Wednesday 14 August 2019

आज भी Desi Boys हैं Akshay Kumar और John Abraham


अभी अक्षय कुमार ने, ट्विटर पर जॉन अब्राहम की पीठ पर सवार अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।  इसे पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "कुछ शोर शराबा हो जाए....एक साथ हम दोनों कोलाहल हैं।" इस तस्वीर के साथ अक्षय कुमार की ट्वीट के अपने मायने हैं।  वह भी तब, जब इन दोनों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं।

मिशन मंगल बनाम बाटला हाउस
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं। यह दोनों ही फ़िल्में देश में घटी सच्ची घटनाओं पर फिल्म है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल, इसरो के द्वारा मंगल ग्रह पर अपना यान भेजे जाने की घटना पर आधारित है।  जबकि, जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस, १९ सितम्बर २००८ को दिल्ली के बाटला हाउस में हुई आतंकवादियों के साथ दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ पर फिल्म है। चूंकि, यह दोनों ही फ़िल्में, देश के जनमानस को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर फिल्मे हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि दर्शकों की उत्सुकता दोनों ही  फिल्मों को लेकर है।

दूसरी बार टकराव से....!
यही कारण है कि बार बार सुर्खियां बन रही हैं कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों में हो रहे टकराव से, अक्षय कुमार खुश नहीं है। यह लगातार दूसरे साल मौका है कि अक्षय कुमार की फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म का टकराव हो रहा है।  पिछले साल, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का टकराव हुआ था।  हालाँकि, स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर दोनों ही फिल्मों को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, अक्षय कुमार की फिल्म उतने फायदे में नहीं रही है।

इसलिए देसी बॉयज की तस्वीर !
इसीलिए कहा जा रहा है कि मिशन मंगल से बाटला हाउस के टकराव से अक्षय कुमार खुश नहीं हैं। दिलचस्प शीर्षक लगाए जा रहे हैं कि कभी के दोस्त अब दोस्त नहीं रहे। इन दोनों एक्टरों ने फिल्म गरम मसाला और देसी बॉयज एक साथ की हैं। यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट हुई थी। ट्विटर पर  अक्षय कुमार द्वारा लगाया गया चित्र देसी बॉयज के सेट्स से ही हैं।  इस तस्वीर के साथ कमेंट करके, अक्षय कुमार शायद यह जताना चाहते हैं कि दोनों अभी भी देसी बॉयज हैं। वैसे इन दोनों के एक फिल्म साथ करने की अफवाहें भी हवा में लहरा रही हैं। 

क्या फिर बनेगी Ajay Devgan और Abhishek Bachchan की जोड़ी


अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म शुरू होने की खबर है।  कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित की जानी वाली यह फिल्म सत्य घटनाओ पर बताई जा रही है। यह घटनाये १९९० से २००० के बीच देश में घटी थी । इन घटनाओं के फलस्वरूप  देश की अर्थ व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हुआ था । इस विषय पर, कहानी अजय देवगन को काफी पसंद आई।  इसलिए उन्होंने, इस फिल्म का निर्माण करना स्वीकार कर लिया।

अभिषेक की जोड़ीदार कौन !
निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ को शामिल कर लिया गया है।  बताते हैं कि इस फिल्म में इलीना की भूमिका काफी अहम् होगी।  लेकिन, अभिषेक और इलीना के नामों का ऐलान एक साथ होने के बावजूद, फिल्म में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ की जोड़ी नहीं होगी।  अभिषेक का साथ देने के लिए किसी दूसरी अभिनेत्री की तलाश की जा रही हैं।

क्या तीसरी बार अजय और इलीना ?
क्या अर्थ व्यवस्था पर केंद्रित इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ और अजय देवगन की जोड़ी बनेगी इलीना ने, अजय देवगन के साथ पहली बार फिल्म बादशाओ में अभिनय किया था।  फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी थी।  इसके बाद यह दोनों२०१८ में रिलीज़ थ्रिलर फिल्म रेड में भी पति- पत्नी की भूमिका मे नज़र आ रहे थे। बादशाओ तो असफल हुई थी, लेकिन रेड को बड़ी सफलता मिली।

अभिषेक के साथ अजय की तीसरी फिल्म !
जहाँ तक, अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन की फिल्मों का सवाल है, इन दोनों ने भी दो फ़िल्में एक साथ की हैं। रोहित शेट्टी के बतौर निर्देशक करियर की पहली फिल्म ज़मीन (२००३) में  अजय और अभिषेक ने दर्शकों को प्रभावित किया था।  लेकिन, इस सफलता के बावजूद, नौ साल तक इस तिकड़ी ने दूसरी फिल्म नहीं की।  रोहित  शेट्टी के निर्देशन में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन दूसरी बार फिल्म बोल बच्चन (२०१२) में नज़र आये। इन दो हिट फिल्मों के बावजूद अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने कोई तीसरी फिल्म साथ नहीं की है।

साल के अंत में शूटिंग
क्या कूकी गुलाटी की फिल्म में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन एक साथ परदे पर आएंगे ? इस सवाल का जवाब तभी मिलेगा, जब अजय देवगन फिल्म में अभिनय करना भी मंजूर कर लें।  फिलहाल तो वह इस फिल्म से बतौर निर्माता ही जुड़े हैं।  इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक ही शुरू हो पाएगी।  

Remake अभिनेता का ठप्पा नहीं चाहते Shahid Kapoor


जिस समय, तेलुगु फिल्म डिअर कामरेड रिलीज़ भी नहीं हुई थी, उससे पहले ही हिंदी फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार ७ करोड़ में खरीद लिए थे।  उसी समय यह खबर भी आई थी कि फिल्म के रीमेक में शाहिद कपूर  अभिनय करेंगे।  इसके लिए उन्हें ४० करोड़ की फीस भी प्रस्तावित है।  ऎसी खबरें स्वाभाविक भी थी।

अर्जुन रेड्डी बनाम कबीर सिंह
डिअर कामरेड, तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म है।  अर्जुन की  पिछली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।  इस फिल्म का हिंदी रीमेक, मूल फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा ने ही बनाया था।  रीमेक फिल्म कबीर सिंह को मूल फिल्म से कहीं बहुत ज़्यादा सफलता मिली थी। इस फिल्म में नायक की भूमिका शाहिद कपूर ने की थी।

शाहिद कपूर ने मना कर दिया !
स्वाभाविक था कि करण जौहर, विजय देवरकोंडा जैसे सफल अभिनेता की फिल्म का रीमेक बनाने को तैयार हो जाते।  इसलिए यह सोचा जाना भी स्वाभाविक था कि विजय देवरकोंडा की फिल्म के एक रीमेक में अभिनय करने वाले शाहिद कपूर, दूसरी फिल्म के लिए भी तैयार हो जाते । लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।  शाहिद कपूर ने, डिअर कामरेड का हिंदी रीमेक करने से मना कर दिया। शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी संस्करण का कामरेड बनने से क्यों इंकार किया ?

रीमेक फिल्म के एक्टर का ठप्पा
डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को, मूल फिल्म के विजय देवरकोंडा ने भी मना कर दिया था।  क्यों मना क्या पता नहीं ? शायद तेलुगु फिल्मों की व्यस्तता ? लेकिन, शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के रीमेक को इसलिए मना किया कि वह नहीं चाहते थे कि उन पर विजय देवरकोंडा की फिल्मों के रीमेक के नायक का ठप्पा लगे । वह भी एक फिल्म के बाद लगातार दूसरी फिल्म ।

शाहिद कपूर का सही फैसला

शाहिद कपूर ने डिअर कामरेड के हिंदी रीमेक को इंकार करके सही फैसला किया।  डिअर कामरेडएक कॉलेज के यूनियन लीडर और राज्य स्तर की महिला क्रिकेट खिलाडी के रोमांस की कहानी है। जबकि अर्जुन रेड्डी मेडिकल कॉलेज की छात्र और  छात्रा के रोमांस की कहानी थी।  दूसरी सबसे बड़ी समानता यह कि दोनों ही  फिल्मों का नायक चैतन्य और अर्जुन रेड्डी ज़बरदस्त क्रोधी एंगर मैनेजमेंट के शिकार थे। हिंदी  दर्शकों के दिमाग में कबीर सिंह अभी जीवित है। वह कैसे उसी प्रकार के दिमागी बीमार चैतन्य को स्वीकार कर सकता है।  


Monday 12 August 2019

कल्चर मशीन की फिल्म अमोली’ ने जीता 66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार



हाल ही में घोषित ६६वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों डिजिटल मीडिया कंपनी कल्चर मशीन की फिल्म  अमोली ने सर्वश्रेष्ठ खोजपरक फिल्म (Best Investigative Film) का पुरस्कार जीता।

अमोली में भारतीय फिल्म उद्योग के जाने-माने बड़े कलाकारों विद्या बालन, राजकुमार राव, कमल हासन, नानी, और जिस्सू‍ सेनगुप्ता ने नैरेटर के रूप में काम किया है। फिल्म अमोली बच्चियों के दमनकारी व्यावसायिक यौन शोषण पर बनी डॉक्यूमेंट्री है, जो समाज में गहरी जड़ें जमा चुके इस संगठित आपराधिक उद्योग के बारे बताती है।

सात भाषाओं में जारी इस डॉक्यूमेंट्री में चार अध्याय मोल (मूल्य), माया (भ्रम), मंथन (आंतरिक संघर्ष), मोक्ष (मुक्ति) हैं। प्रत्येक अध्याय दर्शकों को बाल यौन शोषण की गंभीर दुनिया के बारे में बताता है।

६६वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि पर बोलते हुएकल्चर मशीन के संस्थापक और सीईओ समीर पीतलवाला ने कहा, कंपनी के लिए ऐसे महत्वपूर्ण अवार्ड से सम्मानित होना गर्व का विषय है। अमोली के माध्यम से, हमने भारत में बच्चों के यौन शोषण की गंभीरता और मानवीय मूल्ये को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की है। डॉक्यूमेंट्री की हो रही प्रशंसा देखकर हमें खुशी हुई है।"

फिल्म के अंग्रेजी संस्करण में नैरेटर का काम कर चुकी शानदार व्यक्तित्व वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया, "फिल्म अमोली की कहानी सशक्त है। मुझे खुशी है कि मैं इस डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी हुई हूं। यह फिल्मे दिल दहला देने वाली कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो बच्चों के व्यावसायिक यौन शोषण के भयावह व्यवसाय को उजागर करती है। मैंने फिल्म का अंग्रेजी संस्करण नैरेट किया है। फिल्म को ६६वां राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई है। यह निश्चित रूप से पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है।

फिल्म का निर्देशन करने वाले, चर्चित डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता जैस्मीन कौर रॉय और अविनाश रॉय ने इस शानदार जीत पर कहा, "यह पुरस्कार न केवल टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि उन लोगों की अदम्य भावना की भी प्रशंसा है जो बाल तस्करी को समाप्तम करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह राष्ट्रीय पुरस्कार इन आवाजों को उजागर करने और इस भीषण अपराध के खिलाफ एक मजबूत कानून लाने में मदद करेगा।

कल्चर मशीन के बारे में:
कल्चर मशीन डिजिटल मीडिया कंपनी है जो लोगों की पसंद के शानदार डिजिटल ब्रांड बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और कहानी कहने की कला का उपयोग करती है। शानदार सामग्री को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ पेश करने के कारण यह वर्तमान में भारत के कुछ सर्वाधिक बड़े डिजिटल मीडिया ब्रांड को संचालित करती है और पूरे विश्वर के विज्ञापनदाताओं, मीडिया कंपनियों और एजेंसी पार्टनर्स को अपनी मुख्य तकनीकों का लाइसेंस देती है।

फिलहाल कल्चर मशीन के नेटवर्क में कई स्थापित डिजिटल मीडिया ब्रांड जैसे बीइंग इंडियन, ब्लश, पुट चटनी, वीवा और ऑसम सॉस शामिल हैं।

Ayushman Khurana की फिल्म Dream Girl का ट्रेलर


Nitesh Tiwari की फिल्म Chhichhore का नया पोस्टर


तमिल ड्रामा फिल्म BAKRID का टीज़र