Thursday 28 March 2019

महिला सशक्तिकरण के नाम, निशा जामवाल आयोजित एक शाम


निशा जामवाल और फ़िनिक्स मार्केट सिटी ने वूमन अचीवर्स की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए बॉम्बे कॉफ़ी हाउस में एक ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया। जामवाल फ़ोरम और  #BombayWomenAchievers से जुड़ी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी ने यहां पर उपलब्ध स्वादिष्ट व्यंजनों और टी बार का भी भरपूर लुत्फ़ उठाया।

निशा जामवाल का फ़ोरम आपसी विकास, चर्चा, बहस, मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे की मदद करने, समस्याओं को सुलझाने के लिए सुझाव देने और दर्शनशास्त्र से जुड़ा है और इन सबके ज़रिए महिलाओं की तमाम समस्याओं का हल ढूंढने में यकीन करता है।

डिज़ाइनर पूजा त्रिवेदी और श्रद्धा वोरा द्वारा डिज़ाइन किए गए स्विश पिंक ड्रेस में बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रहीं निशा जामवाल ने कहा, "मैं महिलाओं के लिए महिलाओं पर यकीन करती हूं । इस अभियान का मकसद एक-दूसरे की मदद‌ करना, एक-दूसरे को आगे बढ़ाना, एक-दूसरे को प्रोत्साहित करना और महिलाओं से जुड़े तमाम तरह के कलंक मिटाना और उससे जुड़े  स्टीरियोटाइप तोड़ना है। चलिए, हम मिलकर सभी को ग़लत साबित करें। सामूहिक तौर पर काम करना, हौसला अफ़ज़ाई करना, विकास और फ़ोरम की बैठकों के ज़रिए समस्याओं का समाधान निकालना मेरा मुख्य उद्देश्य है।"


फ़िनिक्स मार्केट सिटी के मयंक लालपुरिया ने कहा, "वूमन अचीवर्स से संबंधित निशा जामवाल की इस पहल और महिला सशक्तिकरण अभियान को हमारा पूरा सहयोग हासिल है।"

अभिनेत्री सुज़ैन बर्नेट, एक्टर श्रेया नारायण, शिल्पा तुलसकर, रौशनी डालमिया, राज्यलक्ष्मी राव, डेलना मिस्त्री, किरण सिप्पी, निशा जामवाल, ज्वैलर धनिका पोपली, जानी-मानी डाइटीशियन सुमन अग्रवाल, समाजसेवी-व्यवसाई ज्योति वोरा, पोद्दार की प्रिंसिपल अवनिता बीर, जानी-मानी गायनैक डॉ रिश्मा ढिल्लन, जज राज्यलक्ष्मी राव, लेखिका नीलम कुमार, रीना गुप्ता, मधु सतीश शाह, रौशनी डालमिया, क्रिशा घानासिंह, शिक्षाविद् शारवरी ल्यूथ, शो डायरेक्टर यास्मिन मोरानी, फिल्ममेकर नंदिता पुरी, सिंगर अनुष्का जग, वकील शोभा जगतियानी,लेखक ,निर्देशक,सामाजिक कार्यकर्त्ता अनुषा अयर ,लेखक शशि भंसल जैसी अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों ने इस विशेष आयोजन में शिरकत की।

इस मौके पर निशा जामवाल ने अमेरिकी सिंगर अनुष्का जग को ख़ासतौर से परफॉर्म करने का मौका देकर वहां उपस्थित सभी ख़ास मेहमानों को आश्चर्यचकित कर दिया। अनुष्का ने अपना नया सिंगल 'रीबर्थ' सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस गाने के लिए उन्हें लोगों की ख़ूब वाहवाही मिली। अनुष्का का ये गाना महिलाओं की नई शुरुआत और उनके कई बार जन्म लेने‌ की कहानी बयां करता है।


इन सबके अलावा शेफ़ ओनकार ने बेहद स्वादिष्ट हाई टी बुफ़े से लोगों का दिल जीत लिया ।

आनंद एल राय का कलर येलो प्रोडक्शंस बनाएगा ६ फ़िल्में - क्लिक करें 

आनंद एल राय का कलर येलो प्रोडक्शंस बनाएगा ६ फ़िल्में


२०१८ में जीरो जैसी बड़ी असफलता के बावजूद, निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) का प्रोडक्शन हाउस उत्साहित है।  यह प्रोडक्शन हाउस जल्द ही ६ फिल्मों का ऐलान करने जा रहा है।  यह फ़िल्में कम, मंझोले और बड़े बजट की फ़िल्में होंगी। 

२०१८ कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी आनंद एल राज निर्देशित और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अभिनीत फिल्म बुरी तरह मार खाई थी। लेकिन, कुल मिला कर पूरा साल कलर येलो की शानदार सफलता का साल रहा। इस प्रोडक्शन से मुक्केबाज़, मेरी निम्मो, हैप्पी फिर भाग जाएगी, मनमर्ज़ियाँ और तुम्बाद रिलीज़ हुई।

फिल्म तुम्बाड ७०वे निस क्रिटिक्स वीक में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। दुनिया के सारे फिल्म फेस्टिवल्स में तुम्बाड दिखाई गई|

'मनमर्जियां' का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जबकि अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' ने टोरंटो और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया|


डिजिटल स्पेस में भी जगह बनाते हुए, नवोदित निर्देशक राहुल शंकालिका ने आनंदमय फर्स्ट लव  और मेरी निम्मो जैसी फिल्मे दी। इस दौरान, मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) के निर्देशन में बनी हैप्पी फिर भाग जाएगी भी रिलीज़ हुई।

क्रिसमस पर रिलीज़ शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो को इसके स्पेशल इफेक्ट्स के लिए सराहा गया।

कलर येलो द्वारा निर्मित फिल्मों ने भिन्न पुरस्कार समारोहों में ४० से अधिक नॉमिनेशंस और कई पुरस्कार जीते।

प्रोडक्शन हाउस में एक्सपेरिमेंट करने का सिलसिला २०१९ जारी रहेगा l समाचार की पुष्टि करते हुए, कलर येलो प्रोडक्शंस के प्रवक्ता ने कहा, "२०१९ में, हम छह रोमांचक प्रोजेक्ट्स के साथ आएँगे l कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा प्रत्येक प्रोजेक्ट की औपचारिक घोषणाएं जल्द ही की जाएगी।"


राहुल गाँधी का भांग दा कमाल म्यूजिक विडियो - क्लिक करें 

राहुल गाँधी का भांग दा कमाल म्यूजिक विडियो

छोटा भीम कुंग फु धमाका का ट्रेलर और पोस्टर

टेनिस खिलाडी के साथ टेनिस पर पहली हिंदी फिल्म


बॉलीवुड ने, क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती और फुटबॉल पर फ़िल्में बनाई हैं । लेकिन, टेनिस पर कोई फिल्म बनाने का ख्याल किसी निर्माता या एक्टर को नहीं आया ।

हालाँकि, हमारे देश के अमृतराज बंधुओं के अलावा रामनाथन कृष्णन, सानिया मिर्ज़ा, महेश भूपति, आदि दसियों टेनिस खिलाडियों ने देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है ।

अब चिल्ड्रेन्स फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (CFSI) और कंडेल मीडिया ने टेनिस पर फिल्म टेनिस बडीज से इसकी शुरुआत कर दी है । सुहैल तातारी (Suhail Tatari) द्वारा निर्देशित फिल्म टेनिस बडीज की ख़ास बात यह है कि यह टेनिस पर, टेनिस खिलाड़ी की फिल्म है ।


फिल्म की काल्पनिक टेनिस खिलाडी अनुष्का का किरदार वास्तविक टेनिस खिलाड़ी १९ साल की दक्षता पटेल (Dakshata Patel) कर रही हैं । दक्षता पटेल कहती हैं, “टेनिस बडीज मेरे लिए इस लिए चुनौती नहीं थी कि मैं युवा हूँ या यह टेनिस पर रियल लाइफ फिल्म है । बल्कि यह फिल्म मेरी यात्रा है खेल और मनोरंजन को एक साथ लाने की ।“

टेनिस बडीज केवल टेनिस की बारीकियों या राजनीती पर केन्द्रित फिल्म नहीं । बल्कि यह पिता-पुत्री के प्रेरित करने वाले संबंधों पर है, जो किसी भी लड़की के माता- पिता महसूस करेंगे ।

इस फिल्म में रणवीर शोरे (Ranveer Shorey) ने दक्षता के पिता और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने माँ की भूमिका की है । इनके अलावा शिवानी देसाई (Shivani Desai)मेजर बिक्रमजीत सिंह (Major Bikramjit Singh) अमर तलवार (Amar Talwar)चारू शर्मा (Charu Sharma) और परिचय दर्शन पटेल (Parichay Darshan Patel) के किरदार भी अहम हैं ।



बॉलीवुड की पहली टेनिस फिल्म टेनिस बडी का ट्रेलर - क्लिक करें 

बॉलीवुड की पहली टेनिस फिल्म टेनिस बडी का ट्रेलर