संवाद लेखक मयूर पूरी डिज्नी के साथ हैट्रिक को तैयार है । द जंगल बुक और कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर के बाद, डिज्नी ने मयूर पूरी से अपनी तीसरी फिल्म फाइंडिंग डोरी के हिंदी संवाद लिखने का जिम्मा सौंपा है । १७ जून को रिलीज़ होने जा रही इस एनिमेटेड करैक्टर वाली फिल्म में निमो और मर्लिन अपने माता पिता से मिलने के प्रयास में लगी डोरी की मदद करते हैं । फाइंडिंग निमो की इस सीक्वल फिल्म में निमो, मर्लिन और डोरी से साथ कई दूसरे करैक्टर नए शामिल हैं । बिछुड़े हुए परिवार से मिलाने की इस कहानी से मनमोहन देसाई की फिल्मों की याद आ सकती है । एंड्रू स्टेंटन निर्देशित फाइंडिंग डोरी की डबिंग डायरेक्टर एलिजा लुईस है । फाइंडिंग डोरी के इंग्लिश संवाद एलेन डीजेनरेस, अल्बर्ट ब्रुक्स, डीएन कीटन, टय बर्रेल, एड ओ'नील और इदरीस एल्बा ने क्रमशः डोरी, मार्लिन, जेनी, बैली, हेंक और फ्लूक के एनिमेटेड किरदारों को आवाज़ दी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 6 June 2016
डिज्नी के साथ मयूर पूरी की हैटट्रिक
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment