Sunday, 11 April 2021

कुछ बॉलीवुड की ११ अप्रैल २०२१



तमिल फिल्म उद्योग के नए सुपरस्टार - तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों का जन्म इसका प्रमाण है. इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी. २०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे. इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे. तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये. ३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया. इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया. पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था. अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही, तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे.

सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा का निधन - बंगाली फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चत्तेर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी के कोलकात्ता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह ८४ साल की थी. उन्हें ३१ मार्च को किडनी की बिमारी के कारण भर्ती कराया गया था. आज सुबह चार बजे उनके गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था. दीपा चटर्जी जानीमानी बैडमिंटन खिलाड़ी थी. उन्होंने दो बांगला फ़िल्में भी की थी. इनमे उत्तम कुमार और सुप्रिया चौधरी के साथ बिलम्बित लय और सौमित्र चटर्जी के साथ फिल्म दुर्गा के नाम उल्लेखनीय हैं. सौमित्र चटर्जी की दीपा के साथ शादी १९६० में हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं. सौमित्र चटर्जी का १५ नवम्बर २०२० को कोरोना की वजह से देहांत हो गया था.

दोहरी ज़िन्दगी जियेंगे रणवीर सिंह ! - कुछ समय पहले, दक्षिण भारत के फिल्म उद्योग के  मशहूर बैनर लयका प्रोडक्शन्स ने मद्रास हाई कोर्ट में अपील की थी कि वह निर्देशक शंकर को, उनकी फिल्म इंडियन २ के पूरा होने से पहले किसी दूसरी फिल्म के निर्देशन से रोके. मद्रास हाई कोर्ट ने, बिना शंकर के सुने ऐसे आदेश पारित करने से मना कर दिया था. इंडियन २, शंकर द्वारा  कमल हासन की निर्देशित फिल्म इंडियन (१९९६) की सीक्वल फिल्म है. पर इस फिल्म को शुरू होते ही, किसी न किसी विवाद का सामना करना पड़ रहा है. शुरू में ही शूटिंग स्थल पर दर्दनाक हादसा हो जाने के बाद, इंडियन २ की शूटिंग रोकने पड़ी थी. इसके बाद कोरोना आड़े आ गया. इस प्रकार की दूसरी कठिनाइयाँ आती रही. मद्रास उच्च न्यायालय के द्वारा शंकर को सुने बिना कोई आदेश जारी करने से मना कर देने से कई दूसरे निर्माताओं ने राहत की सांस ली है. शंकर इस समय, आरआरआर के अभिनेता रामचरण के लिए एक अनाम फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इस पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म में रामचरण ने एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका की है, जो बाद में मुख्य मंत्री बनता है. इस फिल्म में रामचरण के पिता चिरंजीवी एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. इस फिल्म के अलावा, शंकर एक फिल्म रणवीर सिंह को लेकर बनायेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ किअरा अडवाणी रोमांस करेंगी. इस फिल्म  में रणवीर सिंह विभक्त व्यक्तित्व वाले व्यक्ति बने है. जयंतीलाल गाड़ा और एसएस राजामौली भी है. पर इस फिल्म की शूटिंग रामचरण की आरआरआर और रामचरण की शंकर निर्देशित फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद फरवरी २०२२ से ही शुरू हो सकेगी.

फिर बनाई जायेगी तेज़ाब ! - बॉलीवुड में एन चंद्रा नाम से फिल्म अंकुश का निर्देशन कर सुर्ख़ियों में आने वाले चंद्रशेखर नार्वेकर की १९८८ में प्रदर्शित अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, चंकी पाण्डेय और किरण कुमार अभिनीत एक्शन फिल्म तेज़ाब को एक बार फिर परदे पर लाया जाएगा. इस फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार कबीर सिंह के निर्माताओं ने खरीद लिए हैं. तेज़ाब के द्वारा एन चंद्रा ने अंकुश और प्रतिघात के हिट फिल्मों की हट्रिक बना दी थी. इस फिल्म से अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी पसंदीदा बन गई. फिल्म ने माधुरी दीक्षित के तेज़ाब गर्ल का खिताब दिला दिया था. अनिल कपूर नए एंग्री यंग मैन बन कर उभरे थे. अब जबकि इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की तैयारियां हो रही है, दर्शकों के दिलों में यह सवाल उठेगा ही कि नई पीढ़ी की कौन अभिनेत्री तेज़ाब जैसा हुस्न परदे पर उड़ेलती है!

एकता कपूर की फिल्म में अमिताभ बच्चन -रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ एकता कपूर की फिल्म गुड बाय के में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मन्दाना के साथ पावेल गुलाटी को भी ले लिया गया है. पावेल गुलाटी ने सीरीज युद्ध में ऋषि सिकरवार की भूमिका से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया था. वह हाईड एंड सीक, इत्तेफाक, कलंक, घोस्ट स्टोरीज, कलंक और थप्पड़ जैसी फिल्में कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन को लेकर कोई फिल्म बनाना एकता कपूर का लम्बे समय का सपना था. एकता कपूर के पिता जीतेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन ने गहरी चाल,जानी दोस्त और दोस्ती दुश्मनी जैसी फिल्मे की हैं. एकता कपूर उन्हें बचपन से देखती रही है. इसलिए निर्माता बनने के बाद अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म बनाना, उनका सपना होना स्वाभाविक है. रश्मिका मन्दाना तेलुगु फिल्मों को स्थापित अभिनेत्री है. अभी उनकी कोई भी हिंदी फिल्म नहीं रिलीज़ हुई है. लेकिन, उनकी पुष्पा, मिशन मजनू जैसी फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ होंगी. मिशन मजनू उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी.

No comments: