Saturday 31 March 2018

माधुरी दीक्षित का जोड़ीदार कौन ? अनिल कपूर या जैकी श्रॉफ !

बड़ा सवाल यह है कि माधुरी दीक्षित का जोड़ीदार कौन ? माधुरी दीक्षित, जब अभिषेक वर्मन की फिल्म में नहीं आई थी, तब तक श्रीदेवी के जोड़ीदार संजय दत्त थे। श्रीदेवी के निधन के बाद, धर्मा प्रोडक्शन्स ने अब माधुरी दीक्षित को श्रीदेवी की बदल चुन लिया।  नतीजे के तौर पर संजय दत्त को फिल्म से बाहर होना ही था। खुद संजय दत्त भी माधुरी दीक्षित के साथ काम करना नहीं चाहते थे। अब संजय दत्त के बदल के लिए दो नामो अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ पर विचार किया जा रहा है। अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ कई फिल्मों में माधुरी दीक्षित के जोड़ीदार रहे हैं। निर्माता, माधुरी दीक्षित के जोड़ीदार के तौर पर अनिल कपूर को लेना चाहते हैं। लेकिन, अनिल कपूर को एक डिजिटल फिल्म का प्रस्ताव भी मिला हुआ  है।  अनिल कपूर इस डिजिटल फिल्म को करना भी चाहते हैं। इसलिए, अगर अनिल कपूर का निर्णय डिजिटल फिल्म के पक्ष में रहा तो माधुरी दीक्षित का जोड़ीदार जैकी श्रॉफ का बनना तय है। इस फिल्म में दो युवा जोड़ियाँ भी हैं। वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी पहले से ही तय है। यह एक पीरियड फिल्म है। पहले खबर थी कि माधुरी दीक्षित ने शिद्दत के लिए श्रीदेवी की जगह ली है। लेकिन, अब करण जोहर ने साफ़ किया है कि माधुरी दीक्षित को शिद्दत के लिए साइन नहीं किया गया है। शिद्दत का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।  अभिषेक वर्मन की फिल्म की शूटिंग अप्रैल मध्य में शुरू हो जायेगी।  


फिटनेस के लिए यमी गौतम का पोल डांस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिटनेस के लिए यमी गौतम का पोल डांस

फिटनेस के लिए यमी गौतम नया फंडा लेकर आई है। यह फंडा है पोल डांसिंग का। काबिल में हृथिक रोशन के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय करवा चुकी यमी गौतम ने आजकल पोल डांसिंग की टीचर आरिफा भिंडरवाला की पोल डांसिंग क्लास ज्वाइन कर रखी है। यमी गौतम ने पोल डांस की क्लास किसी फिल्म के किरदार के लिए नहीं, बल्कि खुद को फिट रखने के लिए की है। यमी गौतम अपने सोशल पेज पर अपनी पोल डांसिंग की फोटो अपलोड करती रहती है। इन चित्रों से ऐसा लगता है कि इस डांस में यमी को महारत हासिल हो चुकी है। इस डांस के प्रति रुझान के बारे में पूछे जाने पर यमी गौतम बताती हैं, “मुझे डांस करने और खुद को फिट रखने की चाहत है। मैं पोल डांस करते हुए खुद को फिट भी रख सकती हूँ। पोल डांसिंग फिटनेस और डांस के लिहाज़ से फायदेमंद है। मुझे ऐसा लगा कि पोल डांसिंग मेरे लिए चुनौती होगी फिटनेस का स्तर बनाए रखने के लिए। अब मैं उस स्थिति में पहुँच चुकी हूँ, मैं खुद पर प्रयोग कर सकती हूँ। मैं अपनी सीमा से भी आगे जा सकती हूँ।" यामी गौतम आजकल शाहिद कपूर के साथ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रही हैं।  


हृथिक रोशन ने कहा- डर से मत डर ! आगे बढ़ !! - देखने के लिए क्लिक करें 

हृथिक रोशन ने कहा- डर से मत डर ! आगे बढ़ !!

यशराज फिल्म्स की फिल्म में हृथिक-टाइगर डांस


यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता द्वारा पिछले साल ही, यह ऐलान कर दिया गया था कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक एक्शन फिल्म बनाई जाएगी।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।  इस फिल्म की शूटिंग, पहले अप्रैल से शुरू  होने वाली थी।  लेकिन, अब खबर है कि इस अनाम फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी।  फिल्म  अगले साल फरवरी में पूरी भी हो जाएगी।  इस फिल्म की  रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ रखी गई है। गांधी जयंती बुद्धवार को है।  इस लिहाज़ से, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिलना तय है।  फिल्म के बारे में खबर है कि यह गुरु-शिष्य परंपरा की फिल्म होगी।  हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के गुरु बने है और टाइगर उनके शिष्य। इन दोनों के बीच किसी प्रकार का टकराव नहीं है।  इन दोनों के चरित्र बिलकुल दोस्ताना और  समर्पित हैं।  चूंकि, यह फिल्म एक्शन जॉनर की फिल्म है, इसलिए इसके कराटे, कुंगफू से सजी फिल्म बताया जा रहा है।  वास्तव में इस फिल्म का कथानक क्या है, अभी साफ़ नहीं है।  लेकिन, इतना तय है कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच  एक डांस सीक्वेंस फिल्माया जायेगा।  हृथिक रोशन की नृत्य प्रतिभा बेजोड़ है।  उनकी तमाम फिल्मों का आकर्षण उनके डांस रहे हैं।  चाहे वह बैंग बैंग ही क्यों न रही हो।  टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहली फिल्म हीरोपंथी से लेकर बागी २ तक खुद को बढ़िया डांसर साबित किया है।  इसलिए, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए ज़बरदस्त तोहफा साबित होगी।  इस फिल्म में नायिका के रूप में वाणी कपूर का नाम सामने आया है।  वह किसकी नायिका होंगी ? हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की  नायिका कौन होगी, इसका पता आगे चलेगा ? 


बच्चों का शोषण करने वाले द डार्केस्ट माइंडस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बच्चों का शोषण करने वाले द डार्केस्ट माइंडस

कुछ किशोरों में रहस्यमई शक्तियां विकसित हो उठती है। इस पर सरकार द्वारा उन्हें खतरनाक घोषित कर बंदी बना लिया जाता है। उन सबमे ज्यादा शक्तिशाली १६ साल की रूबी सरकारी कारिंदो से टकराती है और कैंप से भाग निकलती है। वह उस किशोर समूह में शामिल हो जाती है, जो रूबी की तरह भागे हुए है और सुरक्षित स्थान की तलाश में हैं। उन्हें एक नया परिवार मिलता है। वहां, उन्हें मालूम पड़ता है कि वह शक्तिशाली बालिगों के संसार में शोषित है, उन्हें धोखा मिला है। इसलिए, भागने से कुछ नहीं होगा। विरोध करना ही पड़ेगा। इसके बाद, यह बच्चे अपनी सामूहिक शक्ति के ज़रिये अपना भविष्य सुरक्षित बनाने में जुट जाते हैं। यह कहानी है निर्माता शान लेवी और डान लेविन की जेनिफर यूह नेल्सन निर्देशित फिल्म द डार्केस्ट माइंडस की' जिसकी पटकथा चाड हॉज ने लिखी है। इस फिल्म में अमण्डला स्टेनबर्ग, मैंडी मूर और ग्वेंडोलिन क्रिस्टी की मुख्य भूमिकाये है। यह फिल्म ३ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होगी। फिलहाल, ऊपर देखिये फिल्म द डार्केस्ट माइंडस का ट्रेलर। 

सोनल चौहान का डी-ग्लैम पलटन लुक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 30 March 2018

सोनल चौहान का डी-ग्लैम पलटन लुक

गर्ल नेक्स्ट डोर सोनल चौहान ने फिल्म जन्नत (२००८) से बॉलीवुड डेब्यू किया था । २००८ में ही, उनका फिल्म रेनबो से तेलुगु फिल्म डेब्यू हुआ ।  जन्नत हिट हुई । लेकिन, सोनल चौहान हिट जन्नत के बावजूद बॉलीवुड में अपने पैर जमा नहीं सकी ।  अलबत्ता, रेनबो की सफलता ने उन्हें दक्षिण की फिल्मों में मौका दे दिया । वह अब तक ६ तेलुगु फ़िल्में और एक एक तमिल और कन्नड़ फिल्म कर चुकी हैं ।  अब वह, जे पी दत्ता की आगामी फिल्म पलटन में एक राजपूत लड़की की भूमिका निभा रही है ।  इस फिल्म में वे डी-ग्लैम लुक में नजर आएँगी। ​सोनल को नेचुरल ब्यूटी वाली एक्ट्रेस माना जाता है ।  वह अक्सर सोशल मीडिया पर​ कम मेकअप या बिना मेकअप वाले खुद के फोटोज अक्सर अपलोड करती रहती है । इसीलिए बिना मेकअप कैमरा के सामना करना सोनल के लिए आसान था । अगर सूत्रों कि माने तो दत्ता फिल्म के लिए ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे, जो राजपूत लड़की की तरह निर्भय, धैर्यवान और चेहरे पर तेज वाली हो । इसीलिए, अनुभवी फिल्म निर्माता की खोज सोनल पर ख़त्म हुई । सोनल खुद एक राजपूत है, इसलिए इस भूमिका के सर्वथा उपयुक्त कही जा सकती हैं । सोनल ​कहती हैं​, "​मैं जे पी सर की फिल्मों की प्रशंसक हूँ । उनकी  इस बड़ी परियोजना का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे बहुत खुशी है कि जे पी सर ने मुझे भूमिका के उपुक्त समझा । मैं यह जानने के लिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शकों रिएक्शन कैसा होगा। मुझे इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सेना का धन्यवाद करने का मौका मिला और इसके लिए मैं शब्दों से परे अभिभूत हूं।"


रवीना टंडन के मदरहुड पर न्यूयॉर्क में डॉक्यूमेंट्री - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रवीना टंडन के मदरहुड पर न्यूयॉर्क में डॉक्यूमेंट्री

रवीना टंडन पहली बॉलीवुड स्टार थी, जिन्होंने १९९५ में दो लड़कियों को गोद लेकर सिंगल पेरेंटहुड के कलंक को खत्म किया। कुछ समय पहले, सुपर मॉम रवीना टंडन को न्यूयॉर्क स्थित 'फिल्म कनेक्शन' नामक एक स्कूल द्वारा संपर्क किया गया। स्कूल के अधिकारीयों ने रवीना टंडन को स्कूल आने का आमंत्रण दिया और उनके मदरहुड पर आधारित डाक्यूमेंट्री पर नरेट करने का अनुरोध किया। ​हमेशा समय से आगे रहने वाली, रवीना का कहना है, "उस समय भारत में नारीवाद का इतना बोल बाला नहीं था जितना आज है। उस समय महिला शिशु मृत्यु का दर काफी ज़्यादा थी। कोई भी बेटियों को गोद लेना नहीं चाहता था।" रवीना टंडन ने, वित्तीय समस्याओं का सामना कर अपने चचेरे भाई से लड़कियों को गोद लिया था। वह कहती है, "मुझे पहली नज़र में ही अपनी बेटियों से प्यार हो गया था। उनके आने के बाद से मेरी ज़िन्दगी ख़ुशी से भर गयी है। मेरी सबसे मधुर यादें उनके बचपन से जुडी है। जब उनसे दो बेटियों को अकेले पालने की चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की, शुरुआती समय काफी कठिन था। उस समय दोस्तों ने बहुत साथ दिया।  दुर्भाग्य से, आप जब भी ऐसे कदम उठाते हैं, लोग आपके लिए बुरी चीजें कहते रहते हैं। फिर भले ही आपके इरादे कितने भी नेक क्यों न हो। मुझे कई लोगों से विवाद का सामना करना पड़ा। कुछ ने कहा कि यह कदम मेरे करियर को बर्बाद कर देगा ! हालांकि, ये कदम मेरे लिए काफी बेहतर साबित हुआ था। उन के बिना मेरी ज़िंदगी इतनी आनंदित नहीं होती जितनी आज है।"

'द जोया फैक्टर' के लिए अनुजा चौहान से मिलेंगी सोनम कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें