गंगुबाई काठियावाड़ी हाजिर हों ! - रील की गंगूबाई, अपने रियल दत्तक पुत्र के कारण संकट में हैं। रील गंगूबाई यानि अलिया भट्ट को, अपने निर्देशक संजय लीला भंसाली और लेखक जोड़ी के साथ मुंबई की अदालत में पेश होने को कहा गया है। क्योंकि, गंगूबाई कठियावाड़ी के खिलाफ बाबु रावजी शाह, जो खुद को गंगुबाई का दत्तक पुत्र बताते हैं, द्वारा मुंबई की अदालत में मानहानि का दावा पेश करते हुए, फिल्म पर रोक लगाने की अर्जी दी है। इस पर अदालत ने, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की अभिनेत्री अलिया भट्ट, फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म की लेखिका उत्कर्षनी वशिष्ठ को २१ मई को सशरीर पेश होने के लिए कहा है। गंगूबाई काठियावाड़ी, कमाठीपुरा के कोठे की बाई और माफिया गंगूबाई पर हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वीन्स ऑफ़ मुंबई के एक अध्याय पर आधारित है। शाह का दावा है कि फिल्म में उनकी माँ को कोठेवाली के रूप में दिखाया गया है. इससे उनकी और बाकी रिश्तेदारों की बदनामी हो रही है। इस से पहले कांग्रेस के एक विधायक भी फिल्म के टाइटल के खिलाफ अदालत जा चुके हैं। शाह ने हुसैन जैदी की पुस्तक पर रोक लगाने की गुहार भी अदालत से की थी।
शनाया के साथ रोमांस करेंगे लक्ष्य और गुरफ़तेह ! -करण जोहर के बैनर के अंतर्गत शनाया कपूर की पहली अनाम फिल्म में शनाया, एक नहीं दो दो युवा अभिनेताओं के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। यह फिल्म दो अभिनेताओं में से एक अभिनेता लक्ष्य लालवानी की पहली फिल्म नहीं है। वह करण जोहर के बैनर की फिल्म दोस्ताना २ में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के साथ काम कर रहे हैं। यह लक्ष्य की पहली फिल्म होगी। लक्ष्य टीवी सीरियल अभिनेता है। वह प्यार तूने क्या किया, परदेस में है मेरा दिल और पोरस जैसे शो कर चुके हैं। वहीँ गुरफ़तेह की पहली फिल्म शानाया के साथ वाली ही होगी। वह डिजिटल फिल्म गिल्टी में किअरा अडवाणी के साथ थे। करण जोहर के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के तीनों छात्रों वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को सफलता मिली थी। क्या करण जोहर की फिल्म की शनाया कपूर, गुरफ़तेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी को भी ऎसी सफलता मिल पाएगी?
बॉलीवुड के सुपरस्टारों पर भारी गॉडजिला वर्सेज कोंग- भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड की फ़िल्में खासी पसंद आ रही हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हॉलीवुड की फ़िल्में अच्छा कारोबार कर रही है। जबकि, बॉलीवुड के स्टार भी दर्शक नहीं खींच पा रहे हैं। पिछले शुक्रवार १९ मार्च को रिलीज़ निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा को, जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की भूमिका के बावजूद ज्यादा दर्शक देखने नहीं पहुंचे। फ़िल्म का वीकेंड कारोबार ८ करोड़ से कुछ अधिक का हुआ। परन्तु, वहीँ बुधवार २४ मार्च को प्रदर्शित हॉलीवुड की दैत्याकार आकृतियों के टकराव वाली फिल्म गॉडजिला वर्सेज कोंग को देखने के लिए दर्शकों की कतार लग गई। इस फिल्म का बुधवार का कारोबार, १७७० पर्दों में ६.४० करोड़ का नेट का हुआ। यहाँ ख़ास बात यह है कि गॉडजिला वर्सेज कोंग को इतने बड़ी संख्या में दर्शक दक्षिण से मिले जहाँ, हिंदी बेल्ट में गॉडजिला वर्सेज कोंग का कारोबार साधारण रहा, वही दक्षिण में ज़बरदस्त शुरुआत मिली।
विक्की कौशल के अश्वत्थामा की सारा अली खान- रोनी स्क्रूवाला की विज्ञान फंतासी पौराणिक चरित्र पर आधारित फिल्म द मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा में विक्की कौशल के अश्वत्थामा की नायिका के रूप में सारा अली खान को लिया गया है। फिल्म में सारा अली खान की भूमिका की अभी कोई जानकारी नहीं है। द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा की कहानी महाभारत के अश्वत्थामा की है, जो शापित है। पांडव पुत्रों की हत्या करने के अपराध में पांडव अपने इस गुरु पुत्र के मस्तक से मणि निकल कर उसे अपमानित कर छोड़ देते हैं। अब अश्वत्थामा को मौत नहीं मिल सकती, उसे एक लोक से दूसरे लोक तक भटकते रहना है। द मोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा को लेखक निर्देशक आदित्य धर ने आधुनिक सन्दर्भ में लिखा है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि फिल्म में सारा अली खान को किस भूमिका के लिए चुना गया होगा। पर इतना तय है कि इस फिल्म के आश्चर्यजनक एक्शन दृश्य दर्शकों को सीट से उठाने नहीं देंगे। यह एक्शन विक्की कौशल के साथ साथ सारा अली खान पर भी फिल्माए जायेंगे। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर में शुरू होने की खबर है। फिल्म २०२२ के अंत में प्रदर्शित हो सकती है।
बबलू बैचलर १६ अप्रैल से ! - रफत फिल्म्स की फिल्म बबलू बैचलर १६ अप्रैल को प्रदर्शित की जा रही है। नाम से ज़ाहिर इस कॉमेडी फिल्म में शर्मन जोशी शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि लिए हुए हैं। बबलू के माँ-पिता उसकी शादी का ख्वाब देख रहे हैं। लेकिन, बबलू को कोई भी लड़की नहीं जमती। वह एक के बाद एक, सभी को मना कर देता है। तब मिलती है पूजा चोपड़ा। बबलू उसे पसंद करता है। पर वह पहले से ही किसी दूसरे से प्यार करती है तथा वह अपना कौमार्य भी खो चुकी है। क्या पूजा, बब्लू यानि शर्मन जोशी से शादी करेगी? निर्माता अजय राजवानी की फिल्म बबलू बैचलर के निर्देशक अग्निदेव चटर्जी हैं। इस फिल्म में पूजा चोपड़ा के अलावा तेजश्री प्रधान, राजेश शर्मा और महेश चन्द्र देवा की भूमिकाये भी अहम् है।
No comments:
Post a Comment