आगामी वर्ष २०२३ की मकर संक्रांति को प्रदर्शित होने जा रही, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म आदिपुरुष अब १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित नहीं होगी. यह फिल्म किस तिथि को प्रदर्शित की जायेगी, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है. पर निर्माता आदिपुरुष को गर्मियों में प्रदर्शित करना चाहते है. फिल्म कब प्रदर्शित हो, यह निर्माताओं का निर्णय होना चाहिए. पर प्रश्न यह है कि प्रभास के साथ तथा तानाजी द अनसंग वारियर जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक ओम राउत की राम पर धार्मिक फिल्म को राम के नाम पर भी भरोसा क्यों नहीं लगा? क्या इस लिए कि संक्रांति के सप्ताह में दो तमिल और दो तेलुगु फ़िल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं, जो न केवल तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित की जा रही प्रभास की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित करेंगी. बल्कि हिंदी में डब किये जाने के कारण हिंदी पेटी के व्यवसाय को भी प्रभावित करेंगी? कदाचित यह कारण हो सकते हैं. पर सबसे बड़ा कारण फिल्म के टीज़र के जारी होने के बाद, आदिपुरुष को मिली नकारात्मक प्रतिक्रिया है. दर्शकों को इस फिल्म के विशेष प्रभाव कही से भी एक धार्मिक फिल्म के अनुरूप नहीं लगे. फिल्म के कलाकारों के वस्त्र और भावभंगिमाएँ दर्शकों को अखरी. राम पर फिल्म हिन्दू दर्शकों को आकर्षित का सकती थी. परन्तु, इतनी नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, फिल्म पर विपरीत प्रभाव पड़ना ही था. हालाँकि, फिल्म के निर्माताओं ने अपने पेड पत्रकारों के माध्यम से बड़े परदे पर आदिपुरुष के प्रभाव की भरपूर प्रशंसा करवाई. पर कलाकारों के मेकअप गेटअप और कुरूप पर कुछ नहीं कहलवा सके. कदाचित इसीलिए फिल्म को टाला गया. समाचार तो यहाँ तक है कि फिल्म के वीएफएक्स पर फिर से काम किया जा रहा है. पर अशुभ तो घट ही गया है.
No comments:
Post a Comment