Sunday 6 November 2022

कुछ बॉलीवुड की ६ नवम्बर २०२२


रोहित शेट्टी को वॉक ओवर ! - 
क्या रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह को सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, वॉक ओवर दे रहे है ? जिस प्रकार से फिल्मों के २०२२ से २०२३ में भेजे जाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है, उससे तो ऐसा ही लगता है. पहले, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ३० दिसम्बर २०२२ से ईद २०२३ के लिए भेज दी गई. इसके बाद, मेरी क्रिसमस को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की घोषणा के साथ ही, निर्देशक श्रीराम राघवन की कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर फिल्म को आगामी किसी तिथि को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी गई. अब रणवीर सिंह की हास्य फिल्म सर्कस के सामने प्रदर्शित होने जा रही, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म गनपत भी २०२३ के लिए टाल दी गई है. इससे स्पष्ट होता कि बॉलीवुड के यह सितारे रोहित शेट्टी की फिल्म को वॉक ओवर दे रहे है. क्या यह हिट मशीन रोहित शेट्टी की आगामी किसी फिल्म में अभिनय करने का संकेत है ? क्योंकि, रोहित शेट्टी की किसी फिल्म में सलमान खान के काम करने के समाचार उड़ चुके है. कैटरीना कैफ को रोहित शेट्टी ने ही सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट फिल्म की नायिका बनाया था. कुछ समय पहले, रोहित शेट्टी के साथ टाइगर श्रॉफ की महँगी एक्शन फिल्म को टाल दिए जाने का समाचार चर्चा में था. शायद किसी समय इस फिल्म को रोहित शेट्टी फ्लोर पर ले कर जाएँ ! कुछ भी हो, अब रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की फिल्म सर्कस को तीन सप्ताह खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया है.




कंधार अपहरण पर अनुभव सिन्हा - तुम बिन से हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले अनुभव सिन्हा ने दस जैसी ठीकठाक फिल्म देने के बाद, शाहरुख़ खान के लिए बड़े बजट की फंतासी फिल्म रा.वन बना कर लाल मिर्च यानि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हाथ जला दिया. इसके बाद, वह फ्लॉप फिल्में देते चले गए. हालाँकि, उन्होंने मुल्क और थप्पड़ को भी हिट बताने का असफल प्रयास किया. लेकिन, अनेक का निर्माण कर वह सुपर फ्लॉप निर्देशक साबित हो गए, जिसने हिट से कई गुना अधिक फ्लॉप फिल्में दी है. अब ऐसे फ्लॉप निर्देशक को नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म से जोड़ा है. अनुभव सिन्हा, नेटफ्लिक्स के लिए १९९९ में हुए कंधार विमान अपहरण कांड पर श्रृंखला  बनाने जा रहे है. दो साल पुराना यह प्रोजेक्ट साकेत चौधरी और कबीर खान के मना करने के बाद, अनुभव सिन्हा को मिला है. इस सीरीज के निर्माता संजय रौत्रे है. सीरीज को त्रिशांत श्रीवास्तव ने लिखा है. अभी इस सीरीज के लिए कलाकारों का चुनाव नहीं हुआ है. इसकी शूटिंग जनवरी २०२३ से प्रारंभ हो सकती है.




रितेश देशमुख- जेनेलिया बने मम्मी ! - २००३ में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसौज़ा देशमुख शैली की कॉमेडी फिल्म है मिस्टर मम्मी. अगर दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से इस फिल्म में कॉमेडी समझ में ये तो उन्हें रितेश देशमुख की कसम फिल्म अवश्य देखिएगा. फिल्म का निर्देशन मुज़फ्फर अली और सुहासनी अली के बेटे शाद अली ने किया है. कभी शाद अली ने, साथिया और बंटी और बबली जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. पर झूम बराबर झूम बनाने के बाद उनका पतन होता चला गया. बाद में उन्होंने किल दिल, ओके जानू और सूरमा जैसी फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन भी किया. मिस्टर मम्मी ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




गणतंत्र दिवस पर फाइटर - हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म फाइटर के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी गई है. यह फिल्म, हृथिक रोशन के लिए सदा भाग्यशाली सप्ताह अर्थात गणतंत्र दिवस साप्ताहांत २५ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होगी. पहले यह फिल्म गाँधी जयंती २०२३ को प्रदर्शित की जानी थी. इससे इसका टकराव प्रभास की गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म सालार से हो रहा था,जो २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित हो रही है. वायकॉम १८ स्टूडियोज निर्मिती फिल्म फाइटर सिद्धार्थ आनंद की लगातार दूसरे साल गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है. सिद्धार्थ की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान गणतंत्र दिवस २०२३ को २५ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. फाइटर, सिद्धार्थ आनंद के साथ हृथिक रोशन का दूसरा सहकार है. इन दोनों की जोडी की पहली फिल्म वॉर बड़ी हिट साबित हुई थी. फाइटर. सिद्धार्थ आनंद के साथ दीपिका पादुकोण की भी दूसरी फिल्म होगी जो गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी. क्योंकि, पठान में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण भी एक्शन मुद्रा में हैं. फाइटर को भारत की पहली हवाई एक्शन वाली फिल्म बताया जा रहा है. इसके लिए विदेशी एक्शन कोरियोग्राफर जोड़े जायेंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर भी विशिष्ट भूमिका में होंगे.




अजय नीरज जिमी तिकड़ी ! - बॉलीवुड में एक दिलचस्प तिकड़ी बनने जा रही है. पहली बार, निर्देशक नीरज गुप्ता और अभिनेता अजय देवगन एक अनाम फिल्म साथ करेंगे. इस फिल्म की घोषणा स्वयं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर की थी. अब पता चला है कि नीरज पाण्डेय ने मोहब्बतें और माचिस के जिमी शेरगिल को भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका करने के लिए सम्मलित कर लिया है. इस प्रकार से नीरज, अजय और जिमी तिकड़ी पहली बार परदे पर सजने जा रही है. कहा जा रहा है कि अ वेडनेसडे, स्पेशल २६, बेबी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और ऐयारी के निर्देशक की यह फिल्म बहुत पहले घोषित फिल्म चाणक्य ही है. पर यह चाणक्य प्राचीन भारतीय इतिहास का चाणक्य नहीं, बल्कि आज की राजनीति का चाणक्य होगा. पर फिल्म का कथानक अभी साफ़ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के साथ कई दूसरे कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा. फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर में प्रारंभ होगी तथा इसे दो महीनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद, २०२३ में प्रदर्शित किये जाने के लिए इसका पोस्ट प्रोडक्शन किया जाएगा.




बड़े परदे पर डीसी के सुपर हीरो - हेनरी केविल ने सबसे पहले फिल्म मैन ऑफ़ स्टील (२०१३) में क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन की भूमिका की थी. इसके बाद, उन्होंने बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस, जस्टिस लीग में सुपरमैन की भूमिका की. पिछले दिनों प्रदर्शित फिल्म ब्लैक आदम में भी उनकी सुपरमैन की छोटी भूमिका थी. वह मैन ऑफ़ स्टील एक अनाम सीक्वल में भी सुपरमैन बन कर आ रहे है. एकल वंडर वुमन फिल्म में डायना प्रिंस/वंडर वुमन की भूमिका करने से पहले, इसरायली फिल्म अभिनेत्री गाल गडोट ने २०१६ में फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस में वंडर वुमन चरित्र को पहली बार परदे पर किया था. २०१७ में वंडर वुमन प्रदर्शित हुई. उसी साल जस्टिस लीग में भी डायना प्रिंस वंडर वुमन बनी थी. २०२० में वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ भी बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. अब वंडर वुमन के ज़चरी लेवी की शज़म भूमिका वाली फिल्म शज़म २ में भी २३ फरवरी २०२३ को दिखाई देने की आशा है. अभिनेता बेन अफलेक की बैटमैन भूमिका वाली पहली फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस थी. इसके बाद, बेन अफलेक सुसाइड स्क्वाड, जस्टिस लीग और जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग में भी बैटमैन की भूमिका कर रहे थे. अब वह २०२३ में प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्मों द फ़्लैश और अक्वामन एंड द लॉस्ट किंगडम में भी बैटमैन का सूट पहने दिखाई देंगे. द फ़्लैश में बेन के अतिरिक्त माइकल कीटन भी बैटमैन की भूमिका में होंगे. वह १९८९ और १९९२ की बैटमैन फिल्मों के बैटमैन थे. इस फिल्म में अक्वामैन और युवा सुपरमैन की उपस्थिति भी विशेष होगी.


No comments:

Post a Comment