





पिछले दिनों यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी धूम सीरीज की तीसरी फिल्म धूम ३ इसी साल दिसम्बर में दिसम्बर में क्रिसमस डे वीकेंड में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में दो धूम फिल्मों के अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा अपनी अपनी भूमिका निबाह रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग शिकागो शहर में तीन महीने तक हुइ. इस शूटिंग की कुछ झलकियाँ जारी हुई है. पेश है इनमे से कुछ फोटो।
No comments:
Post a Comment