Thursday, 24 October 2013

कम बजट की फिल्मों का बड़ा महाभारत !


Embedded image permalink
इस शुक्रवार रामगोपाल वर्मा की सत्य की सीक्वल फिल्म सत्या २ की रिलीज़ ८ नवम्बर तक टल जाने के बाद मनीष पॉल की फिल्म मिक्की वायरस ही ऎसी फिल्म रह गयी है, जिसे दर्शकों का पहला प्यार मिल सकता है. इस हफ्ते फिल्मों की भरमार है. मिक्की वायरस के अलावा जितनी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, वह सभी कम बजट की फ़िल्में हैं. इन फिल्मों का इस हफ्ते रिलीज़ होना इसलिए ज़रूरी है कि नवम्बर और दिसम्बर में जिस प्रकार से बड़ी फिल्मों की कतार और उनका टकराव है, उसे देखते हुए इन फिल्मों को तो सिनेमा एक्स्हिबिटर देखना तक पसंद नहीं करेंगे. इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में क्राइम, ड्रामा एक्शन फिल्म अमदाबाद जंक्शन, क्राइम ड्रामा बुल बुलबुल बन्दूक, हफ़, इट्स टू मच, रोमांस ड्रामा इश्क एक्चुअली, कॉमेडी ड्रामा सुपर से ऊपर और पोलिटिकल ड्रामा वेक up इंडिया के नाम शामिल हैं. इन ज़्यादातर फिल्मों की स्टार कास्ट नयी या कम बिकाऊ है, निर्देशक नए हैं और बैनर छोटा है. नवोदित निर्देशक सौरभ वर्मा की फिल्म मिक्की वायरस की मनीष पॉल और इल्ली अवरम को भी दर्शक जानते पहचानते है. अनिश खन्ना की फिल्म इश्क एक्चुअली के राजीव खंडेलवाल के अभिनय के दर्शक दीवाने हैं. लेकिन, अन्य सह कलाकार लगभग नए हैं. सुपर से ऊपर के शेखर घोष पहली किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. लेकिन, उनकी वीर दास और कीर्ति कुल्हारी की लीड जानी पहचानी है. बार वेक up इंडिया चिराग पाटिल और साईं ताम्हनकर की बब्लू शेषाद्री निर्देशित फिल्म है. बबलू पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. साईं को पिछली बार महेश मांजरेकर की फिल्म सिटी ऑफ़ गोल्ड में देखा गया था. वह मराठी फिल्मों की सेक्सी अभिनेत्रियों में शुमार हैं. चिराग पाटिल की पिछले साल फिल्म ले गया सद्दाम रिलीज़ हुई थी. हफ़ इट्स टू मच के पुष्कर जोग खुद को निर्देशित भी कर रहे हैं. बतौर एक्टर दर्शक उन्हें EMI, जाना पहचाना और ज़बरदस्त में देख चुके हैं. उनका साथ अर्मीना राना खान, ओमर खान, मोना किरेन और हुमायूँ ज़ुबैरी दे रहे हैं. निर्देशक करण बुटानी को जिमी शेरगिल, केके मेनन, जेकी श्रॉफ और श्रिया सरन जैसे सशक्त कलाकारों को निर्देशित करने का बढ़िया मौका मिला है. वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है. अपूर्व बाजपाई की अमदावाद जंक्शन मोहन जर्दोश, सौरभ सिंह, गुंजन व्यास, तौकीर खान और इशिता सलोत की स्टार कास्ट बिलकुल नयी है.
ज़ाहिर है कि इन कमज़ोर पहलवानों का बॉक्स ऑफिस के अक्खाड़े में जोर आजमाइश करना इनकी मजबूरी भी है. क्योंकि, इस हफ्ते बाद तो लगातार हर हफ्ते बड़ी फ़िल्में ही सर फुड़ोवल कर रही होंगी. एक नवम्बर को राकेश रोशन की ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत और विवेक ओबेरॉय अभीनीत विज्ञानं फंतासी फिल्म कृष ३ रिलीज़ होगी. इस बड़े बजट वाली महंगी फिल्म के लिए देश के लगभग सभी सिनेमाघरों के सभी स्क्रीन बुक है. रामगोपाल वर्मा को तक अपनी फिल्म सत्या २ को ८ नवम्बर को रिलीज़ करने के लिए स्क्रीन पाने में पसीने आ जायेंगे. दर्शक १५ नवम्बर को दीपिका पदुकोन के साथ रणवीर सिंह की गर्मागर्म राम-लीला का मज़ा लेना चाहेंगे. इस फिल्म के निर्देशक संजयलीला भंसाली हैं. हो सकता है इस फिल्म का मुकाबला करने के लिए कंगना रानौत की पीरियड फिल्म रज्जो उतर आये. २२ नवम्बर को इमरान खान और करीना कपूर के रोमांस गोरी तेरे प्यार में को फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में  सनी देओल के ढाई किलो के मुक्के से लहुलुहान होना पड़े. अगले हफ्ते यानि २० नवम्बर को सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी बेगम का पीछा करते हुए बुलेट राजा सैफ अली खान आ जायेंगे. यह तिग्मांशु धुलिया की फिल्म है. ६ दिसम्बर को  शाहिद कपूर फिल्म रे..राजकुमार ले कर आयेंगे. इस प्रकार से कहा जा सकता है कि सैफ अली खान के बाद सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी फिल्म का पीछा कर रही होंगी. रे..राजकुमार के निर्देशक प्रभुदेवा हैं. छः दिन बाद रजनीकांत दीपिका पादुकोण को साथ लेकर फिल्म कोचादैयाँ के ज़रिये इस राजकुमार को बड़ी चुनौती देंगे. १३ दिसम्बर को किल द रेपिस्ट और व्हाट द फिश रिलीज़ हो सकती हैं. इसके बाद आमिर खान की धूम रहेगी. आमिर खान की धूम सीरीज की फिल्मों में तीसरी फिल्म धूम ३ रिलीज़ होगी. यशराज बैनर की इस फिल्म का  दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है. ज़ाहिर के इन दो महीनो में छोटी फिल्मों के लिए किसी प्रकार की कोई गुंजाईश नहीं है.

No comments: