प्रख्यात संगीतकार और गायक बप्पी लाहिरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है. उन्हें ICU में भर्ती
कराया गया है. हालाँकि उनकी बेटी रीमा लाहिरी ने अपने शुभचिंतकों को बताया है कि
उनकी हालत ठीक है. उनका इलाज़ चल रहा है. बप्पी दा ६८ साल के हैं.
प्रमुख बंगाली गायक और गायिका की संतान बप्पी लाहिरी ने कभी डिस्को संगीत
का भारतीय संगीत में सम्मिश्रण कर, डिस्को को
बॉलीवुड में लोकप्रिय कर दिया था. फिल्म नन्हा शिकारी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले
बप्पी लाहिरी का १९७० और १९८० के दशक में संगीत हुआ करता था. उन्होंने हिंदी के
अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और
गुजराती फिल्मों में भी संगीत दिया. उन्होंने फिल्म ज़ख़्मी का एक गीत नथिंग इज
इम्पॉसिबल किशोर कुमार और मोहम्मद रफ़ी के साथ गया था.
उन्होंने २०१४ का लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकेट पर श्रीरामपुर लोकसभा सीट
से लड़ा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से वह
परस्त हो गए थे.
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.
No comments:
Post a Comment