Monday, 14 October 2013

वापसी कर रहे हैं बॉस डेनी

           पुराने जमाने के विलेन डैनी डेंग्ज़ोप्पा की, एक प्रकार से हिन्दी फिल्मों में वापसी हो रही है। उनकी  अंतिम हिन्दी फिल्म सुपर्ण वर्मा निर्देशित एसिड फ़ैक्टरि थी, जो 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद वह तमिल फिल्म एंथीरन के डब संस्करण रोबोट में मुख्य विलेन की भूमिका में थे। तब से आज तक उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है। वास्तविकता तो यह थी कि इस दौरान डैनी के पास कोई फिल्म थी भी नहीं। लेकिन, अब Bollywood में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होने एक नहीं तीन तीन फिल्में साइन कर रखी हैं। यह तीनों फिल्मे बड़े बैनर की और बिग बजेट फिल्म हैं। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बेंग बेंग 2014 में रिलीज होगी। यह फिल्म 2010 में रिलीज टॉम क्रुज़ और कमेरों डियाज़ अभिनीत एक्शन कॉमेडी फिल्म नाइट अँड डे का हिन्दी रीमेक है। Anthony डी'सूजा की एक्शन ड्रामा फिल्म बॉस में अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवोर्ती के लिए बड़ी एक्शन चुनौती बने नज़र आएंगे। सोहेल खान की फिल्म मेंटल में सलमान खान का लीड रोल है। लेकिन उन्हे भी डैनी की एक्शन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस प्रकार से, कहा जा सकता है कि डैनी बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर के ऑपोज़िट ललकार रहे होंगे। इसी बीच निर्देशक करण मल्होत्रा ने इस खबर का खंडन किया कि रितिक रोशन की फिल्म शुद्धि में मुख्य विलेन की भूमिका के लिए डैनी को कांटैक्ट किया गया है। डैनी शुद्धि साइन करने वाले थे या नहीं, यह प्रश्न इतना महत्वपूर्ण नहीं, जितना यह महत्वपूर्ण है कि डैनी का कद इस लायक है कि उन्हे किसी फिल्म की भूमिका को लेकर खबरें बनाई जा सकती हैं।
ऐसे में, जबकि, डैनी के पुत्र बॉलीवुड में अपने पाँव जमाने की फिराक में हैं, डैनी धमाकेदार तरीके से हिन्दी फिल्मों के एक्शन विलेन के रोल में लिए जा रहे हैं। हो सकता है कभी वह ऑन स्क्रीन अपने बेटे के लिए ही चुनौती बने नज़र आयें।

No comments: