Sunday, 25 April 2021

कुछ बॉलीवुड की २५ अप्रैल २०२१



सैफ -हृथिक : बॉलीवुड के विक्रम-वेधा ! - पुष्कर और गायत्री निर्देशित और २०१७ में प्रदर्शित तमिल अपराध ड्रामा फिल्म विक्रम-वेधा को बड़ी सफलता मिली थी । इस सफलता के पीछे फिल्म की अनोखी कहानी थी, जो विक्रम और बेताल के कथानक से प्रेरित थी । विक्रम-वेधा में अपराधी वेधा कहानी सुना कर सच और झूठ का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी विक्रम से कहता है । तमिल विक्रम वेधा में विक्रम की भूमिका माधवन और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी । इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी । अब इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है । निर्देशन की कमान मूल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर- गायत्री के हाथ ही होगी । फिल्म में विक्रम की भूमिका सैफ अली खान कर रहे हैं। वेधा की भूमिका के लिए हृथिक रोशन को लिया गया है। खुद हृथिक रोशन ने विक्रम पर वेधा को तरजीह दी थी। इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी।

ऋषि कपूर की जगह अमिताभ बच्चन - ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने, सबसे पहली फिल्म कभी कभी (१९७६) एक साथ की थी।  इसके बाद, दोनों ने अमर अकबर अन्थोनी, नसीब, कुली, अजूबा, १०२- नॉट आउट,आदि फिल्मों में साथ काम किया था। १०२ नॉट आउट इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी, जो इन्होने २७ साल बाद की थी । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बाप बेटा बने थे । पिछले साल, जब ऋषि कपूर का देहांत हो गया था । उस समय वह एक रीमेक फिल्म में काम कर रहे थे। हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के रीमेक में ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण की प्रमुख भूमिका थी । इससे पहले यह दोनों, फिल्म लव आजकल में नज़र आये थे। अब, जबकि अमिताभ बच्चन को ऋषि कपूर की जगह ले लिया गया है । यह दोनों तीसरी फिल्म के लिए कैमरा फेस कर रहे होंगे। इससे पहले अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने फिल्म आरक्षण और पीकू में बाप बेटी की भूमिका की थी । परन्तु, द इंटर्न रीमेक में थोडा रोमांटिक एंगल देखने को मिलेगा।

किच्चा सुदीप की विक्रान्त रोना १९ अगस्त को - केजीएफ़ चैप्टर १ के बाद, कन्नड़ फिल्मों ने अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है । कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोना इसे आगे बढ़ाएगी । सुदीप की फंतासी एक्शन एडवेंचर फिल्म विक्रांत रोना से दर्शकों का एक दिलचस्प सुपर हीरो चरित्र से परिचय होगा । यह फिल्म पूरी दुनिया मेंन ५५ देशों में तथा १४ प्रमुख भाषाओं में १९ अगस्त को रिलीज़ होगी । दुनिया के दर्शकों के समक्ष उनकी भाषा में पेश फिल्म विक्रांत रोना विजुअली अद्भुत फिल्म बताई जा रही है। अनूप भंडारी निर्देशित विक्रांत रोना को त्रिआयामी प्रभाव में रिलीज़ किया जाएगा ।

विद्युत जामवाल का बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स -बॉलीवुड फिल्म अभिनेता विद्युत् ने तेलुगू फिल्म शक्ति के साथ भारतीय सिनेमा में कदम रखा था । निशिकांत कामथ निर्देशित फिल्म फोर्स में वह एक विलन की भूमिका में नजर आए । भारतीय सिनेमा में अपने दस साल के सफर को सेलिब्रेट करते हुए विद्युत जमवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर अपने खुद के बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स की स्थापना की है। विद्युत् इस बैनर के अंतर्गत भिन्न विधाओं में कुछ ऐसी फिल्में बनाना चाहता है जो शीर्ष फिल्मों में जगह बना सकें। विद्युत जामवाल पैनोरामा स्टूडियोज की खुदा हाफ़िज़ २ और विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म सनक में नज़र आएंगे।

अजय देवगन करेंगे गोबर का निर्माण- निर्माता के रूप में अजय देवगन ने फिल्म गोबर बनाने की घोषणा की हैहालाँकि, फिल्म में कौन कौन अभिनय करेगा, इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस फिल्म को अजय देवगन, रॉय कपूर फिल्म्स के सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिल कर बना रहे हैं अजय देवगन प्रोडक्शन की इस फिल्म को सबल शेखावत निर्देशित करेंगे इस फिल्म को संबित मिश्र के साथ खुद सबल ने ही लिखा हैफिल्म का कथानायक उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर १९९० के दशक की बताया जा रहा है इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कहानी एक पशु चिकित्सक की है, जो पशुओं से बहुत प्रेम करंता है तथा उनके लिए कुछ करना चाहता हैलेकिन, उसकी राह में स्थानीय अस्पताल और चिकित्सक रोड़ा बनते हैं

सलीम-जावेद की तलाश में अली फज़ल और ऋचा चड्ढा -ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की नई प्रोडक्शन कंपनी पुशिंग बटन स्टूडियो की तलाटी की लिखी और निर्देशित पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' हाल को बेरलीनेल स्क्रिप्ट स्टेशन द्वारा आमंत्रित करने से उत्साहित ऋचा-अली ने अब अपने प्रोडक्शन हाउस के दरवाजे देश के सभी नवोदित लेखकों के लिए खोल दिए हैं, कम्पनी का ध्यान विशेष रूप से छोटे शहरों और वहां से आने वाले लेखकों पर है, जिनको प्रोडक्शन हाउस तक पहुंचने में मुश्किल होती है। कंपनी द्वारा यह निर्णय उन कहानियों में लाने के लिए किया गया है जो वास्तविक होगी. अली फ़ज़ल की माने तो वह अगले सलीम-जावेद के तलाश में है।

No comments: