Friday 30 March 2018

अनुराग कश्यप की मनमर्ज़ियाँ और एक थकाऊ रात !

फिल्मकार अनुराग कश्यप, आजकल अपनी लम्बे समय से स्टारकास्ट बदल रही अपनी फिल्म मनमर्ज़ियाँ  की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं।  इस शूट में, तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल शामिल हैं।  इस फिल्म की रात भर शूटिंग करने के बाद, अनुराग कश्यप ने, छायाकार तेजिंदर सिंह द्वारा खींचा गया अपना एक फोटो, इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रभात पूरी रात शूटिंग  करने के बाद देखो यह क्या हुआ। इस फोटो में अनुराग कश्यप काफी थके नज़र आ रहे हैं।  मगर, अनुराग का चेहरा और आँखे काफी भावपूर्ण लग रही है।  इस फोटो पर, अनुराग कश्यप के प्रशंसकों के सहानुभूतिपूर्ण कमैंट्स आना स्वाभाविक था।  यहाँ बताते चलें कि अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों दीवार लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम को लिखा था और झूम बराबर झूम का स्टोरी  अनुराग का ही था।  झूम बराबर झूम में अभिषेक बच्चन नायक थे।  लेकिन, मनमर्ज़ियाँ में वह पहली बार अभिषेक बच्चन को निर्देशित कर रहे हैं।  तापसी पन्नू, पिंक (२०१६) में अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ  अभिनय कर चुकी हैं।  मनमर्ज़ियाँ ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 


सोनम लाम्बा ने कहा - रिश्ता लिखेंगे हम नया ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनम लाम्बा ने कहा - रिश्ता लिखेंगे हम नया !

देश की बेटी नंदिनी से टीवी डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनम लांबा सोनी के लोकप्रिय शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' की स्टार कास्ट में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोनम ने कई प्रसिद्ध शोज़ के साथ टेलीविजन मनोरंजन उद्योग में अपना स्थान बनाया है। सेानम 'मीठी' नामक एक मजेदार किरदार निभाएंगी, जिसका व्यवसाय मिठाई बनाना है। वह एक फ़ूड फेस्टिवल के दौरान रतन से टकरा जाती है। मीठी की इन्ट्री दीया और रतन के फलतीफूलती प्रेम कहानी में एक नया ट्विस्ट लाएगी। सोनम लांबा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, यह सच है। मैं इस शो पर मीठी नाम का अनोखा किरदार निभाती हुई नजर आउंगी। मीठी एक बबली गर्ल है जो अपने करियर पर केन्द्रित है और जिंदगी से भरी हुई लड़की है। मैं हमेशा से ही एक अलग भूमिका अपनी झोली में गिरने का इंतजार कर रही थी, जो दर्शकों को मेरी बहुमुखी प्रतिभा दिखा पाए। मैंने इससे पहले भी रोहित के साथ उनकी ऑनस्क्रीन बहन के रूप में काम किया है। अब मैं एक बिलकुल अलग किरदार निभाउंगी। वह काफी मजेदार और अपने काम में काफी समर्पित है। मैं उनके साथ फिर से काम करने की प्रतीक्षा कर रही हूं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दर्शक मेरे इस नए अवतार पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। यह कहना उपयुक्त होगा कि मीठी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो दीया और रतन के संबंध में बदलाव ला सकता है।आने वाली कहानी में, दीया (तेजस्वी प्रकाश) के मन में रतन सा (रोहित सुचांती) के लिए भावनाएं पैदा होना शुरू हो गई हैं और वह उन्हें प्रपोज करने की भी योजना बना रही हैं। इस कहानी में इस नए ट्विस्ट से क्या होगा? क्या रतन के मन में भी दीया के लिए भावनाएं हैं? इस सभी सवालों का जवाब रिश्ता लिखेंगे हम नया के आगामी एपिसोड में मिलेगा।  

सूरज पंचोली के साथ डांस फिल्म करेगी इसाबेले- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूरज पंचोली के साथ डांस फिल्म करेगी इसाबेले

पिछले दिनों, इस ब्लॉग में बताया गया था कि अगर कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ को धाराप्रवाह हिंदी बोलना आती तो वह सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ लवरात्रि कर रही होती। अब आयुष के साथ यह लवरात्रि वरीना हुसैन कर रही है।  मगरइसाबेले के लिए खबर अच्छी है।  वह, एक डांस फिल्म में सूरज पंचोली के साथ हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली है । सूरज पंचोली का फिल्म डेब्यू सलमान खान ने फिल्म हीरो (२०१५) से करवाया था । लेकिन, यह फिल्म असफल हुई थी । इसाबेले और सूरज पंचोली की डांस फिल्म का फिलहाल टाइटल टाइम टू डांस रखा गया है । इस फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने लिखा है । फिल्म का निर्देशन रेमो के असिस्टेंट रहे स्टैनली डिकोस्टा करेंगे । टाइम टू डांस का निर्माण रेमो डिसूज़ा और भूषण कुमार के टी सीरीज बैनर के अंतर्गत किया जा रहा है । खबर है कि इस डांस फिल्म से डांस की बिलकुल नई शैली से हिंदी दर्शकों का परिचय होगा । इस डांस फॉर्म के लिए इसाबेले और सूरज पंचोली दो महीने से लगातार रिहर्सल कर रहे हैं । फिल्म का पचास दिनों का शिड्यूल लन्दन में शुरू होगा । यह शिड्यूल स्टार्ट टू फिनिश होगा । यानि फिल्म एक ही शिड्यूल में पूरी हो जायेगी । तो इंतज़ार कीजिये कैटरीना कैफ के बहन इसाबेले कैफ की हिंदी सुनने और डांस देखने के लिए । 

अमिताभ और ऋषि पर सात घंटे लगते थे १०२ नॉट आउट लुक  के लिए - क्लिक करें 

अमिताभ और ऋषि पर सात घंटे लगते थे १०२ नॉट आउट लुक के लिए

निर्देशक उमेश शुक्ल  की फिल्म १०२ नॉट आउट अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के जीवन के लिहाज़ से ख़ास है।  यह दोनों २७ साल बाद एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में दोनों पिता और पुत्र की भूमिका कर रहे हैं।  इन दोनों की रील  उम्र में २७ साल का फासला है।  अमिताभ बच्चन १०२ साल के हैं, जबकि ऋषि कपूर ७५ साल के। उनकी यह रील लाइफ उम्र रियल उम्र से भी ज़्यादा है।  अमिताभ बच्चन ७५ साल के है और ऋषि कपूर ६५ साल के।  बेशक, यह दोनों अब उम्रदराज़ हो चुके हैं।  लेकिन, रील लाइफ उम्र से तब भी छोटे हैं।  इसे परदे पर लाने के लिए इन दोनों के चेहरों पर ख़ास तौर पर प्रोस्थेटिक और मेकअप का इस्तेमाल किया गया।  इन्हे१०२ नॉट आउट लुक में लाने के लिए आर्टिस्टों को ७ घंटे लगते थे।  डायरेक्टर उमेश शुक्ल बताते  हैं, "हमारे दो बुजुर्ग कलाकारों को रोज ही ७ घंटे का थकान भरा मेकअप करवाना पड़ता था।  इसके बाद, लगातार छह घंटा शूटिंग करने होती थी।  शुरू में  मुझे लगा कि यह लोग नाराज़ हो जायेंगे।   लेकिन, वास्तव में, मेकअप कराते हुए यह दोनों अपने किरदारों को समझने और तदनुसार भाव प्रकट करने लगे।  अमिताभ सर और ऋषि सर लाजवाब है।  दोनों, हर दिन सुबह ५ बजे नई ऊर्जा के साथ सेट पर मौजूद होते।  सात गहनता मेकअप करवाते।  फिर हम लंच के बाद  शाम ६ बजे तक शूटिंग शुरू करते।  कभी कभीनिरंतरता के लिए, शूट रात ९ बजे तक जारी रखना पड़ता।  हमारी टीम ने  ४५ दिनों तक नौ रात में मुंबई शिड्यूल पूरा किया।" यहाँ बताते चले कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को नकली दांत लगाए गए थे।  इनसे अमिताभ बच्चन को ख़ास परेशानी  नहीं हुई।  लेकिन, ऋषि कपूर ने  गंजा टोपी पहन रखी थी। पूरे छह घंटे तक  वह पसीने से नहाये रहते थे।  यह टोपी उन्हें  बारह घंटे तक पहने रहनी होती थी।


दीपिका पादुकोण की दूसरी हॉलीवुड फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 29 March 2018

दीपिका पादुकोण की दूसरी हॉलीवुड फिल्म !

दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड बाज़ार सन्नाटे में हैं। इरफ़ान खान के साथ निर्देशक विशाल भरद्वाज की अनाम फिल्म की शूटिंग इरफ़ान खान की बीमारी की वजह से लम्बे समय तक के लिए टाल दी गई है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बाद, दीपिका पादुकोण की निगाह विशाल भरद्वाज की इस फिल्म पर ही थी। इस फिल्म में वह केन्द्रीय भूमिका में थी। इस फिल्म का टाइटल सपना दीदी रखे जाने की खबर भी थी। यह फिल्म १९८६ की बॉम्बे की महिला डॉन अशरफ खान उर्फ़ सपना दीदी की बायोग्राफी फिल्म है। अशरफ खान ऐसी दबंग महिला डॉन थी, जिसने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए दाऊद इब्राहीम पर भी हमला कर दिया था। अशरफ ने अपना नाम बदल का सपना दीदी कर लिया था। ज़्यादातर लोग उसे इसी नाम से जानते हैं। ज़ाहिर है कि विशाल भरद्वाज की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भूमिका सशक्त थी। पद्मावत के बाद सपना दीदी दीपिका पादुकोण के हरफनमौला स्टार कहलाने का सपना पूरा कर सकती थी। लेकिन, अब जबकि यह फिल्म फ़िलहाल बंद हो गई है, दीपिका पादुकोण को किसी ज़बरदस्त फिल्म की तलाश है, जो उन्हें चर्चित कर दे। अब, इसके लिए वह हॉलीवुड की ओर देख रही है। ट्रिपल एक्स  रिटर्न  ऑफ़ जेंडर केज के बाद दीपिका पादुकोण ने दूसरी हॉलीवुड फिल्म नहीं की है। जबकि, उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका चोपड़ा टीवी सीरियल क्वांटिको के तीन सीजन और दो हॉलीवुड फ़िल्में पूरी कर चुकी है। खबर है कि खबर है कि हॉलीवुड में दीपिका पादुकोण के एजेंट, उनके लिए उपयुक्त स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं. जैसे ही ऎसी स्क्रिप्ट मिल जाएगी, दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड जा कर ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट देना होगा। इसके बाद ही उन्हें दूसरी हॉलीवुड फिल्म मिल पायेगी। लेकिन, दूसरी ओर दीपिका की रकीब प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में रमने की तैयारी कर रही है। शीघ्र ही प्रियंका के दो तीन प्रोजेक्ट का ऐलान हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि एक प्रोजेक्ट तो काफी बड़ा है।यहाँ एक बड़ा सवाल ! एक म्यान में दो तलवारे क्यों नहीं रह सकती ?   

टोटल धमाल के सेट्स पर बोमन ईरानी - देखने के लिए क्लिक करें