स्वप्निल जोशी अभिनीत मराठी फिल्म दुनियादारी १९ जुलाई से मुंबई के सिंगल स्क्रीन थियटरों में ज़बरदस्त हाउस फुल चल रही है. ९ अगस्त को शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज़ होनी है. शाहरुख़ खान की मास अपील भी है. इसलिए, रोहित शेट्टी इस प्रयास में थे कि उनकी एक्शन कॉमेडी फिल्म को ज्यादा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के अलावा ज्यादा से ज्यादा सिंगल स्क्रीन थिएटर भी मिल जाएँ। ईद के वीकेंड में किसी खान की फिल्म रिलीज़ होने का मतलब बॉक्स ऑफिस पर सोने की खान खोदना होता है. इसलिए चेन्नई एक्सप्रेस को रिलीज़ करने के लिए दुनियादारी को दिखा रहे सिनेमाघरों को भी hire कर लिया गया. यह खबर राज ठाकरे की मनसे पार्टी की चित्रपट शाखा को नागवार गुजरी। उन्होंने धमकी दे डाली कि अगर हाउस फुल जा रही दुनियादारी को उतार दिया गया तो वह पूरे महाराष्ट्र में चेन्नई एक्सप्रेस को डिरेल कर देंगे। यहाँ तक कि चेन्नई एक्सप्रेस के पोस्टर तक उखाड़ फेकेंगे। यह धमकी कारगर साबित हुइ. रोहित शेट्टी ने दुनियादारी वाले सिनेमाघर की ओर नज़र उठाने तक से तौबा कर ली.
लेकिन, कहानी अभी बाकी है दोस्त. अब मुसीबत अक्षय कुमार की फिल्म पर आने वाली है. अगर उनकी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा तयशुदा तारिख यानी १५ अगस्त को रिलीज़ हुई तो स्वप्निल जोशी इस बार उनके लिए चुनौती साबित होंगे। स्वप्निल जोशी की एक अन्य मराठी फिल्म गोविंदा १६ अगस्त को रिलीज़ हो रही है. जिस प्रकार से स्वप्निल की फिल्म दुनियादारी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है, प्रदर्शक ख़ास तौर पर महाराष्ट्र के सिंगल स्क्रीन exhibitor 'गोविंदा' आला रे गाना चाहते है. वह अक्षय कुमार की फिल्म पर स्वप्निल की फिल्म को तरजीह देंगे। चेन्नई एक्सप्रेस के कारण पहले से ही स्क्रीन स्पेस की कमी से जूझ रहे अक्षय कुमार के लिए यह खबर चिंता की खबर बनती जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा celulide के इस दाऊद का! क्योंकि, मराठा सर्किट हिंदी फिल्मों के बिज़नस के लिहाज़ से बड़ी और महत्वपूर्ण टेरिटरी है।
No comments:
Post a Comment