Monday 14 November 2022

कुछ बॉलीवुड की १३ नवम्बर २०२२


भाई को घेरा जेलर और पोंनियिन ने ! - 
बेचारे भाईजान ! कभी ईद कभी दिवाली मनाना चाहते थे, बन गए भाई जान. भाई जान में विशेष गंध आई तो भाई और जान को अलग अलग कर दिया. किसी का भाई किसी की जान बन गए. सलमान खान को अपनी २०२२ में प्रदर्शित होने वाली फिल्म का टाइटल कुछ इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म को ईद साप्ताहांत तक टलवा दिया. अब वह २१ अप्रैल को किसी भाई और किसी जान से ईदी पा सकते थे. पर कदाचित दक्षिण की फिल्मों को इसका पता नहीं. २०२३ की ईद तो प्रभास ले उड़े ही हैं. अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी दो तमिल फिल्मों ने घेर लिया है. किसी का भाई किसी की जान २१ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही है. पर इससे पहले रजनीकांत की अखिल भारतीय फिल्म जेलर प्रदर्शित हो जायेगी. रजनीकांत की यह फिल्म सलमान खान की फिल्म के पहले हफ्ते को शायद तंग न करे. परन्तु, कभी सलमान खान की प्रेमिका रही, ऐश्वर्या राय बच्चन की २८ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म पीएस २ सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के दूसरे सप्ताह की जान जोखिम में डाल सकती है. देखिये क्या होता है ? 




दक्षिण की ७वी सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्म - आज जबकि, बॉलीवुड की हिंदी फ़िल्में दर्शकों के लिए तरस रही है. दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फ़िल्में हिंदी दर्शकों को जुटा पाने में सफल हो रही है. इस सफलता की सातवी कड़ी कन्नड़ कान्तारा का हिंदी डब संस्करण बन चुका है. कान्तार ने अपने तीसरे सप्ताह में ५१.६५ करोड़ का कारोबार कर दक्षिण की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली डब बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है. ग्रॉस करने में कान्तारा से आगे बाहुबली २, केजीएफ़ २, आरआरआर, २.०, बाहुबली और पुष्पा द राइज ही है. रुचिकर तथ्य यह है कि कान्तारा ने अपनी इस यात्रा में आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी, अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु, अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड और इसी सप्ताह कैटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत (२.०५ करोड़) को भी पछाड़ा. फिल्म ने चौथे शुक्रवार २.१० करोड़ का कारोबार किया. कान्तारा का तीसरा सप्ताह (१९.९५ करोड़), पहले सप्ताह (१५ करोड़) और दूसरे सप्ताह (१६.७० करोड़) से अधिक रहा.




महेश बाबू और रणबीर कपूर टकराव ! - तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबु की एसएसएमबी २८ के कामचलाऊ शीर्षक से बनाई जा रही २८वी फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है. पर यह फिल्म बॉलीवुड के बड़े सितारों से टकराने के लिए तैयार है. त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित यह अनाम फिल्म स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित की जा रही है. यह महेश बाबू और त्रिविक्रम की जोड़ी की तीसरी फिल्म होगी. यह दोनों खलेजा और अताडू फिल्में एक साथ कर चुके है. अभी तक, दक्षिण की फिल्मों का जो ट्रेंड रहा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि महेश बाबू की तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनाई जा रही फिल्म हिंदी मे भी प्रदर्शित की जाएगी. इस दशा में यह महेश बाबु की सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाने वाली पहली हिंदी में प्रदर्शित की जाने वाले फिल्म होगी. इस प्रकार से इस फिल्म का सीधा टकराव रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से होगा. यह टकराव दिलचस्प होगा. क्योंकि, एनिमल के निर्देशक दक्षिण के स्थापित निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी हैं. यह दोनों फ़िल्में गैंगस्टर ड्रामा फिल्में है. फिल्म में दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. जबकि महेश बाबू की नायिका पूजा हेगड़े है. इस प्रकार से स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत २०२३ में दक्षिण के सितारों के गैंगस्टरो का टकराव देश के सिनेमाघरों में होगा.




अब ईद मनाएंगे प्रभास - तेलुगु फिल्म उद्योग ने, बॉलीवुड के सिने इतिहास में नया पृष्ठ जोड़ दिया है. अभी तक, ईद साप्ताहांत में किसी खान अभिनेता, विशेष रूप से सलमान खान की फिल्में ही प्रदर्शित हुआ करती थी. पर २०२४ की ईद अत्यंत भिन्न होगी. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली प्रभास का राज होगा. उनकी, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को सावित्री गणेशन की भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाली तेलुगु फिल्म महानटी के निर्देशक नाग आश्विन के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के २०२४ में ईद के अवसर पर पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. प्रोजेक्ट के नाग आश्विन का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है. यह एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास की नायिका दीपिका पादुकोण होंगी. अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी की भूमिकाये भी विशेष होंगी. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ का बताया जा रहा है. इस प्रकार से जैसे ही प्रोजेक्ट के बड़े परदे पर आयेगी, बॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेताओं को तेलुगु फिल्मो और सितारों की गंभीर चुनौती मिल चुकी होगी.




ऐश्वर्या-रजनीकांत की लाल सलाम - रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशक के रूप में अपनी तीसरी फिल्म का निर्माण करने जा रही है. फिल्म ३ से २०१२ में अपने फिल्म निर्देशक जीवन का प्रारंभ करने वाली ऐश्वर्या ने अपनी पहली फिल्म में अपने पति धनुष और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को निर्देशित किया था. परन्तु इस तीसरी फिल्म लाल सलाम में वह विष्णु विशाल और विक्रांत की जोड़ी को निर्देशित करेंगी. इस फिल्म के पोस्टर पिछले दिनों जारी किये गए. इस फिल्म में रजनीकांत एक्सटेंडेड कैमिया करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाल सलाम क्रिकेट पर फिल्म है. पर फिल्म के पोस्टर में जलाते हेलमेट और पार्श्व जलती आग और शीषक से यह फिल्म नक्सल समस्या पर लगती है. रजनीकांत इस समय नेल्सन निर्देशित फिल्म पूरी कर रहे है. इस के पूरा होने पर वह ऐश्वर्या की फिल्म में काम करेंगे. लयका प्रोडक्शन की यह फिल्म ५ नवम्बर २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म में एआर रहमान का संगीत होगा.




हवा न हो, पठान की हवा! - हालाँकि, इस साल बचे हुए सप्ताहों में बॉलीवुड की तीन फ़िल्में दृश्यम २, भेड़िया और सर्कस प्रदर्शित होने वाली है. पर हवा शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की बांधी जा रही है. पिछले कुछ सप्ताहों से ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे शाहरुख़ खान बॉलीवुड की तकदीर बदल देंगे. उनकी फिल्म पठान दर्शकों को सिनेमाघरों तक जाने के लिए विवश कर देगी. हालाँकि, यह भी सत्य है कि शाहरुख़ खान को एक्शन कभी नहीं फला. उनकी विशुद्ध एक्शन फिल्म वन टू का फोर और एक्शन रोमांस अशोका, सुपरहिट मोहब्बतें और कभी ख़ुशी कभी गम के बीच औंधे मुंह गिरी थी. शाहरुख़ खान,रोमांस के बादशाह बेशक है, पर छोटे कद के इस एक्टर पर धुआंधार एक्शन नहीं फबता. वह अपने नाटे कद के साथ ऊंची एडी में रोमांस कर सकते है, पर ऊंचे कद के विलेन को लतिया नहीं सकते. जो भी हो, पठान २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष के अप्रैल मई में प्रदर्शित होने का लाभ पठान के लिए हो सकता है. क्या सिद्धार्थ आनंद के टशन और बाहों में बंधी तावीज की बदौलत पठान का बेटा स्क्रीन का पठान साबित हो पायेगा ? क्या इसके साथ ही बॉलीवुड का मौसम बदलेगा ? पठान का ट्रेलर अभी इसकी पुख्ता गवाही नहीं देता 

No comments: