तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों विजय और कार्ति का जन्म इसका प्रमाण है.
इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी. २०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे. इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे.
तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये. ३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया.
इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया.
पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था.
अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी
कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत
मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा
है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही,
तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता
है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे.
No comments:
Post a Comment