ज़ाहिर है कि इन कमज़ोर पहलवानों का बॉक्स ऑफिस के अक्खाड़े में जोर आजमाइश करना इनकी मजबूरी भी है. क्योंकि, इस हफ्ते बाद तो लगातार हर हफ्ते बड़ी फ़िल्में ही सर फुड़ोवल कर रही होंगी. एक नवम्बर को राकेश रोशन की ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत और विवेक ओबेरॉय अभीनीत विज्ञानं फंतासी फिल्म कृष ३ रिलीज़ होगी. इस बड़े बजट वाली महंगी फिल्म के लिए देश के लगभग सभी सिनेमाघरों के सभी स्क्रीन बुक है. रामगोपाल वर्मा को तक अपनी फिल्म सत्या २ को ८ नवम्बर को रिलीज़ करने के लिए स्क्रीन पाने में पसीने आ जायेंगे. दर्शक १५ नवम्बर को दीपिका पदुकोन के साथ रणवीर सिंह की गर्मागर्म राम-लीला का मज़ा लेना चाहेंगे. इस फिल्म के निर्देशक संजयलीला भंसाली हैं. हो सकता है इस फिल्म का मुकाबला करने के लिए कंगना रानौत की पीरियड फिल्म रज्जो उतर आये. २२ नवम्बर को इमरान खान और करीना कपूर के रोमांस गोरी तेरे प्यार में को फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में सनी देओल के ढाई किलो के मुक्के से लहुलुहान होना पड़े. अगले हफ्ते यानि २० नवम्बर को सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी बेगम का पीछा करते हुए बुलेट राजा सैफ अली खान आ जायेंगे. यह तिग्मांशु धुलिया की फिल्म है. ६ दिसम्बर को शाहिद कपूर फिल्म रे..राजकुमार ले कर आयेंगे. इस प्रकार से कहा जा सकता है कि सैफ अली खान के बाद सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी फिल्म का पीछा कर रही होंगी. रे..राजकुमार के निर्देशक प्रभुदेवा हैं. छः दिन बाद रजनीकांत दीपिका पादुकोण को साथ लेकर फिल्म कोचादैयाँ के ज़रिये इस राजकुमार को बड़ी चुनौती देंगे. १३ दिसम्बर को किल द रेपिस्ट और व्हाट द फिश रिलीज़ हो सकती हैं. इसके बाद आमिर खान की धूम रहेगी. आमिर खान की धूम सीरीज की फिल्मों में तीसरी फिल्म धूम ३ रिलीज़ होगी. यशराज बैनर की इस फिल्म का दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है. ज़ाहिर के इन दो महीनो में छोटी फिल्मों के लिए किसी प्रकार की कोई गुंजाईश नहीं है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 24 October 2013
कम बजट की फिल्मों का बड़ा महाभारत !
ज़ाहिर है कि इन कमज़ोर पहलवानों का बॉक्स ऑफिस के अक्खाड़े में जोर आजमाइश करना इनकी मजबूरी भी है. क्योंकि, इस हफ्ते बाद तो लगातार हर हफ्ते बड़ी फ़िल्में ही सर फुड़ोवल कर रही होंगी. एक नवम्बर को राकेश रोशन की ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत और विवेक ओबेरॉय अभीनीत विज्ञानं फंतासी फिल्म कृष ३ रिलीज़ होगी. इस बड़े बजट वाली महंगी फिल्म के लिए देश के लगभग सभी सिनेमाघरों के सभी स्क्रीन बुक है. रामगोपाल वर्मा को तक अपनी फिल्म सत्या २ को ८ नवम्बर को रिलीज़ करने के लिए स्क्रीन पाने में पसीने आ जायेंगे. दर्शक १५ नवम्बर को दीपिका पदुकोन के साथ रणवीर सिंह की गर्मागर्म राम-लीला का मज़ा लेना चाहेंगे. इस फिल्म के निर्देशक संजयलीला भंसाली हैं. हो सकता है इस फिल्म का मुकाबला करने के लिए कंगना रानौत की पीरियड फिल्म रज्जो उतर आये. २२ नवम्बर को इमरान खान और करीना कपूर के रोमांस गोरी तेरे प्यार में को फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में सनी देओल के ढाई किलो के मुक्के से लहुलुहान होना पड़े. अगले हफ्ते यानि २० नवम्बर को सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी बेगम का पीछा करते हुए बुलेट राजा सैफ अली खान आ जायेंगे. यह तिग्मांशु धुलिया की फिल्म है. ६ दिसम्बर को शाहिद कपूर फिल्म रे..राजकुमार ले कर आयेंगे. इस प्रकार से कहा जा सकता है कि सैफ अली खान के बाद सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी फिल्म का पीछा कर रही होंगी. रे..राजकुमार के निर्देशक प्रभुदेवा हैं. छः दिन बाद रजनीकांत दीपिका पादुकोण को साथ लेकर फिल्म कोचादैयाँ के ज़रिये इस राजकुमार को बड़ी चुनौती देंगे. १३ दिसम्बर को किल द रेपिस्ट और व्हाट द फिश रिलीज़ हो सकती हैं. इसके बाद आमिर खान की धूम रहेगी. आमिर खान की धूम सीरीज की फिल्मों में तीसरी फिल्म धूम ३ रिलीज़ होगी. यशराज बैनर की इस फिल्म का दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है. ज़ाहिर के इन दो महीनो में छोटी फिल्मों के लिए किसी प्रकार की कोई गुंजाईश नहीं है.
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment