Sunday, 25 April 2021

लॉक डाउन में बम्बई, मालदीव्स में बॉलीवुड !



महाराष्ट्र में, कोरोना मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार चिंता में है। कैसे करे कोरोना पर काबू! ऐसे में लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प नज़र आता है! परन्तु, इससे पहले ही, मुंबई का मनोरंजन उद्योग बंधन में है। फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग रुकी हुई है। महाराष्ट्र, ख़ास तौर पर मुंबई से प्रवासियों का पलायन शुरू हो चुका है।

कोरोना के जाल में सितारे - कोरोना की चपेट में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे आमिर खान, रणबीर कपूर, माधवन, अलिया भट्ट, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, संजय लीला भंसाली, आदि आ चुके हैं। हालाँकि, इनमे से सभी स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन, फ़िल्मो की शूटिंग रोक दी गई है। संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग अलिया भट्ट की बीमारी के बाद रोक दी गई थी। इससे पहले रणबीर कपूर के कोरोना ग्रस्त होने पर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग ठन्डे बस्ते में डाल दी गई थी। अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु, शुरुआती शूटिंग के बाद रुक गई। इसकी एक नायिका भूमि पेड्नेकर भी कोरोनाग्रस्त हो गई थी।आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी गई है।  क्योंकि, आमिर खान कोरोना के कारण फिल्म की बाकी की शूटिंग नहीं कर सके है।

कोरोना न होने के बावजूद - जहाँ, उपरोक्त फिल्मों की शूटिंग अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, आमिर खान, अलिया भट्ट, आदि के कोरोना ग्रस्त हो जाने के कारण रुकी थी। वही तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग कोरोना के बढ़ते मामलों और मुंबई में लॉकडाउन के कारण रुक गई है। शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम स्वस्थ है। लेकिन यशराज फिल्म्स, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म पठान की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि, मुंबई में लॉकडाउन है। इसी प्रकार से, सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ की शूटिंग भी यशराज स्टूडियो में रुक गई है। कारण लॉकडाउन ! निर्देशक ओम राउत की प्रभास अभिनीत फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग भी मुंबई में गोरेगांव में एक बड़ा सेट्स खडा कर हो रही थी। आज यह सेट अकेला अँधेरे में डूबा नज़र आता है। इससे पहले इस फिल्म की पहले दिन की शूटिंग आग लग जाने के कारण रोक दी गई थी।

बॉलीवुड सितारों में भगदड़ - एक तरफ जहां फिल्मों की शूटिंग रुकी पड़ी है, वही दूसरी ओर बॉलीवुड के सितारों मे भगदड़ मची हुई है। वह सब मुंबई छोड़ कर भागे जा रहे हैं। इनका एक ही पर्यटनस्थल है मालदीव्स। पिछले दिनों रणबीर कपूर और अलिया भट्ट, मुंबई के इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर साथ नज़र आये। यह दोनों हाल ही में कोरोना से उबरे हैं।  यह दोनों स्वास्थ्य लाभ के लिए जा रहे थे मालदीव्स। इन्टरनेट पर अपनी बिकिनी तस्वीरों से हलचल मचाये रखने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी भी मालदीव्स को कूच कर गई है। मालदीव्स में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नज़र आएंगे। लेकिन, वह दिशा के साथ नहीं अलग फ्लाइट से गए हैं। बॉलीवुड के उपरोक्त दो जोड़े अपने रोमांस के लिए हमेशा सुर्खियाँ पाते रहे हैं। पर  सारा अली खान तो मुंबई से मालदीव्स रोमांटिक जोड़ी बनाते हुए नहीं गई है। वह अपनी माँ अमृता सिंह के साथ मालदीव्स की फ्लाइट पकड़ते नज़र आई थी।

पसंदीदा मालदीव्स- मालदीव्स, बॉलीवुड की हस्तियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है। दिशा पाटनी और मौनी रॉय जैसी अभिनेत्रियाँ कभी छोटी छुट्टी पर तो कभी शूटिंग के लिए मालदीव्स में ही नज़र आती रहती है। इसी साल बॉलीवुड की दर्जन भर अभिनेत्रियों ने मालदीव्स में अपनी आमद दर्ज कराई थी। किअरा अडवाणी, तारा सुतारिया, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सारा अली खान, अनन्या पाण्डेय, राकुल प्रीत सिंह, जाह्नवी कपूर, अलिया भट्ट और दूसरी कई अभिनेत्रियां समुद्र तट से अपनी बिकिनी फोटो लगा कर सुर्खियाँ पाती रही है। पिछले टूर में जहाँ अलिया भट्ट अपनी माँ के साथ थी, वही इस बार सारा अली खान अपनी माँ को मालदीव्स ले जा रही हैं। अनन्या पाण्डेय अपनी सहेलियों के साथ समुद्र की लहरों से अटखेलियाँ कर रही थी।

नाराज़ ट्विटराति - जहाँ, मुंबई या कहिये महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी ऊँचाइयाँ छू रहे है, वही मालदीव्स में स्थिति काफी नियंत्रित है। मालदीव्स ने आम पर्यटकों के लिए अपने तट बंद कर दिए है। पर सेलेब्रिटी काफी चेकिंग के बाद मालदीव्स में प्रवेश पा सकते है। इसीलिए मालदीव्स इनकी पसंदीदा जगह बन चुकी है। परन्तु, बॉलीवुड की हस्तियों के इस पर्यटन से ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर नाराजी व्यक्त की जा रही है। उनके बिकिनी चित्रों पर व्यंग्यात्मक और घाटियाँ टिप्पणियां दर्ज की जा रही है। एक ट्विटराती ने लिखा, “बॉलीवुड के लोग मालदीव्स जा रहे हैं. लौट कर आयेंगे तो कहेंगे कि मुम्बईकर घर में रहो स्वस्थ रहो।


No comments: