यह वाक़या १९७९ का है। मोहम्मद रफ़ी अमेरिका में १४ शहरों के टूर पर थे। वह महान बॉक्सर मोहम्मद अली के प्रशंसक थे। मोहम्मद रफ़ी के एक प्रशंसक ने रफ़ी और अली को रु-ब- करवा दिया। मोहम्मद रफ़ी और मोहम्मद अली पूरे ४५ मिनट बॉक्सिंग और म्यूजिक पर बातचीत करते रहे। बातचीत ख़त्म होने के बाद दोनों ने साथ फोटो खिंचाने की इच्छा ज़ाहिर की। अली ने रफ़ी को सुझाव दिया कि रफ़ी उन्हें पंच करे, बदले में अली रफ़ी को पंच करेंगे। हँसते हुए दोनों ने यह बॉक्सिंग पोज़ कैमराबंद करवाया। रफ़ी के उस समय १८ साल के बेटे शाहिद ने यह फोटो खींचा। मोहम्मद अली के प्रशंसकों में लता मंगेशकर का नाम भी शामिल है। लता ने अली की मृत्यु पर शोक जताते हुए, ट्विटर पर एक फ्लाइट के दौरान अली से मिलने का ज़िक्र किया और अपनी और अपनी भतीजी की अली के साथ फोटो भी ट्वीट की। मिथुन चक्रवर्ती भी मोहम्मद अली के प्रशंसक थे। उन्हें अपने योगिता बाली से बेटे का नाम माइकल जैक्सन और मोहम्मद के नामों की शुरूआती स्पेलिंग मिलाते हुए मिमोह रखा था। बॉलीवुड की कई हस्तियों शाहरुख़ खान, अभिषेक बच्चन, अनुष्का शर्मा, रणदीप हूडा, अली अब्बास ज़फर, राणा डग्गुबाती, साजिद खान, फरहान अख्तर, कुणाल कोहली, अथिया शेट्टी, अर्जुन कपूर, आदि ने अपनी संवेदनाएं ट्वीट की ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 4 June 2016
जब मोहम्मद रफ़ी ने किया मोहम्मद अली को पंच
Labels:
श्रद्धांजलि,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment