Sunday, 11 August 2013

एक्सपंड हुआ The Expendables ३ बाहर हुए ब्रूस विलिस

                       
                          राइटर,  डायरेक्टर और एक्टर के रूप में सिल्वेस्टर स्टेलोन की २०१० में रिलीज़ एक्शन पैक्ड फिल्म The Expendables  में हॉलीवुड के सितारों की भीड़ थी तथा ८० मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर २७४ मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाए थे. इससे उत्साहित हो कर स्टेलोन ने फिल्म के सीक्वल The Expendables २ को २०१२ में प्रदर्शित किया. पर इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन साइमन वेस्ट ने किया था. इस फिल्म का बजट १०० मिलियन का था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ऐसे सिल्वेस्टर स्टेलोन का फिल्म के तीसरे भाग को बनाना स्वाभाविक था. लेकिन, स्टेलोन का Tweet पढ़ कर लोग उस समय चौंक गए, जिसमे स्टेलोन ने ब्रूस विलिस को लालची बताया था. उसी समय यह कयास लगाया जाने लगा था कि The Expendables ३ में ब्रूस विलिस नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि पहले के दो हिस्सों में ब्रूस विलिस का रोल महत्वपूर्ण था. अब यह खबर है कि ब्रूस विलिस ने १ मिलियन डॉलर प्रतिदिन की मांग की थी। सिल्वेस्टर अपने दोस्त को इतनी ज्यादा रकम देने को तैयार नहीं थे. इसलिए, ब्रूस फिल्म की कास्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह मेल गिब्सन आ गये. इन दोनों ने १९९५ में रिलीज़ फिल्म असेसिन में साथ काम किया था. The Expendables ३ के निर्देशन की कमान पैट्रिक Hughes के हाथ में होगी. यह फिल्म अगले साल १५ अगस्त को रिलीज़ होगी. 

No comments: