रही । लेकिन, ज़ल्द रिलीज़ होने जा रही फिल्म सूरमा में उनकी भूमिका, अब तक की उनकी भूमिकाओं से बिलकुल अगल हैं । शाद अली निर्देशित फिल्म सूरमा में अंगद, एक हॉकी खिलाड़ी विक्रमजीत सिंह की भूमिका कर रहे हैं, वह एक धमाकेदार हॉकी प्लेयर है । हिंदुस्तान के श्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर में से एक है वह । लेकिन, एक चोट उसका करियर ख़त्म कर देती है । उसका छोटा भाई संदीप सिंह हालातों का शिकार हो चूका भारत की हॉकी टीम का श्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकर है । संदीप का करियर एक बुलेट इंजरी से ख़त्म हो चूका है । लेकिन, संदीप वापसी करना चाहता है । इसमे मदद करता है, भाई विक्रमजीत । संदीप, अपने भाई की मदद से भारतीय टीम में वापसी करता है । यह फिल्म रियल लाइफ करैक्टर वाली फिल्म है । अभिनेता दिलजीत दोसांझ फिल्म में भारतीय टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह की भूमिका कर रहे हैं । अंगद कहते हैं, “विक्रमजीत परिवार की मदद और संदीप के इलाज़ के लिए धन अर्जित करता है ।“ बताते चलें कि अंगद बेदी, हिंदुस्तान के प्रख्यात लीजेंड लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी की बेटे हैं । वह पगड़ी नहीं पहनते । अपनी फिल्मों में वह मोना बन कर एक्टिंग करते हैं । उन्हें दिलजीत दोसांझ पर गर्व है । वह कहते हैं, “मुझे दिलजीत दोसांझ पर गर्व है ।  वह लुधियाना से हैं । उन्होंने खुद के बल पर इंडस्ट्री में पगड़ी के साथ अपना नाम बनाया । उन्होंने लोगों की धरना बदल दी कि सिख चरित्र कॉमेडी के लिए होते हैं । दिलजीत की सफलता के बाद अब कई युवाओं ने पगड़ी पहनना शुरू कर दिया । सूरमा २९ जून को रिलीज़ हो रही है ।


बन रहा है ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन के प्राकृतिक होंठों का ट्रेंड : डॉ मोनिका कपूर

मेघन मार्कल ने हमेशा से ही अनेको महिलाओ को प्रेरित किया है। कभी मार्केल की प्रतिभा उन्हे आकर्षित करती है तो कभी उनके जैसे खूबसूरत होंठ पाने के लिए वे कुछ भी करना चाहती है। हो भी क्यों न, उनके होंठ है ही इतने क्यूट कि हर महिला उनकी पाऊट जैसे होंठ पाना चाहती है। सेलिब्रिटी कॉस्मेटिक सर्जन डा. मोनिका कपूर बताती है कि मेघन की तरह अपने होंठ बनवाने के लिए महिलाओं में मांग बढ़ती जा रही है। डा. मोनिका बताती है कि हर हफ्ते कई महिलाएं उनके पास आती है। अधिकतर महिलाएं वे होती है जो अपने होंठ अपनी पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह करवाना चाहती है। वर्ष २०१७ तक काइली जेनर के होंठो ने महिलाओं को खूब आकर्षित किया और कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए प्रेरित किया । लड़कियां  अपने फोन में काइली की फोटो दिखाकर कहती थी कि उन्हे काइली की ही तरह भरे हुए और अच्छे होंठ चाहती है, जिससे पाऊट अच्छा बनें। फिलहाल रुझान बदल रहा है। महिलाएं अब मेघन मार्कल और ऐश्वर्य राय बच्चन की तरह नेचुरूल लुक वाले होंठ करवाने के लिए ज्यादा उत्सुक  दिखाई दे रही है। जो पाऊट के लिए नहीं बल्कि उनके होंठो को सिर्फ प्राकृतिक दिखाएं। समाज को प्रभावित करने वाले इन अदाकाराओं ने सौंदर्य के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। इस बार में अधिक व्याख्या करते हुए डा. मोनिका बताती है, “मेघन मार्केल और ऐश्वर्य राय दोनो के ही होंठो मे समानता है। दोनो के ही निचले होंठ ऊपरी होंठो से बड़े है। देखने में ऐसे लगता है जैसे क्यूपिड का धनुष बन रहा हो । ऐसे लिप्स भले ही अच्छा पाऊट नहीं बनाते, लेकिन बिल्कुल नेचुरूल है। कभी कभी ऐसे होंठ चेहरे के अन्य एक्सप्रेशन के अनुपात में अच्छे नहीं लगते।“ होंठो को ठीक करवाने के प्रोसेस और तकनीकी पक्ष के बारे में डा. कपूर बताते हैं, “ऐश्वर्या राय बच्चन और मेघन जैसे होंठों को पाने के लिए हीलुरोनिक एसिड प्रोसेस का प्रयोग किया जाता है। होंठों को नई आकृति प्रदान करने या फिर उन्हें बढ़ाने के लिए यह सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित उपचार है। सरल शब्दों में कहें तो इस प्रक्रिया में होंठो में एक सीरिंज के माध्यम से प्रोसेस अपनाया जाता है। इस प्रक्रिया का असर एक वर्ष तक रह सकता है।“ वह कहती हैं, “यह सर्जरी सिर्फ प्रशिक्षित चिकित्सक के माध्यम से ही करानी चाहिए, अन्यथा चेहरे की सुंदरता बिगड़ सकती है।“

अमिताभ बच्चन ने किया मुंबई पुलिस कैलेंडर २०१८ का अनावरण

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई पुलिस कैलेंडर के तीसरे संस्करण का अनावरण किया। यह कैलेंडर फोटोग्राफर प्रवीण तलन ने शूट किया है। उमंग के इवेंट में मुंबई के पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय पडसालगिकर और पुलिस बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। अमिताभ बच्चन हमेशा शहर पुलिस के साथ घनिष्ठ संबंध साझा करते रहे हैं और पुलिसकर्मियों के परिवारों की  प्रशंसा करते रहे हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया, ताकि वह शहर की सेवा कर सकें। पुलिसकर्मियों के प्रयासों को कैलेंडर में अच्छी तरह से चित्रों द्वारा दर्शाया गया है। प्रवीण तलान ने इस बार कैलेंडर में पूरे साल की गई यथार्थवादी चित्रों को शामिल किया है, जिसमें विभिन्न मौसमों और त्यौहारों में मुंबई पुलिस के कामकाज कार्यों को शामिल किया गया है । मुंबई पुलिस के आयुक्त दत्तात्रेय पडसालगिकर ने कहा, "पुलिस की छाया में मुंबई की आत्मा की तरह है। पुलिस की ड्यूटी रोलर कोस्टर की सवारी जैसी है।" मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कैलेंडर पर बेहतरीन दृश्य के रूप में माना जाता है, जिसमें गणपति और ईद जैसे धार्मिक त्योहारों के प्रबंधन के लिए, मराठा क्रांति मोर्चा जैसे विशाल रैलियों में भीड़ प्रबंधन से, यह न केवल शहर के बहु-सांस्कृतिक और धार्मिक स्वाद का प्रदर्शन करता है बल्कि ऐसे समय में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का बहुत बड़ा काम है। गश्ती नौसेना पर पुलिस आदमी की मछली का नजारा गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है या भारी बारिश के कारण यातायात पुलिस को बहाल करने वाले यातायात पुलिस के कुछ अधिक अविस्मरणीय दृश्यों में से हैं। हमेशा की तरह सामान्य रूप से कैलेंडर में गर्मी और मानव कनेक्ट के हस्ताक्षर शॉट होते हैं, जहां समुद्र तट पर एक पुलिस वाले रेत के घर बनाने वाले बच्चों पर मुस्कुराते हैं, या एक वरिष्ठ नागरिक मुस्कुराते हुए पुलिसकर्मी में भरोसा करते हैं। यह कैलेंडर राज्य पुलिस थियेटर कंट्रोल रूम में झलकता है और हाल ही में दंगा नियंत्रण पुलिस की शुरुआत की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फैशन और लाइफस्टाइल फ़ोटोग्राफर प्रवीण तलान ने पुरुषों और महिलाओं को समान रूप से तस्वीर दी है और पिछले चार सालों में लगभग हर भारतीय रक्षा और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में फोटो, जिसमें सेना, नौसेना, तटरक्षक, एनएसजी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ।वह पिछले तीन सालों से मुंबई पुलिस के कैलेंडर को सेवा बाहर कर रहे हैं और फोर्स के लिए उनकी बेहद प्रतिभा और निस्वार्थ सेवा के लिए, अमिताभ बच्चन ने उन्हें उमंगके प्रतिष्ठित चरण में एक स्मृति चिन्ह पेश करके मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें सम्मानित किया। 


'पोरस' में अंतर्राष्ट्रीय रेसलर और बॉडी बिल्डर ऐरन डब्ल्यू. रीड

भारत की पहली वैश्विक टीवी सीरीज 'पोरस' में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए ऐरन डब्ल्यू. रीड को शामिल किया गया है। प्रभावशाली विजुअल्स और एक्टिंग से यह शो के पहले ही बेहद प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। लेकिन, इस सीरीज के निर्माता यह सुनिश्चित कर लेना  चाहते है कि यह ऐतिहासिक शो  अविस्मरणीय भी बने । ऐरन डब्ल्यू. रीड इस शो में फारस के एक ऐसे योद्धा की भूमिका निभाएंगेजो  दुनिया का सबसे बड़ाअजेय लड़ाका माना जाता है। वह, राजा कनिष्क और पोरस के साथ एक जंग भी लड़ता है । इस भूमिका के लिए ही यह पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और विश्व के सबसे ऊंचे बॉडी बिल्डर वर्तमान में भारत में हैं और उमरगांव में रह रहे हैं । यही  इस शो का सेट स्थित है। वह शूटिंग करते हुएसाथी एक्टर्स से बातचीत करते हुए कुछ  हिंदी शब्द सीखने की कोशिश करते हुए काफी अच्छा समय बिता रहे हैं। प्रोडक्शन उन्हें उनकी विशेष जरूरतें भी मुहैया करा रहा हैजिसमें आहार और उनके उपयोग के लिए जिम की सुविधाएं शामिल है। यह बताया गया है कि पिछले दिनों ऐरन एक कार्यक्रम के लिए मुंबई आए थे । उसी दौरान निर्माता उनसे मिले थे और बात आगे बढ़ी। वह इस किरदार में बिल्कुल फिट होते हैं । लेकिन उनके संवादों को डब किया जाएगा।