Thursday 22 March 2018

दिव्या चौकसे लेकर आई ‘पटियाले दि क्वीन’

उभरती अभिनेत्री दिव्या चौकसे, जो आखिरी बार फिल्म है अपना दिल तो आवरामें नजर आई थीं, भी पटियाले दी क्वीननामक म्यूजिक वीडियो के जरिये गायन में कदम रखकर एक्टर टन्र्ड सिंगर क्लबमें शामिल हो गई हैं। हाल ही में जी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बने इस म्यूजिक वीडियो को उन्होंने राजधानी दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर प्लाजा तहत जारी किया। इस मौके पर मीडिया के साथ बातचीत में दिव्या ने अपने म्यूजिक वीडियो एवं इसकी खासियतों का बखान किया। इसमें वीडियो सॉन्ग में उनके साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयरफेम एक्टर साहिल आनंद भी हैं, जबकि इसमें म्यूजिक केएस अभिषेक का है। मीडिया से बातचीत में म्यूजिक की दुनिया में अपने पहले अनुभव के बारे में कहा, ‘यह पहली बार है जब मैंने प्रोफेशनल सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखा है और मैं इस नए अनुभव को लेकर वाकई बहुत एक्साइटेड भी हूं। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग का अनुभव भी बेहद मजेदार था, क्योंकि इसका उद्देश्य, वास्तव में बहुत बड़ा है। दिव्या ने बताया, ‘सारे रैपर, सिंगर लड़कियों को ही कमेंट्स करते हुए गीत बनाते हैं, गोया कि लड़कियां कोई खिलौना है और उसे किसी भी तरह से खेलो, तोड़ो एवं उनका मजाक बनाओ। जो लड़कियों के ऊपर कमेंट्स करते हुए शब्द या गीत लिखते हैं, मैंने सिर्फ उनको जवाब देने के लिए यह गीत तैयार किया है। साथ ही यह गाना समाज के उन सभी लोगों के लिए भी है, जो लड़कियों से छेड़छाड़ करना अपना अधिकार समझते हैं।
दिव्या ने बताया, ‘दरअसल, आज जरूरत है पेरेंट्स को लड़कियों के साथ लड़कों को भी यह समझाने की कि दूसरी लड़कियां भी किसी की बेटी, बहन, बीवी हैं। अपने घर की महिलाओं की तरह उनकी भी इज्जत करना सीखें। सिर्फ कानून बना देने और सजा देने से कुछ नहीं होगा। जब तक मानसिकता नहीं बदलेगी।दिव्या ने कहा, ‘यह एक ऐसा गीत है, जिसके जरिये एक लड़की सभी दुव्र्यवहारों को यह कहकर कड़ा जवाब देती है कि मैं आज की एक मजबूत महिला हूं। यह गाना उन सभी लोगों के लिए मेरा जवाब है, जो महसूस करते हैं और कहते हैं कि एक महिला छोटे कपड़े पहनकर बलात्कार जैसी घटना को आमंत्रित करती है। इस गाने के जरिये यह जताने की कोशिश की गई है कि हां, मेरी ड्रेस छोटी है, लेकिन तेरी सोच से काफी बड़ी है।इस म्यूजिक वीडियो को लेकर सेंसर बोर्ड के रुख के बारे में दिव्या ने कहा, ‘मैं बहुत दुःखी हूं कि सेंसर बोर्ड ने मेरा गीत काट दिया। वाकई मुझे बहुत बुरा लग रहा है, क्योंकि मेरे गाने वास्तव में महिलाओं की समानता के बारे में बात करते हैं।’ 

बता दें कि दिव्या एक बहुत अच्छी गायिका हैं और उनके पास सुंदर गायन कौशल भी है। उस वीडियो में न केवल उन्होंने गाया और डांस किया है, लेकिन बल्कि उन्होंने इसके लिए रैप भी किया है। दिव्या का यह वीडियो साॅन्ग सभी महिलाओं की तरफ से खासतौर पर एकॉन, हनी सिंह, बादशाह जैसे विश्वस्तरीय गायकों द्वारा इस्तेमाल महिलाओं को लेकर औचित्यहीन गाने बनाने के लिए सही जवाब है!

पलक जैन का क्लासिकल डांस - पढ़ने के लिये क्लिक करें 

पलक जैन का क्लासिकल डांस

पलक जैन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'ये प्यार नहीं तो क्या है' में अनुष्का रेड्डी की भूमिका निभाने वाली हैं। पलक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। पलक एक कुशल मॉडल और एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री तो है ही, क्लासिकल डांस भी जानती हैं। अभिजात्य वर्ग और समृद्ध परिवार से होने के बाद भी, अनुष्का का जीवन का नजरिया बेहद सरल और उच्च विचार का है। उसकी रुचि कला और संस्कृति में भी है और एक डांस फॉर्म सीखना पसंद करती हैं। शो के लिए शूटिंग करते हुए, पलक को पेशेवर भरत नाट्यम प्रशिक्षण सत्रों से भी गुजरना पड़ा। 'ये प्यार नहीं तो क्या है' एक आधुनिक लव स्टोरी है, जिसे लिखा है मास्टर स्टोरीटेलर दिलीप झा ने। वे ही इस शो के प्रोड्यूसर भी हैं। यह प्यार की उस छवि को बताता है, जो अस्पष्ट है और अप्रत्याशित भी। स्टोरी में सिद्धांत सिन्हा (नमित खन्ना) अनुष्का रेड्डी (पलक जैन) के प्रति सेंदनशील है। अनुष्का रेड्डी देश की सबसे बड़ी 'कारोबारी' की बेटी हैं, लेकिन वह इस प्रभाव से अछूती है और ऐसे ही माहौल में पली-बढ़ी है। वह संवेदनशील हैं और प्रतिस्पर्धी भी, उसमें वह सब कुछ है जो किसी की भी इच्छा होती है। फिर भी वह सिद्धांत के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करती। जब पलक जैन से संपर्क किया गया, तब उन्होंने कहा, “मैं शो को लेकर बेहद उत्साहित हूँ क्योंकि कुछ ही दिन में हमारा शो ऑन एयर जाने वाला है। हाँ, यह सच है कि मैं हमेशा से भरत नाट्यम सीखना चाहती थी लेकिन पढाई और अन्य कामों की वजह से कर नहीं पाई। ये प्यार नहीं तो क्या हैका धन्यवाद, जिसमें मेरे कैरेक्टर अनुष्का रेड्डी को एक डांस एंथुजियास्ट बताया है और इस वजह मुझे पेशेवर ट्यूटर से कर्नाटकी डांस सीखना पड़ा। यह लंबे समय से संजोये सपने को साकार करने जैसा है। मुझे उम्मीद है कि शूट्स से वक्त मिला तो भरत नाट्यम को पेशेवर तौर पर सीखूंगी।

ये प्यार नहीं तो क्या है, 19 मार्च से हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 11.00 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखिये।  


नारी के सपनों को पंख देगी फेसीना मिस इंडिया २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नारी के सपनों को पंख देगी फेसीना मिस इंडिया २०१८

युवा लड़कियों के सपनों को पूरा करने के लिए एक और सौन्दर्य प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है । फेसीना मिस इंडिया २०१८ एक ऐसा मंच होगा, जहाँ आम लड़कियों को फैशन की दुनिया का स्टारडम देखने को मिलेगा । इस मंच से फैशन और मॉडेलिंग में कदम रखने जा रही लड़कियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा । इनका मनोबल भी बढ़ेगा ताकि वह खुद को फैशन की दुनिया में अपना करियर बनना सके। फेसीना मिस इंडिया प्रतियोगी की आत्मविश्वास, उत्साह, भीतर की सुंदरता और प्रतिभा को किसी भी प्रतियोगी की शारीरिक उपस्थिति के रूप में मानते है, और इसलिए वह प्रत्येक लड़की के सपने और आकांक्षाओं का मूल्यांकन व्यक्त करने के लिए मानकों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रतियोगिता के द्वारा मंच पर भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाशाली महिला को एकजुट करने का एक प्रयास है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ का उद्देश्य उन सुविधाओं को प्रदान करना है जो महिलाओं को अपने सर्वोत्तम होने में मदद करे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न २४ शहरों की महिलाएं इस प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेंगी और प्रसिद्ध फैशन गुरुओं के द्वारा प्रशिक्षित की जायँगी ताकि वे अपना आत्मविश्वास, पद्धतिवाद और उनकी सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। फेसीना मिस इंडिया का मतलब है आत्मविश्वास से सुंदर । रिसर्च से पता चलता है कि किसी भी प्रयास में अपनी क्षमता तक पहुंचने में महिलाओं के लिए पहला अवरोध आत्मविश्वास की कमी होती है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ में प्रतियोगियों की भौतिक विशेषताओं की रैंकिंग उनमें से कुछ व्यक्तित्व गुण, बुद्धिमता, प्रतिभा को जजों सवाल के पर प्रतिभागियों के उत्तर के आधार पर तय की जायेगी । फेसीना मिस इंडिया २०१८ की जूरी में निर्देशक अनिल शर्मा, कोरियोग्राफर शबिना खान, डायंड्रा सोरेस, शाकीर शेख, सुचेता हैरिसन, कपिल पठारे, जेम्स हैरिसनभरत एंड डोरिस को शामिल किया गया है । सेलेब्रिटी जज अभिनेत्री सोहा अली खान होंगी । इस इवेंट में यश वडाली और लीज़ा मालिक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इस इवेंट को सिद्धार्थ कनन होस्ट करेंगे । इस कार्यक्रम का आयोजन ३० मार्च को होटल सहारा स्टार मुंबई में किया जाना है।

सलमान खान की मेन्टल बनी कंगना रनौत की मेन्टल है क्या ! - क्लिक करें 

Wednesday 21 March 2018

सलमान खान की मेन्टल बनी कंगना रनौत की मेन्टल है क्या !

टाइटल को लेकर झिकझिक करना, बॉलीवुड का पुराना शौक है।  हाल ही में, सोनम कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वेडिंग और पुलकित सम्राट की फिल्म वीरे की वेडिंग को टाइटल की समानता को लेकर मामला कोर्ट की दहलीज़ तक पहुंचा था।  इसके बावजूद, वीरे की वेडिंग के निर्माता रजत बक्शी और प्रमोद गोम्बर टस से मस नहीं हुए।  वीरे की वेडिंग पहले रिलीज़ हुई।  लेकिन, इस रिलीज़ से ही मालूम पड़ गया कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म  ज़्यादा लोकप्रिय है।  क्योंकि, वीरे की वेडिंग के विज्ञापन में वीरे दी वेडिंग के चित्र इस्तेमाल किये गए थे।  बहरहाल, अब इस विवाद से एक नया विवाद आ जुड़ा है।  यह विवाद है मेन्टल का।  एकता कपूर ने पिछले दिनों, कंगना रनौत और राजकुमार राव को लेकर फिल्म मेन्टल है क्या ऐलान कर दिया।  वह ऐलान तक रुकी नहीं।  उन्होंने कंगना रनौत और राजकुमार राव के करैक्टरो वाले मेन्टल है क्या के पोस्टर जारी कर टाइटल को काफी पॉपुलर बना दिया।  लेकिन, खबर है कि सलमान खान और सोहैल खान मेन्टल है क्या को लेकर परेशान है।   इन दोनों को लगता है कि एकता कपूर ने बिना इन दोनों से इज़ाज़त लिए मेन्टल का उपयोग अपने फिल्म के टाइटल के साथ कर लिया।  बताते चलें कि मेन्टल टाइटल सलमान   खान के पास है।  सलमान खान मेन्टल टाइटल के साथ२०१४ में ही एक फिल्म बनाना चाहते हैं।  लेकिन, बाद में फिल्म का टाइटल बदल कर जय हो कर दिया गया।  इस टाइटल को सलमान खान की फिल्म के लिए कबीर खान ने भी किया।  लेकिन, फिल्म बनाते बनाते मेन्टल से ट्यूबलाइट बन गई।  इसके बाद से  सलमान खान इस टाइटल उपयोग नहीं कर सके।   बीच में खबर थी कि कंगना रनौत मेन्टल टाइटल माँगने के लिए सलमान खान से मिलेंगी।  लेकिन, इसके बाद ही मेन्टल है क्या बनाये जाने की खबर आ गई।  अब, सलमान खान और सोहैल को लगता है कि एकता कपूर ने उनसे पूछने की ज़रुरत तक नहीं समझी।


बागी २ के एक दो तीन से नाराज़ एन चंद्रा और सरोज खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बागी २ के एक दो तीन से नाराज़ एन चंद्रा और सरोज खान

सिक्सटी सिक्स के फिल्मकार एन चंद्रा सदमे  में हैं।  उन्हें यह सदमा दिया है फिल्म बागी २ के निर्माताओं ने।  इस फिल्म में एन चंद्रा की १९८९  की हिट फ़िल्म तेज़ाब का एक दो तीन का रिक्रिएशन रखा गया है।  इस गीत पर डांस कर रही हैं जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, जो फिल्म में मोहिनी  की मेहमान भूमिका में हैं।  मूल गीत की कोरियोग्राफी सरोज खान  ने की थी और इस पर  नृत्य किया था माधुरी दीक्षित ने।  इस गीत के रिक्रिएशन के बारे में सरोज खान ने चंद्रा को श्रीदेवी की शोक सभा में बताया था।  जब निर्देशक चंद्रा ने रीक्रिएट वर्शन पर जैक्विलिन का डांस देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए।  जहाँ, तेज़ाब की डिस्को डांसर मोहिनी के रूप में माधुरी दीक्षित ने अपनी मासूमियत से भरी मोहक अदाओं के सहारे काफी  लोकप्रिय बना दिया था।  वहीँ रिक्रिएशन में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ सपाट भाव से कामुक हावभाव के ज़रिए उत्तेजना फैलाने की फिराक में लगाती है।  अलबत्ता, वह इस प्रयास में सफल नहीं होती।  माधुरी दीक्षित के मूल गीत की तुलना में जैक्विलिन के गीत नृत्य को न तो माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पचा पा रहे हैं और न जैक्विलिन के प्रशंसकों को यह गीत लुभा पा रहा है।  इस गीत से बेतरह नाराज़ चंदू नार्वेकर उर्फ़ एन चंद्रा ने फिल्म बागी २ के निर्माताओं के खिलाफ कार्यवाही करने का फैसला लिया है।  चंद्रा चाहे जो कार्यवाही करें, एक दो तीन का कचरा हो चुका है।  एन  चंद्रा कहते रहे कि कॉपीराइट भी कोई चीज़ होती है।  


रेस ३ की रॉ एजेंट है जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रेस ३ की रॉ एजेंट है जैक्विलिन फर्नॅंडेज़

क्या जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म रेस ३ में रॉ एजेंट की भूमिका कर रही हैं।  यह अनुमान इस वजह से नहीं लगाया जा रहा है कि जैक्विलिन के करैक्टर पोस्टर में उनके हाथों में गन नज़र आ रही है। क्योंकि, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के पोस्टर से पहले सलमान खान और आज जारी बॉबी देओल के करैक्टर पोस्टर में सलमान  खान के किरदार सिकंदर और बॉबी देओल के किरदार यश के हाथों में भी बन्दूक नज़र आ रही है। जैक्विलिन फिल्म में जेसिका की भूमिका कर रही हैं।  इस किरदार के रॉ एजेंट होने का संदेह सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज कमैंट्स से पैदा होता है।  सलमान खान अपने सोशल अकाउंट में चतुर टिप्पणी कर फिल्मों और किरदारों को लेकर संकेत दिया करते हैं। अपने कमैंट्स में सलमान खान ने लिखा- जेसिका रॉ पॉवर।  हालाँकि,सलमान खान ने रॉ को अंग्रेजी में कैपिटल लेटर्स में नहीं लिखा है। लेकिन, सलमान खान के पहेली जैसे कमेंट पूरी तरह से खुला खेल खेलने वाले भी नहीं होते। इससे ऐसा लगता है कि जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ सचमुच में रॉ एजेंट की भूमिका कर रही हैं।  क्योंकि, रेस सीरीज की  फिल्मों के लगभग सभी चरित्र डार्क हुआ करते हैं।  संभव है कि रेस ३ में इन भाइयों द्वारा बड़ा गेम प्लान खेला जा रहा हो, जिसे विफल करने के लिए जेसिका को भेजा गया हो। पिछले दिनों, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ रेस ३ की शूटिंग के लिए अबू धाबी पहुंची थी।  यहाँ उन पर कई खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्माए जाने हैं। इस शिड्यूल के पूरा होने के बाद, रेस ३ पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में पहुँच जाएगी।  रेम डिसूज़ा निर्देशित फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है।  

सान्या  मल्होत्रा फिर छोटी बहन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सान्या मल्होत्रा फिर छोटी बहन

फिल्मकार विशाल भरद्वाज की फिल्म में चूड़ियां छोटी बहन सान्या मल्होत्रा बनेंगी।  छोटी बहन की भूमिका वाली चूड़ियां, सान्या मल्होत्रा के करियर की दूसरी फिल्म होगी, जिसमे वह छोटी बहन की भूमिका कर रही होंगी।  सान्या मल्होत्रा ने, आमिर खान की नितेश तिवारी  निर्देशित फिल्म दंगल में गीता फोगट की छोटी बहन बबिता फोगट की भूमिका की थी।  दंगल में सान्या की बड़ी बहन फातिमा सना शैख़ बनी थी। चूड़ियां में, सान्या की बड़ी बहन के किरदार के लिए अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।  पहले यह खबर थी कि विशाल भरद्वाज ने बड़ी बहन की भूमिका के लिए कृति सेनन का चयन कर लिया है।  मगर, विशाल भरद्वाज ने इसे महज अफवाह ही बताया कि दंगल गर्ल फातिमा सना शैख़ दूसरी बार सान्या की बड़ी बहन की भूमिका करेंगी।  विशाल भरद्वाज की फिल्म चूड़ियां दो बहनों के आपसी रिश्तों की कहानी है।   लेकिन,यह फिल्म विशाल भरद्वाज की  फिल्मों की परंपरा में डार्क फिल्म नहीं।  यह एक हलकीफुलकी कॉमेडी फिल्म होगी। चूड़ियां, २०१६ में फिल्म दंगल से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू  करने वाली सान्या मल्होत्रा के करियर की  तीसरी फिल्म है।  पिछले साल के आखिर में, सान्या मल्होत्रा ने दूसरी फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ बधाई हो बधाई साइन की थी।  इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा कर रहे हैं।  इस प्रकार से, दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की तीसरी फिल्म विशाल  भरद्वाज के साथ साइन कर ली है।  अब देखने की बात होगी कि फिल्म में सान्या की बड़ी बहन की भूमिका के लिए किस अभिनेत्री का चुनाव  किया जाता है। 


ज़िन्दगी की महक में अजय मेहरा के दो शेड - पढ़ने के लिए क्लिक करें