Saturday 17 March 2018

सुपर डांसर चैप्टर २ में बागी २ (फोटोज)












पोरस का एक आँख का एक्टर सनी घनशानी - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

पोरस का एक आँख का एक्टर सनी घनशानी

काल्पनिक परिस्थितियों में भी हकीकत का आभास कराना एक अच्छे अभिनेता होने का संकेत है। हम अक्सर सुनते हैं कि अभिनेता ने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी आंखों को समर्पित कर दिया, लेकिन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ऐतिहासिक शो 'पोरस' में फिलिप का किरदार निभा रहे सनी घनशानी ने इस सपने को गंभीरता से ले लिया है। उन्होंने एक आंख वाले चरित्र को निभाया है और उन्हें कृत्रिम रूप से बंद होने वाली अपनी दाहिनी आंख से शूट करना पड़ता है। यह काम इतना भी आसान नहीं है। इस पर टीवी कलाकारों को बहुत समय देना पड़ता है। सनी ने बताया, “मैं भाग्यशाली हूँ कि इस भव्य शो से जुड़ने का मौका मिला। हालांकि, यह कहना झूठ होगा कि फिलिप का किरदार निभाना आसान है। कई बार मुझे १६- १६ घंटे लगातार शूट करना पड़ता है। आंख को नुकसान से बचाने के लिए मैं नियमित रूप से आंखों की एक्सरसाइज करता हूँ। रोज सुबह और शाम को शूट के बाद। पैक-अप के बाद, मैं अपनी वैनिटी वैन के सभी लाइट्स को बंद करवा देता हूँ और 15 मिनट तक अपनी आंखों को बंद रखता हूँ। सही तरीके से नींद आ जाए, इसके लिए यह बेहद जरूरी है। प्रोस्थेटिक पैच परेशान करता है, खासकर जब मुझे पसीना आता है। उसकी वजह से मैं अपनी आंखों पर आए पसीने को पोंछ तक नहीं पाता। प्रोस्थेटिक मेक-अप लगाने में ही दो घंटे लग जाते हैं।”  
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि पोरस किस तरह चतुराई पूर्वक पौरव राष्ट्र से पारसियों के कारोबार को उखाड़ फेंकता है और राज्य से उन्हें बाहर करने की योजना बनाता है। पोरस क्या करने वाला है? यह जानने के लिए..देखते रहिये पोरस, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। 


दुनिया का पहला ‘दस का दम’ कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव लॉन्च - क्लिक करें 

दुनिया का पहला ‘दस का दम’ कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव लॉन्च

स्मार्टफोन उपयोग में  तेजी से हुई प्रगति से ऐसे बदलाव आ रहे हैं, जो यह दिखाते हैं कि कैसे आज उपभोक्ता मल्टीपल स्क्रीन के ज़रिये कंटेंट से जुड़ रहे हैं। भारत तेजी से बढ़ते हुए विकास का अनुभव कर रहा है। आज भारत में कुल ७८ करोड़ टेलीविजन दर्शक हैं। वहीं स्मार्टफोन की संख्या ३.५९ करोड़ है। सोनी का मानना है कि होम एंटरटेनमेंट का भविष्य टीवी + डिजिटल की शक्ति के साथ जाने में ही है। दस का दम कनवर्जेन्स इनिशिएटिव १८ मार्च से लाइव होगा।  
भारत की जनता की चीज़ों को पहचानने की ताकत का जश्न मनाने के लिए, एप शो की सामग्री के साथ दर्शकों के डेटा को इकट्ठा करेगा। 'आज के भारत के लिए निश्चित गाइड' के रूप में उपयुक्त रूप से तैयार किया गया यह एप दर्शकों के लिए ऑडिशन और शो के मूल होस्ट और मेगास्टार, सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का इकलौता तरीका होगा। ऐप सोनी एलआईवी - सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) के डिजिटलरूप पर विशेष रूप से उपलब्ध होगा। 
दस का दम को दुनिया में सबसे ज्यादा  इंटरैक्टिव टीवी शो बनाने के लक्ष्य के साथ यह एप भारत और उसके लोगों के बारे में अलग चरणों में प्रतिभागियों की चीज़ों को परखने की ताकत चुनौती देगा; जैसे शो के शुरू होने के बाद सर्वे, जिसके बाद ऑडिशन और प्ले अलोंग होगा। यह विश्व टेलीविजन के इतिहास में पहला ऐसा शो होगा जिसने दर्शकों की जानकारी शो में पूछे जाने वाले सवालों का आधार बनेगी।  
ऐप को डाउनलोड करने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपने जीवन, रिश्ते, अनुभवों, विचारों और काफी और ज्यादा बातों को दिखाते हुए सरल और विचित्र प्रश्नों का उत्तर देना होगा। ये प्रश्न उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल के अनुसार कस्टमाइज़ किए जाएंगे और यह 40 स्तरों पर इकट्ठे किए जाएंगे। हर स्तर के साथ, उपयोगकर्ता को न केवल ज्यादा अंक मिलेंगे बल्कि वह हर बार गेम में हिस्सा लेने के और नज़दीक पहुँचता जाएगा। और जो लोग इसे नहीं पा पाते हैं, तो भी वे कई रोमांचक पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रत्येक स्तर पर, ऐप देश के बारे में एक दिलचस्प चीजें बताएगा. जो 'कितने प्रतिष्ठित भारतीय' सेक्शन में, लीडरबोर्ड के माध्यम से उपयोगकर्ता रैंकिंग पर वास्तविक समय अपडेट देता रहेगा और इसीके साथ वह सोशल मीडिया परज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ता रहेगा। और लोगों को साथ जोड़ने के लिए, यह एप शानदार शो होस्ट सलमान खान को एक ख़ास सन्देश के साथ लाएगा और इसीके साथ यह  उपयोगकर्ताओं को भाईजान के साथ 'वेल्फ़ी' (वीडियो सेफ़ी) रिकॉर्ड करने का मौका देग । 
टिप्पणी:
दानिश खान, एग्जेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, सोनी इंटरटेंमेंट टेलीवीजन
"हम कन्वर्जेन्स की ताकत में विश्वास करते हैं हमें विश्वास है कि गैर-फिक्शन शो के लिए टेलीविज़न को केवल बातचीत के द्वारा ही देखा जा सकता है। हमारा मानना है कि अब ऐसा समय आ गया है कि हम अपने दर्शकों को मल्टीपल स्क्रीन से होकर आने वाले सीमलेस इंटरटेनमेंट के माध्यम से बेहतर और बेहतर अनुभव दें। दस का दम एक ब्लॉकबस्टर वास्तविकता गेम शो है, जो 9 साल के ब्रेक के बाद भारतीय टेलीविजन स्क्रीन पर वापस आ रहा है, इसके मूल होस्ट सुपरस्टार सलमान खान और यह कन्वर्जेन्स पहल इस शो को हमारे दर्शकों के और पास लाएगी और ऐसी बातचीत कभी देखी भी नहीं होगी."  
अमोघ दुसाद, एसवीपी और हेड इनसाईट और प्रोग्रामिंग स्ट्रेटजी: 
"सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न में हमारा मानना है कि सेकंड स्क्रीन से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की जरूरत नहीं हैं,बल्कि पूरी टेलिविज़न स्क्रीन को दर्शकों के साथ जोड़ने के लिए बहुत कुछ करना है। इस कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव के साथ हम बात करने के लिए दो स्क्रीन को सक्षम करने के लिए और अपने दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव बनाने के लिए इस तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। हमें इस तरह के पहले इनिशिएटिव की घोषणा करने पर गर्व है, जो शो के लिए सामग्री बनाने के लिए उपभोक्ताओं की राय और व्यवहार संबंधी आदतों के बारे में आंकड़ों को एकत्रित करता है। दुनिया की पहले कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव होने के नाते,उम्मीद की जाती है कि स्क्रीन के बीच बढ़ती बातचीत के क्षेत्र में यह शो नई जमीन तैयार करेगा। "


गायक महेंद्र कपूर के पोते की शादी में बॉलीवुड हस्तियाँ - क्लिक करें 

गायक महेंद्र कपूर के पोते की शादी में बॉलीवुड हस्तियाँ

Neerja Kapoor, Nikhita and Sidhant Kapoor and Ruhan 
स्वर्गीय गायक महेंद्र कपूर के पोते  सिद्धांत कपूर की शादी के रिसेप्शन का कार्यक्रम जे डब्ल्यू मैरियट में बड़ी धूम-धाम से हुआ। सिद्धांत कपूर की शादी निखिता कपूर से हुई है। इस अवसर पर महेंद्र कपूर की पत्नी प्रवीणलता कपूर, सिद्धांत के माता-पिता रूहान और नीरजा कपूर, बहन ऋषिका विजय बाहरी के साथ बॉलीवुड फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई मशहूर हस्ती नज़र आये। रिसेप्शन  मे तब्बू, जॉनी लीवर, तबस्सुम, अमीन सायानी, रूप कुमार राठोड, सुरेश वाडकर, पद्मा वाडकर, सुदेश भोसले, आनंदजी, शाहिद रफ़ी, अनु मालिक, अबू मालिक, डब्बू मालिक, नितिन मुकेश, मधुश्री जैसी हस्तियाँ पहुंची और उन्होंने नवविवाहित जोड़ी को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएँ दी। 


'मेरे सांई' के लिए प्यारेलाल का म्यूजिकल कंपोजीशन -  क्लिक करें 

'मेरे सांई' के लिए प्यारेलाल (लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जोड़ी के) का म्यूजिकल कंपोजीशन

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो मेरे सांई ने दर्शकों को प्रभावित किया है। इस शो एक नए प्रशंसक मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल के प्यारेलाल भी है । प्यारेलाल सांई बाबा के एक उत्साही भक्त हैं। उन्होंने इस संत की जीवनगाथा पर आधारित बॉलीवुड मूवी — 'शिर्डी के सांई बाबा' के गानों के कंपोजीशन में भी सहयोग दिया है। वह इस शो के नियमित दर्शक और अबीर सूफी एवं अन्य के एक्टिंग कौशल से प्रभावित हैं। इस वजह से, प्यारेलाल इस शो के लिए एक गाना कंपोज करना चाहते थे। उन्होंने निर्माताओं से संपर्क करके अपनी इच्छा जाहिर की। कुछ मीटिंग्स के बाद, इस प्रसिद्ध संगीतकार ने 'मेरे सांई' के लिए एक खास गाना बनाया, जिसे जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। संपर्क किए जाने पर प्यारेलालजी ने इस खबर की पुष्टि की, “मैं शुरुआत के सालों से ही सांई बाबा का भक्त रहा हूं। हमेशा से ही मेरी यह इच्छा थी कि मैं एक ऐसा गाना बनाऊं जो इस संत और उनके कर्मों के बारे में बताए। मैंने 'मेरे सांई' के निर्माताओं से संपर्क किया और इस शो के लिए एक गाना बनाने की अपनी इच्छा व्यक्त की। 'मेरे सांई' एक लाजवाब शो है जो सभी में अच्छाई और मानवता के संदेश का प्रसार करता है। मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मुझे 'मेरे सांई' जैसे लाजवाब शो के लिए गाना बनाने का मौका मिला।” 

अब फ़िज़्ज़ बेचेंगे सलमान खान -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 16 March 2018

अब फ़िज़्ज़ बेचेंगे सलमान खान

सलमान खान के सितारे बुलंद है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने २०१७ की सबसे बड़ी हिट फिल्म टाइगर जिंदा है दी थी। इस समय उनके पास हिंदी फिल्मों ऑफर्स की भरमार है। उनकी एक्शन फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है। वह अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत के भी नायक है। इस फिल्म में एक किशोर से लेकर ७० साल के बूढ़े आदमी की भूमिका करेंगे। उनकी दूसरी फिल्म दबंग ३ भी इसी साल रिलीज़ हो सकती है। उन्हें लेकर, रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म बनाए जाने की भी चर्चा है। इसी लोकप्रियता का नतीजा है कि तमाम ब्रांड भी सलमान खान के ज़रिये अपने उत्पाद बेचने की फिराक में हैं। ऎसी ही एक उत्पादक कंपनी पार्ले एग्रो है। इसने पेय पदार्थ एप्पी फिज्ज़ के नए चहरे के तौर पर सलमान खान को लिया है। पार्ले एग्रो का इरादा अपने पेय पदार्थ का कारोबार चार हजार करोड़ तक ले जाने का है। इसके लिए ज़रूरी है कि फिज्ज़ की ग्रोथ सामान्य से काफी ज्यादा ऊंची होनी चाहिए। इस लिहाज़ से सलमान खान से अच्छा दूसरा कोई चुनाव नहीं हो सकता था।  अब गर्मी सर पर है। जैसे ही दर्शक सलमान खान को ठंडा ठंडा कूल कूल फ़िज़ कंटेनर खोलते हुए सलमान खाने के हाथ में देखेंगे, उनका मन खुद ब खुद फ़िज़ का कंटेनर खाली करने का हो जायेगा। फ़िज़ ब्रांड की लांच २००६ में हुई थी। उस समय ६५० करोड़ का ब्रांड आज फलों के रस और फ़िज़ ड्रिंक के बीच लीडर पेय पदार्थ है। सलमान खान को जोड़ने बाद एप्पी फ़िज़ की आक्रामक मार्केटिंग की जायेगी ताकि एप्पी फ़िज़ की पोजीशन मार्किट में ज़्यादा मज़बूत हो। यहाँ ध्यान रहे कि पार्ले एग्रो और सलमान खान का साथ बिग बॉस सीजन ११ के दौरान हुआ था। उस समय पार्ले ने एप्पी फ़िज़ पेट बोतल शो के साथ स्पेशल एडिशन के तौर पर लांच की थी। इसके तहत, सलमान खान के प्रशंसकों और फ़िज़ के पीने वालों को सलमान खान से मिलने का मौका मिलना था। इस समय, इस ड्रिंक के साथ बॉलीवुड और साउथ के ए ग्रेड के एक्टर जुड़े हुए हैं। पार्ले एग्रो के दूसरे ब्रांड्स फ्रूटी की ब्रांड एम्बेसडर अलिया भट्ट है। दक्षिण में फ्रूटी के विज्ञापन के लिए साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन को लिया गया है। 

फिर शुरू होगी केदारनाथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर शुरू होगी केदारनाथ

लगभग, एक महीने की रुकावट के बाद, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बिटिया सारा की पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग फिर शुरू होने जा रही है।  फिल्म के एक निर्माता और निर्देशक अभिषेक कपूर द्वारा फिल्म को पूरा करने में लगातार हो रही देर से फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा काफी नाराज़ हो गई थी।  दोनों  निर्माताओं के बीच का विवाद कोर्ट की चौखट  तक जा पहुंचा था।  इससे, सारा के माता पिता का बेटी के करियर की पहली फिल्म के भविष्य को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक था।  ऎसी खबरें आ रही थी कि सैफ ने मामला सुलटाने के प्रयास शुरू भी कर दिए थे । हालाँकि, दोनों पक्षों ने इसकी पुष्टि नहीं की । लेकिन, अब इस खबर के बाद कि केदारनाथ की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है, ऐसा लगता है कि अब सब कुछ ठीकठाक चलेगा । अब इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते (४ अप्रैल) से फिल्मसिटी में एक विस्तृत सेट्स पर शुरू हो जायेगी । इस सेट का निर्माण पूरा कर लिया गया है । यह शिड्यूल २० दिनों का होगा । इसके बाद, पूरी टीम आखिरी चरण की शूटिंग के लिए दूसरी लोकेशन पर चली जाएगी । फिल्म में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत, इस समय अपनी फिल्म सोन चिरैया की शूटिंग में व्यस्त हैं । वह इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर केदारनाथ की टीम से मिल जायेंगे । अब उम्मीद की जा रही है कि केदारनाथ की शूटिंग बिना किसी रुकावट के पूरी हो जायेगी ताकि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जा सके और निर्धारित तारिख में फिल्म को रिलीज़ किया जा सके । अन्यथा, बेचारी केदारनाथ की सारा, जिंक्स की सारा बन जायेगी 


हिंदी में बनाई जाएगी माधवन की विक्रम वेधा - पढ़ने के लिए क्लिक करें