Sunday 4 April 2021

शशिकला का निधन



हिंदी फिल्म उद्योग में, शशिकला के नाम से सुप्रसिद्ध शशिकला ओमप्रकाश सैगल का आज निधन हो गया. वह ८८ साल की थी.


शशिकला ओमप्रकाश सैगल का जन्म ४ अगस्त १९३२ को हुआ था. शोलापुर के मराठी परिवार में जन्मी शशिकला के पिता दिवालिया हो चुके थे. इस पर उनका परिवार बॉम्बे आ गया. शशिकला पर बचपन से ही घर का दायित्व आ गया था. वह काम की तलाश में स्टूडियो स्टूडियो घूमा करती थी. ऐसे ही वह एक दिन नूरजहाँ के सामने पड़ गई. नूरजहाँ ने, उन्हें अपने पति शौकत हुसैन रिज़वी की फिल्म जीनत की एक क़व्वाली में काम दिलवा दिया.


इसके बाद, शशिकला का संघर्ष जारी रहा. उन्हें पीएन आरोरा और अमिया चक्रवर्ती जैसे निर्माताओं ने अपनी फिल्मों में काम दिया. छोटे मोटे रोल करते हुए, वह शम्मी कपूर के साथ फिल्म डाकू में नज़र आई. वी शांताराम की फिल्म तीन बत्ती चार रास्ता में भी शशिकला को अभिनय करने का मौक़ा मिला.


निर्माता निर्देशक किशोर साहू, जोनी वॉकर के साथ शशिकला को लेकर एक फिल्म सौदा बना रहे थे. इस फिल्म में हॉलीवुड के महावत अभिनेता साबू को लिया गया था. परन्तु, यह फिल्म यकायक बंद कर दी गई.


इसके बाद शशिकला स्टंट फिल्मो की ओर मुड़ गई. इसी प्रकार की छोटी-बड़ी और सह भूमिकाओं वाली करीब १०० फिल्मों में शशिकला ने अभिनय किया. उन्हें, ओपी रल्हन की फिल्म फूल और पत्थर में एक कैबरे डांसर की भूमिका करने का मौक़ा मिला. इस फिल्म की बड़ी हिट होने के बाद शशिकला वंपिश भूमिकाओ में उपयोग होने लगी.


उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में जंगली, सुजाता, आरती,गुमराह, वक़्त, अनुपमा, फूल और पत्थर, राहगीर, आई मिलन की बेला, खूबसूरत, कभी ख़ुशी कभी गम, आदि थी. वह आखिरी बार, २००४ में प्रदर्शित फिल्म पद्मश्री लालू प्रसाद यादव में एक दक्षिण अफ्रीकी फिल्म अभिनेत्री की भूमिका में नज़र आई. वह फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान के चरित्र की दादी बनी थी.

उन्हें श्रद्धांजलि. 


No comments: